बैंक में फोटो चेंज करने की एप्लीकेशन लिखे

अगर बैंक खाते में आपका फोटो पुराना होगा हुआ है, जिससे आपको कोई भी काम कराने में पहचान के रूप में परेशानी होती है, तो आप बैंक को आवेदन पत्र लिखकर फोटो बदलने का अनुरोध कर सकते है. सामान्य रूप से बैंक में फोटो बदलने की जरुरत नही पड़ती है. लेकिन किसी कारण से आपको परेशानी हो रही हो, तो इसके लिए आपको आवेदन पत्र लिखना होगा.

बहुत से लोग है, जिन्हें बैंक में आवेदन पत्र लिखने में परेशानी होती है. लेकिन अब से आपका यह प्रॉब्लम ख़त्म होने वाला है. क्योंकि, इस पोस्ट में बैंक का फोटो चेंज करने हेतु आवेदन पत्र एवं फॉर्मेट उपलब्ध करा रहे है, साथ में लगाने वाला सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की भी जानकारी बता रहे है.

बैंक में फोटो चेंज करने हेतु पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक में फोटो बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि …………………………… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय, मैं आपके बैंक में15 वर्ष खाता ओपन कराया था. उस समय मैंने अपना बचपन का फोटो बैंक में लगाया था. मौजूदा समय में मुझे बैंक से सम्बंधित काम करना था, जिसके लिए मैं बैंक गया है, लेकिन अधिकारी ने मेरा फोटो और हस्ताक्षर देखकर काम करने से मना कर दिया. और बोला की आपको अपना बचपन का फोटो बदलना होगा, जिसके लिए आपको आवेदन पत्र लिखकर सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा करना पड़ेगा. महोदय, मेरा अकाउंट ………………………… है, जिसपर लगे फोटो बदलने के लिए मैं यह पत्र लिख रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा फोटो जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि मैं अपने खाते में पहचान के आधार पर काम करा सकू. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: …………………….
अकाउंट नंबर: ……………………
मोबाइल नंबर: ……………………..
हस्ताक्षर: …………………..

Note: बैंक में फोटो बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि जैसे डाक्यूमेंट्स लगाना होगा.

बैंक खाते में लगे फोटो को बदलने के लिए पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबन्धक महोदय,
एसबीआई बैंक, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक खाता का फोटो बदलने के लिए पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश गुप्ता, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय, मुझे मेरे खाते में लगे फोटो को बदलना है. क्योंकि, अकाउंट ओपन किए हुए कई वर्ष हो गए है, और उस समय मेरा फेस अलग था, लेकिन अब चेहरा बदल गया है. मुझे डर है कि उस फोटो से चेहरा पहचान नही हुआ तो मुझे परेशानी हो सकती है, इसलिए मैं अपना मौजूदा फोटो लगाना चाहता हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है मेरे खाते में लगे पुराने फोटो को बदल कर मौजूदा फोटो को जल्द से जल्द लगाने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश गुप्ता
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX12
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX02
हस्ताक्षर: ……………………..

बैंक खाते में फोटो बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार

विषय: खाते में फोटो बदलने के लिए पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रकाश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ, और मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX021 है. मुझे अपने फोटो बदलना है, जो बैंक खाता में लगा हुआ है. क्योंकि, वो फोटो बहुत दिन का हो गया है, जिससे मेरा पहचान करना संभव नही है. मैंने सुना है कि बैंक व्यक्ति की पहचान उसके फोटो, हस्ताक्षर और डाक्यूमेंट्स के मदद से करती है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरा वर्तमान फोटो बैंक में लगा हो, ताकि जरुरत पड़ने पर मुझे कोई परेशानी न हो.

अतः आपके नम्र विनती है कि मेरे खाते में मेरा मौजूदा फोटो जल्द से जल्द लगाया जाए, इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: प्रकश कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX021
मोबाइल नंबर: XXXXXXX543
हस्ताक्षर: …………………………

शरांश: बैंक में फोटो बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका हमने आपको इस पोस्ट में बताया है. उम्मीद करता हूँ कि अब आपको पत्र लिखने में कोई परेशानी नही होगी. अगर कोई परेशानी होती है, तो हमें कमेंट कर बताए, हम आपके प्रश्नों का जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करेंगे.

सम्बंधित पोस्ट:

बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशनबैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशनएटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखेPNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment