बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखे

बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखना नही पड़ता है, क्योंकि, इसके लिए बैंक में फॉर्म होता है, जिसे भर कर जमा करना होता है. लेकिन कई बार बैंक में कोई गड़बड़ी, किसी फण्ड का पैसा या अन्य असुविधाओं के वजह से पैसा निकालने हेतु आवेदन पत्र लिखना पड़ता है. इस प्रकार के पत्र बैंक के कर्मचारी द्वारा लिखने के लिए बोला जाता है.

ऐसे में आवश्यक है कि आपको बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जानकारी पहले से हो. इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध कर रहे है, ताकि आपको आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की परेशानी न हो.

बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……./……./…….

विषय: बैंक से पैसा निकालने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा खाता संख्या ………………….. है, जिसमे जमा ………………. राशी को निकालना चाहता हूँ. महोदय, यह पैसा मेरे अकाउंट से फ़ोनपे या नेट बैंकिंग से नही निकल रहा है. और मौजूदा समय में मुझे पैसो की बहुत जरुरी है. मैंने इस सम्बन्ध में मिनी ………… बैंक से भी संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने बोला है कि आपको बैंक से संपर्क करना होगा.

अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मुझे मेरे खाते में जमा राशी जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………….
बैंक अकाउंट: ……………………
हस्ताक्षर: ………………..

Note: अगर आप बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो उसे वेरीफाई करने हेतु अपना व्यक्तिगत एवं बैंकिंग जानकारी देनी होगी. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आदि. अगर बैंक आपके कोई अन्य डाक्यूमेंट्स मांगता है, तो उसे भी पूरा करना अनिवार्य है.

बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

दिनांक: ……./……../……..

विषय: बैंक से पैसा निकालने हेतु आवेदन पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं सुजीत कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय मैं अपने बैंक खाता संख्या XXXXXXXX2123 में एक FD 5 वर्षो के लिए किया था. FD अकाउंट संख्या XXXXXXXX2515 है, जिसका पांच वर्ष इसी 2 तारीख को हुआ है. मैं चाहता हूँ कि यह पैसा मुझे दिया जाए. मैं बैंक अधिकारी से बात किया है, उन्होंने बोला है कि आपको आवेदन देना होगा, इसलिए, मैं यह पत्र लिख रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए FD का पैसा मेरे अकाउंट में ट्रान्सफर करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: सुजीत कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX2123
FD अकाउंट: XXXXXXXX2515
हस्ताक्षर: …………………………..

Bank se Paise Nikalne ke Liye Application

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

दिनांक: ……./……./…….

विषय: बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनीष सिंह, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय, मेरे अकाउंट नंबर XXXXXXXXX512 से पैसा निकालना है. मेरे पास एटीएम, नेट बैंकिंग, और चेक बुक नही है, इसलिए, मुझे एप्लीकेशन लिखना पड़ रहा है. महोदय मुझे अभी 1 लाख रूपये निकालना है, जिसके लिए मैं बैंक पासबुक एवं अन्य जानकारी इस पत्र में लगा रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे अकाउंट से पैसा निकालने में मेरी मदद करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनीष सिंह
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX512
हस्ताक्षर: ………………….

शरांश: बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जरुरत नही पड़ती है, लेकिन कई बार आवेदन लिखना पड़ जाता है. इस स्थिति में इस पोस्ट में दिए आवेदन पत्र फॉर्मेट एवं उदाहरण एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य पूछे.

सम्बंधित पोस्ट:

बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेश
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेश
एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन
PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन
बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक खाता ट्रान्सफर एप्लीकेशन

Leave a Comment