जब एक जगह से दुसरे स्थान पर रहने जाते है, तो बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने की आवश्यकता होती है. यदि ऐसा नही करते है, तो किसी भी काम के लिए वापस उसी ब्रांच में जाना होगा, जहाँ से आपने अकाउंट ओपन करवाया था. इस प्रकार के समस्या से बचने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करती है. BOB बैंक, अकाउंट ट्रान्सफर करने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से देती है.
यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग नही करते है, तो BOB अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखकर ब्रांच बदल सकते है. इसके लिए आपको पहले शाखा में जाना होगा, उसके बाद एक आवेदन पत्र लिखकर, सभी डाक्यूमेंट्स को अटैच कर अधिकारी के पास जमा करना होगा. ऐसे आपका BOB अकाउंट ट्रान्सफर महज कुछ ही घंटो में हो जाएगा. यदि आपको BOB अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने में प्रॉब्लम हो रहा है, तो निचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखे.
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन फॉर्मेट
BOB खाता ट्रान्सफर करने के लिए निम्न प्रकार एप्लीकेशन लिख सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
BOB बैंक एवं एड्रेस लिखे
विषय: बॉब अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन
महोदय,है
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………, आपके शाखा का एक खाताधारी हूँ, तथा मेरा अकाउंट नंबर ……………. है. मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि हमारा निवास स्थान …………….. से ………………… हो गया है. इसलिए, मैं अपने BOB अकाउंट को शाखा ………………… से ………………. में ट्रान्सफर कराना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे स्थिति को देखते हुए अपने स्तर पर मेरे बैंक अकाउंट को ट्रान्सफर करने कि कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………….
अकाउंट नंबर: ………………..
मोबाइल नंबर:. ………………..
हस्ताक्षर: ………………
BOB खाता ट्रान्सफर एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबधक महोदय
BOB बैंक बड़हरिया, सिवान
विषय: BOB खाता ट्रान्सफर करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं नितेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा खाता का नंबर XXXXXXXX5235 है और शाखा मेरे घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है, जिससे मुझे अपने ब्रांच जाने पर बहुत से परेशानियो का सामना करना पड़ता है, साथ ही ट्रेवलिंग का प्रॉब्लम होता है. इसलिए, मैं अपना खाता रामपुर स्थित शाखा में कराना चाहता हूँ.
अतः आपसे नम्र अनुरोध है कि मेरे नजदीकी शाखा में खाता ट्रांसफर करने की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: नितेश कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX5235
IFSC Code: XXXXX1234
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX12
BOB Account Transfer Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक (शाखा का नाम)
विषय: BOB बैंक खाता ट्रान्सफर कराने हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं सुनील कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा रामपुर में मेरा एक खाता है. जिसका अकाउंट नंबर xxxxxxxxxxxxx1234 है. अभी मेरा स्थान्तरण सिवान में हो गया है. जिसके कारण मैं अपने अकाउंट से लेनदेन करने में असमर्थ हूँ. मैं अपना बैंक खाता बड़हरिया में ट्रांसफर कराना चाहता हूं.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाता को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवाने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: सुनील कुमार
अकाउंट नंबर: xxxxxxxxxxxxx1234
IFSC Code: XXXXX1964
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX53
शरांश:
BOB अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने के बाद अपना एड्रेस वेरीफाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण आदि आवेदन पत्र के साथ लगाए और जमा करे. कुछ समय बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपका अकाउंट ट्रान्सफर कर दिया जाएगा. इसके बाद ट्रान्सफर किए गए शाखा में जाए और KYC हेतु सभी डाक्यूमेंट्स जमा करे. इस प्रकार बॉब अकाउंट ट्रान्सफर करा सकते है.
Related Posts: