बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन: Account Unfreeze Application in Hindi

यदि आपने अपने बैंक अकाउंट को फ्रीज करवाया है या बैंक खुद आपके अकाउंट को फ्रिज किया है, तो आप उसे अनफ्रीज करा सकते है. बैंक आपके अकाउंट को फ्रीज तभी करता है, जब अकाउंट से कुछ इलीगल एक्टिविटी होती है. हालाँकि बैंक अकाउंट अनफ्रीज करने का भी माध्यम प्रदान करता है. इसके लिए आपको खाता अनफ्रीज करने हेतु एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसे शाखा में जामा करना पड़ता है. उसके बाद आपके बैंक की एक्टिविटी देखकर उसे अनफ्रीज किया जाता है.

यह एक आसान प्रक्रिया है, जिसे कोई भी फॉलो कर सकता है. यदि आपको बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में दिक्कत होती है, तो अब परेशान होने कि जरुरत नही है. क्योंकि, इस पोस्ट में अकाउंट अनफ्रीज एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदाहरण भी उपलब्ध है, जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. आइए एप्लीकेशन लिखने का तरीका जानते है:

अकाउंट अनफ्रीज एप्लीकेशन फॉर्मेट

यदि आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है, तो निम्न प्रकार आवेदन पत्र लिख कर उसे अनफ्रीज करा सकते है.

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक अकाउंट अनफ्रीज करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………… आपके बैंक शाखा ………………. का खाताधारी हूँ. महोदय मेरा बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है, जिसके बारे में मुझे जानकारी नही है. आज जब मैं अपने खाते से पैसा निकालने गया है, तो मुझे बैंक अकाउंट फ्रीज होने का मेसेज मिला. ऐसा क्यों होता है, इसकी जानकारी नही है, शायद यह बैंक द्वारा किया गया है. इसलिए मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट पहले जैसा किया जाए ताकि मैं अकाउंट से लेनदेन कर सकूँ.

अतः महोदय निवेदन है कि मेरे अकाउंट को अनफ्रीज करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………….
अकाउंट नंबर: ………………..
IRFC Code: ………………..
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: ………………..

Note: यदि खाता अनफ्रीज करने के लिए बैंक द्वारा किसी प्रकार का कोई डाक्यूमेंट्स माँगा जा रहा है, तो एप्लीकेशन के साथ उसका फोटो कॉपी लगा कर जमा करे.

खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: खाता अनफ्रीज करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अनुज कुमार, शाखा बड़हरिया का खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXX2543 है, जिसे मैंने फ्रीज कराया था. क्योंकि मुझे शक था कि मेरे अकाउंट से कुछ लेनदेन हो रहा है, जिसके बारे में मुझे जानकारी नही था. अब सभी समस्या दूर हो गई है, इसलिए, मैं चाहता हूँ कि आप मेरे अकाउंट को अनफ्रीज करे ताकि मैं लेनदेन कर सकू. अभी मैं किसी भी प्रकार कोई लेनदेन करने में असमर्थ हूँ.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे खाते को अनफ्रीज करने की कृपा करें ताकि मैं पहले के जैसा अपने खाता का उपयोग कर सकूँ. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: अनुज कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX906
हस्ताक्षर: अनुज कुमार

खाता अनफ्रीज करने के लिए पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
BOI बैंक महदेवा रोड, सिवान

विषय: अकाउंट अनफ्रीज करने हेतु पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. मेरे बैंक अकाउंट XXXXXXXX54256 से एक गलत चेक इशू हो गया था, जिसे रोकने के लिए मुझे अपना खाता फ्रीज करना पड़ा था. अब वो चेक इशू वाला समस्या दूर हो गया है, इसलिए मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट को अनफ्रीज किया जाए, ताकि मैं लेनदेन कर सकू. इसके लिए मैं आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक आदि लगाया है, जिसे आप वेरीफाई भी कर सकते है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द खाता को अनफ्रीज करने की कृपा प्रदान करे. आपकी इस मेहरबानी के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुनील कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX54256
मोबाइल नंबर: XXXXXXX805
हस्ताक्षर: सुनील कुमार

शरांश: बैंक अकाउंट अनफ्रीज करना बहुत जरुरी है क्योंकि खाता फ्रीज होने पर आप बैंक से किसी भी प्रकार के कोई लेनदेन नही कर सकते है. अतः अनफ्रीज कराने के लिए एप्लीकेशन लिखे और जमा करे, कुछ समय बाद आपका अकाउंट दुबारा से चालू हो जाएगा. उम्मीद है आपको अकाउंट अनफ्रीज एप्लीकेशन से सम्बंधित कोई समस्या नही होगी. यदि कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट में अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
BOB अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन
न्यू पासबुक के लिए एप्लीकेशन
गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करे
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन
पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन
एटीएम Expire एप्लीकेशन

Leave a Comment