मौजूदा समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड होना आवश्यक है, यदि वे ऑनलाइन और काशलेस लेन-देन करना चाहते है. लेकिन कई बार न चाहते हुए भी एटीएम ब्लॉक हो जाता है, जिसका अलग-अलग हो सकता है. जैसे बार-बार गलत पासवर्ड डालना, टेक्निकल इशू होना आदि. इसके अलावे, यदि आप एटीएम का उपयोग नही कर रहे है, तो भी ब्लॉक हो जाता है. ऐसे स्थिति में अपने एटीएम को अनब्लॉक करने के लिए बैंक में एक आवेदन पत्र देना होता है, जिसमे अनब्लॉक करने का कारण लिखा जाता है.
यह पोस्ट में आपको एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा. इस पोस्ट में विभिन्न प्रकार के कारण के साथ एटीएम अनब्लॉक करने का एप्लीकेशन मिलेगा, साथ कुछ फॉर्मेट भी दिया जाएगा, जिसके मदद आप अपने एटीएम को अनब्लॉक करने के लिए बेहद आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है.
एटीएम अनब्लॉक एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान बैंक मेनेजर/प्रबंधक
(बैंक का नाम एवं एड्रेस)
विषय: एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ….(अपना नाम लिखे)…. आपके बैंक का एक पुराना खाताधारक हूँ. मेरा बैंक अकाउंट नंबर …(XXXXXXXX251)…. और एटीएम नंबर ….(XXXX XXXX XXXX X546)…. है. मेरा एटीएम किसी कारण से ब्लॉक हो गया है, जिसके बारे में मुझे जानकारी नही है. और मुझे अपने एटीएम से पैसा निकालने में बहुत परेशानी हो रही है. मैंने कस्टमर केयर के पास कॉल करके एटीएम अनब्लॉक करने के बारे में बात किया था. लेकिन वो बोल रहे है, कि आपको अपने बैंक में जाना होगा. मुझे एटीएम की बहुत जरुरत है, इसलिए मैं इसे अनब्लॉक कराना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे एटीएम को अनब्लॉक करने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: …………………..
आधार नंबर: ……………..
हस्ताक्षर: ……………..
Note: यदि आवेदन पत्र के साथ अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि माँगा जाए, तो उसका फोटोकॉपी एप्लीकेशन के साथ लगाकर जामा अवश्य करे.
ब्रांच मैनेजर को एटीएम अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर
बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान
विषय: ब्लॉक एटीएम को अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदन है कि मैं रंजित जोशी आपके बैंक का एक उपभोक्ता हूँ. मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है. एटीएम ब्लॉक हो जाने के कारण मुझे ऑनलाइन पैसा लेन-देन करने में परेशानी हो रही है. क्योंकि, UPI से लिंक करने पर एटीएम एक्टिव मांग रहा है. इसलिए, मैं अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द अनब्लॉक करने की कृपा अपने अनुशरण में करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: रंजित जोशी
आधार नंबर: XXXX XXXX X546
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX263
एटीएम नंबर: XXXX XXXX XXXX XX35
हस्ताक्षर: रंजित जोशी
ATM कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पटना
विषय: एटीएम अनब्लॉक करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुकेश प्रजापति आपके बैंक में एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर ************5642 है. मेरा एटीएम कार्ड कही खो गया था, इसलिए, मैंने एटीएम को ब्लॉक करवा दिया था, ताकि मेरे अकाउंट से एटीएम के माध्यम से पैसे न नाकाले जाए. लेकिन अब मेरा एटीएम मिल चूका है और मैं उसे अनब्लॉक यानि एक्टिव कराना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द शुरू करे ताकि मैं इसका उपयोग कर सकू. आपकी इस मेहरबानी के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: मुकेश प्रजापति
एटीएम नंबर: XXXX XXXX XXXX XX35
हस्ताक्षर: मुकेश प्रजापति
डेबिट कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
एक्सिस बैंक, बड़हरिया
विषय: डेबिट कार्ड अनब्लॉक करने हेतु एप्लीकेशन
सविनय निवेदन है कि मैं सुजीत सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. पिछले महीने मेरे मोबाइल पर एक मेसेज आया था की आप अपना एटीएम OTP दीजिए. मुझे लगा की कोई मेरे एटीएम का उपयोग गलत करने वाला है. इसलिए, मैंने अपने एटीएम को ब्लॉक करा दिया था. अब ऐसी कोई घटना नही हुई है, इसलिए, मैं चाहता हूँ की मेरा एटीएम कार्ड फिर से चालू हो जाए.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे एटीएम को जल्द से जल्द अनब्लॉक करने की कृपा करे, ताकि अपने एटीएम का उपयोग मैं कर सकूँ. इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: सूचित सिंह
एटीएम नंबर: XXXX XXXX XXXX 6525
हस्ताक्षर: सुजीत सिंह
एटीएम अनब्लॉक हेतु एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दे
- एप्लीकेशन लिखते समय आवेदन पत्र में अपने सभी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, एड्रेस आदि अवश्य दे.
- बैंक डिटेल्स एवं एटीएम कार्ड की जानकारी आवेदन पत्र में डाले.
- एटीएम अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट सही तरीका से करे.
- अपना एटीएम किस कारण अनब्लॉक कराना चाहता है, तो उसका उद्देश्य अवश्य लिखे.
- आवेदन पत्र पूरा होने के बाद अपना सिग्नेचर आवश्यक करे.
- अंत में मांगे जाने वाला सभी डाक्यूमेंट्स एप्लीकेशन के साथ लगाए.
सम्बंधित पोस्ट:
एटीएम अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के विभिन्न तरीका इस पोस्ट में दिया गया है, जिसे आप देख कर अपने लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. यदि एप्लीकेशन से जुड़े कोई प्रश्न है, तो कमेंट में अवश्य पूछे.