बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैंक में जन्मतिथि सामान्य रूप से गलत नही होता है. लेकिन कई बार अकाउंट खुलवाते समय अधिकारी से डेट ऑफ़ बर्थ गलत दर्ज हो जाती है. या हमारे डाक्यूमेंट्स पर गलत जन्मतिथि होने के कारण भी बैंक अकाउंट में गलती हो जाती है. बैंक इसे ठीक करने का कई विकल्प प्रदान करता है. जैसे यदि आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो उसमे लॉग इन कर जन्मतिथि का सुधार कर सकते है.

इसके अलावे, अपने बैंक में जाकर, आवेदन फॉर्म कर जामा कर सकते है, इससे भी जन्मतिथि बदला जा सकता है. लेकिन सभी बैंकों में DOB बदलने का फॉर्म नही होता है, इसलिए, आवेदन पत्र लिखना होता है. यदि आप बैंक जाकर अपना जन्मतिथि बदलना चाहते है, तो इस पोस्ट में बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध है, जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा, साथ ही इसके के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए का भी जानकारी प्रदान करेगा.

बैंक में जन्मतिथि चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट

यदि आपका जन्मतिथि बैंक में गलत है, तो इस फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिखाकर सही करा सकते है. जो इस प्रकार है:

दिनांक: ……/……../…………..

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस

विषय: बैंक में जन्मतिथि बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……(नाम लिखे)…… आपके बैंक में एक खाताधारी, जिसका अकाउंट नंबर ………(खाता नंबर)………… है. एक वर्ष पूर्व मैं खाता खुलवाया था, उस समय बैंक अकाउंट में गलती से मेरा जन्मतिथि गलत दर्ज हो गया था, जिसके लिए मैंने अधिकारी से बात भी किया था. लेकिन अभी तक मेरा जन्मतिथि सही नही किया गया है. मेरे डाक्यूमेंट्स के अनुसार मेरा DOB ……/……/……. है, जबकि बैंक अकाउंट में ……/……/…… दर्ज है.

अतः श्रीमान आपसे विनतीपूर्वक निवेदन है कि अपने स्तर पर मेरे बैंक अकाउंट में जन्मतिथि जल्द से जल्द बदलने की कृपा करे, ताकि मैं पासबुक का उपयोग एक डाक्यूमेंट्स के रूप में भी कर सकू. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………..
अकाउंट नंबर: ………………..
मोबाइल नंबर:. ………………..
हस्ताक्षर: ………………


बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे

तिथि: …../…./………..

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय
SBI बैंक, माधोपुर, गोपालगंज

विषय: बैंक में जन्मतिथि चेंज एप्लीकेशन

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं शिवांगी कुमारी, शाखा माधोपुर की निवासीखाताधारी हूँ, जिसका अकाउंट नंबर XXXXXXXX2563 है. आज जब मैं अपनी पासबुक देखी तो मेरी जन्मतिथि गलत दिखी. जब मैं इसकी जाँच की तो पता चला कि वास्तव में मेरी DOB बैंक में गलत है. इसलिए, इस एप्लीकेशन के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहती हूँ कि मेरी डाक्यूमेंट्स के आधार पर जन्मतिथि को सही किया जाए, ताकि भविष्य में किसी समस्या का न करना पड़े.

अतः श्रीमान से मेरी निवेदन है कि मेरी सही जन्मतिथि 20/04/2002 को जल्द से जल्द बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: शिवांगी कुमारी
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX2563
मोबाइल: 956542XXXX
हस्ताक्षर: शिवांगी कुमारी


जन्मतिथि बदलने के लिए बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखे

दिनांक: …../……/…………….

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय
BOI बैंक, बड़हरिया, सिवान

महोदय,

मेरा नाम सुभाष कुमार है, और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ, जिसका अकाउंट नंबर 245631XXXXX है. मेरे खाते में दर्ज जन्मतिथि 06/02/2004 है, जो मेरे अन्य डाक्यूमेंट्स से अलग है. मेरे कॉलेज में पासबुक सबमिट करने का निर्देश मिला है, जब मैंने जमा किया तो, गलत जन्मतिथि के कारण उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे खाते में मेरे आधार कार्ड के अनुसार जन्मतिथि को सही किया जाए.

अतः श्रीमान से विनती है कि 5 तारीख से पहले मेरे अकाउंट की जन्मतिथि को बदलना जाए, ताकि मैं इसका उपयोग कर सकूँ. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुभाष कुमार
अकाउंट नंबर: 245631XXXXX
मोबाइल: 903624XXXX
हस्ताक्षर: सुभाष कुमार


बैंक में जन्म तिथि बदलने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम आदि लिखे
  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जन्म प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट

निष्कर्ष

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय सभी जानकारी संक्षेप में लिखे, तथा आवेदन पत्र के साथ आपके जन्मतिथि को वेरीफाई करने वाला डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट, आदि अवश्य लगाए. ताकि उसे वेरीफाई कर जल्द से जल्द बैंक में जन्मतिथि को सही किया जा सके. उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा, यदि कोई प्रश्न अभी शेष है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट्स:

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन
पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन लिखे
SBI अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन
क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे
कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment