बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन: BOB Account Statement Application

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BOB बैंक स्टेटमेंट एक डॉक्यूमेंट है जो बैंक से हो रही लेनदेन की जानकारी प्रदान करता है. BOB स्टेटमेंट अपने बैंक से जुड़े जानकारी प्राप्त करने के लिए निकालते है. इसके अलावे, सरकारी कार्यो, लोन लेने या किसी अन्य फाइनेंसियल एक्टिविटी के लिए स्टेटमेंट का उपयोग करते है. यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो नजदीकी शाखा में एप्लीकेशन लिख कर प्राप्त कर सकते है.

यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते है, तो इसके मदद से स्टेटमेंट पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है. यदि आप शाखा से आवेदन पत्र लिखकर स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन एवं उदाहरण उपलब्ध है, जो आपको एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा, साथ ही अन्य जानकारी भी प्रदान करेगा.

BOB स्टेटमेंट फॉर्मेट इन हिंदी

बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट निकालने के लिए निम्न फॉर्मेट का उपयोग कर एप्लीकेशन लिख सकते है.

सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक शाखा का नाम एवं एड्रेस

दिनांक: ……./……../……………….

विषय: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट निकालने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर ……………….. है. मैं आपको सुचिता करना चाहता हूँ कि महोदय मुझे लोन के लिए अप्लाई करना है, जिसके लिए पिछले 6 महिना के अकाउंट स्टेटमेंट की जरुरत है. और मुझे अलगे सोमबार तक का समय मिला है, इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट स्टेटमेंट का प्रिंट मुझे दिया जाए ताकि लोन के लिए अप्लाई कर सकूँ. हालाँकि, मैं नेट बैंकिंग के माध्यम से स्टेटमेंट निकालने का प्रयास किया था लेकिन हो नही पाया.

अतः श्रीमान से विनती है कि मुझे मिले हुए समय के अनुसार पिछले 6 महिना का स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………….
खाता नंबर: …………………….
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: …………………….

Note: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के बाद बैंक द्वारा किसी प्रकार का कोई डाक्यूमेंट्स माँगा जाता है, तो उसका फोटो कॉपी अवश्य लगाए.

बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
BOB बैंक रामपुर, सिवान

विषय: BOB स्टेटमेंट हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं कुणाल कुमार, ग्राम – रामपुर का निवासी हूँ. मेरा खाता आपके बैंक में है, जिसका अकाउंट नंबर XXXXXXXX952 है. महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे पिछले 1 वर्ष की अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता है. क्योंकि, मुझे लगता है कि मेरे खाते से कुछ पैसा कटा हुआ है, जिसके बारे में मुझे जानकारी नही है.

अतः श्रीमान से आग्रह है कि मुझे पिछले 1 वर्ष दिनांक …../……/…… से …../……./……. तक का BOB स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. मैं आपका यह उपकार सदैव याद रखूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: कुणाल कुमार
स्टेटमेंट: एक वर्ष का
मोबाइल नंबर: XXXXXXX856
हस्ताक्षर: कुणाल कुमार

BOB का स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,
BOB शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सिवान, बिहार

विषय: 1 वर्ष के स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम सुरेश वर्मा है और अकाउंट नंबर XXXXXXXX2561 है. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मुझे इनकम टैक्स भरने है जिसके लिए 6 महिना का बैंक स्टेटमेंट की आवश्कता है. बिके ना स्टेटमेंट के मैं इनकम टैक्स रिटर्न नही भर सकता हूँ, इसलिए, महोदय मुझे दिनांक ………………… से ……………… तक स्टेटमेंट प्रदान करे, ताकि बिना किसी परेशानी रिटर्न भर सकू.

अतः महोदय से बिनती पूर्वक आग्रह है कि मुझे BOB बैंक अकाउंट जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
भवदिव
नाम: सुरेश वर्मा
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX62
हस्ताक्षर: सुरेश वर्मा

शरांश: BOB बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन इस पोस्ट में उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आवेदन पत्र लिख कर जमा कर सकते है. साथ ही अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक भी लगाए, ताकि जल्द से जल्द स्टेटमेंट मिल जाए. इसके अलावे, यदि किसी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
BOB अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन
न्यू पासबुक के लिए एप्लीकेशन
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment