थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे: Thana Prabhari ko Application in Hindi

आवेदन पत्र लिखना एक कला है, जिससे सभी रूबरू है. लेकिन कई बार एकाएक आवेदन पत्र लिखना होता है, तो कुछ समझ नही आता है कि एप्लीकेशन कैसे लिखे. इसलिए, आज का पोस्ट थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखने के सम्बन्ध में है. यदि आपका कोई सामान चोरी हुआ है, किसी से झगड़ा, मारपीट, लुट-डकैती, धोखाधड़ी, जमीन विवाद, जमीन पर जबरन कब्जा आदि से सम्बंधित कोई शिकायत है, तो थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखकर शिकायत कर सकते है.

ध्यान दे, थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. जैसे अभिवादन सूचक शब्द (महोदय, आदरणीय, श्रीमान) शिकायत, आदि. यदि इन जैसे शब्दों का चयन एक अच्छे फॉर्मेट के साथ आवेदन में करते है, तो एप्लीकेशन सुन्दर होने के साथ थाना प्रभारी को पसंद भी आता है, जिसपर वो एक्शन लेने के लिए बाध्य होते है. आज के पोस्ट में थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखने साथ कुछ फॉर्मेट भी उपलब्ध है, जो थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखने में आपका मदद करेगा.

थाना प्रभारी को एप्लीकेशन फॉर्मेट

फॉर्मेट में दी गए शब्दों का उपयोग अपने आवेदन में भी कर सकते है. क्योंकि, ज्यादातर सरकारी ऑफिस में इसी प्रकार से आवेदन पत्र लिखा जाता है.

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महाशय,
थाना का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: सामान चोरी के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र

दिनांक: ……../……../……..

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………., ग्राम ……………. का निवासी हूँ. कल सुबह मैं बड़हरिया से आ रहा है, रास्ते में कुछ अज्ञात लोगो ने में घेर लिया और मेरा पास मौजूद 10 हजार रूपये, मोबाइल जो 20 हजार रूपये का था, मोबाइल no 909476XXX, घड़ी को छीन लिया. साथ ही मुझे मारा भी, मैं काफी डर गया और वे सामान लेकर भाग खड़े हुए. मेरा कुछ सामान लगभग 40 हजार रूपये का था. इस पत्र के माध्यम से अपना शिकायत करना चाहता हूँ.

इसलिए, श्रीमान से विनती पूर्वक आग्रह है कि मेरे स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मेरे सामान एवं मोबाइल को खोजने की कृपा करे तथा मिल जाने पर मुझे वापस करने की मेहरबानी करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: ……………..
एड्रेस: ………………
हस्ताक्षर: ……………..

Note: यदि आपके पास मोबाइल नंबर, पैसा के कैश निकाशी आदि की कोई साबुत है, तो उसका फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए, उसके बाद एप्लीकेशन को जमा करे.

जमीनी विवाद हेतु थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

श्री थाना प्रभारी महोदय,
जामो थाना, सिवान, बिहार

विषय: जमीनी विवाद हेतु शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि गोपाल वर्मा, सुपुत्र श्री मोहन लाल वर्मा, आपके थाना क्षेत्र का निवासी हूँ. मेरे और मेरे चचेरे भाई राजेश वर्मा, सुपुत्र श्री सोहन लाल वर्मा के बिच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. और यह मामला कोर्ट भी दर्ज है फिर भी मेरे चचेरे भाई उस जमीन पर मकान के नीव खड़ा करने जा रहे है. मेरे माना करने पर वे मारपीट पर आ गए है. मैं गाँव के मुखिया से इसके सम्बन्ध में शिकायत किया था. लेकिन वे पांचो के बातों को मानने को तैयार नही है और मैं किसी प्रकार का कोई झगड़ा नही चाहता हूँ.

अतः श्रीमान आपसे विनती है की उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए, अपने स्तर संज्ञान लेने की कोशिश करे, और दोनों भाइयो के बिच उचित मार्गदर्शन प्रदान करने की कृपा करे, ताकि कोई बड़ा विवाद न हो. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: गोपाल वर्मा
एड्रेस: खोड़ीपाकर, थाना -जामो बाज़ार, सिवान
मोबाइल नंबर: 956787XXXX
हस्ताक्षर: गोपाल वर्मा

थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे – Thana Prabhari ko Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
बड़हरिया थाना, सिवान, बिहार

विषय: मोटर साइकिल चोरी होने के सन्दर्भ में आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

मेरा नाम सुमित कुमार, पिता श्री कान नागेन्द्र सिंह, ग्राम बड़हरिया का निवासी हूँ. कल मेरे द्वार लगे मोटर साइकिल लगभग 5 शाम को किसी ने चोरी कर ली, जिसका नंबर BR 29AXXXX है. मैंने अपने सभी दोस्तों, पड़ोसीयो आदि से मोटर साइकिल के बारे में पता की. लेकिन किसी को चोरी करने वाले के बारे जानकारी नही है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि चोरी हुआ मोटर साइकिल खोजने के लिए जल्द जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुमित कुमार
ग्राम: बड़हरिया
मोबाइल नंबर: 986756XXXX
हस्ताक्षर: सुमित कुमार

लड़ाई-झगड़ा सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
सिवान थाना, बिहार

विषय: लड़ाई-झगड़ा सम्बन्ध में FIR करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं संतोष प्रजापति, पिता श्री राजाराम प्रजापति, पुरे परिवार सहित, रामपुर में रहता हूँ. मेरे पड़ोसी श्री गजेन्द्र प्रजापति के पुत्र राकेश प्रजापति शराब पीकर दिनांक ……/……/…… के शाम करीब 5 से 6 बजे के आसपास मेरे साथ मारपीट की. इस दौरान मेरे शर पर चोट लगने के कारन फट गया है. अभी मैं होस्पिटल में भारती हूँ, और डॉक्टर मुझे दो दिन और भर्ती रहने के लिए बोल रहे है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि राकेश प्रजापति के खिलाफ FIR दर्ज कर कठोर कार्यवाई करे, ताकि वो ऐसी हरकतों से बचे. इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: संतोष प्रजापति
ग्राम: रामपुर, सिवान, बिहार
मोबाइल नंबर: 967567XXXX

शरांश:

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखने के बाद अपने शिकायत का प्रमाण है, तो उसका फोटो कॉपी अवश्य लगाए. इससे आपका पक्ष और मजबूत होता है, तथा कार्यवाई भी जल्द होती है. थाना में कार्यवाही आपके द्वारा दिए गए साबुत के आधार पर होता है. इसलिए, जितना हो सके उतना डाक्यूमेंट्स प्रदान करे. उम्मीद है कि आपको थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखे का पोस्ट पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो हमसे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Posts:

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
Short Attendance Application Format
नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखे
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश
Bank Application Format Hindi
अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन

Leave a Comment