टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखे: Teacher Job Application in Hindi

जॉब प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है, जिसे पाने के लिए हरसंभव प्रयास करते है. यदि आप टीचर है, और टीचर पद के लिए किसी कॉलेज या स्कूल में आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए प्रधानाचार्य के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा. शिक्षक पद के लिए आवेदन पत्र लिखते समय, उसमे अपने सभी आवश्यक डिग्री एवं अनुभव को दिखानाहोगा, ताकि जॉब देने वाले व्यक्ति आपसे प्रभावित हो सके.

ध्यान दे शिक्षा के लिए शिक्षक पद महत्वपूर्ण होता है, इसलिए, आवेदन पत्र भी प्रभावी होना चाहिए. इस पोस्ट में टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी उपलब्ध किया है, ताकि आपको आवेदन पत्र लिखने में कोई परेशानी न हो.

शिक्षक की नौकरी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: शिक्षक की नौकरी के लिए प्रार्थना आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………… पिछले ……………… वर्षो से एक कोचिंग सेंटर में ………………… विषय पढ़ाता हूँ. मेरे एक क्लास में लगभग ………………… बच्चे है, जिन्हें मेरे पढ़ाने के स्टाइल बहुत पसंद है. मैं टॉपिक को छोटे छोटे भागो में बाँट कर पढ़ाता हूँ ताकि बच्चे समझ सके. मुझे आज सुबह ज्ञात हुआ कि आपके कॉलेज या स्कूल में गणित के टीचर का आवश्यकता है.

इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से उस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ. इस एप्लीकेशन के साथ मैंने अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, डिग्री आदि को लगा दिया है, ताकि आपको मेरा एजुकेशन और अनुभव के बारे में पता लग सके.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे अपने कॉलेज या स्कूल में पढ़ाने का मौका प्रदान करे. मैं आपको भरोशा दिलाता हूँ मेरे वजह से आपको नीरस नही होगा पड़ेगा. मेरा आवेदन स्वीकार करने पर मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………
आपका एजुकेशन: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………

शिक्षक पद के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
KCC स्कूल, बड़हरिया, सिवान

विषय: शिक्षक पद हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि स्कूल के तरफ से अखबार में इंग्लिश टीचर के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, उसी सन्दर्भ में इंग्लिश टीचर पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ. महोदय मेरा नाम अखिलेख मुकर है, और मुझे इग्लिश पढ़ाने के लगभग 10 वर्षो का अनुभव है. मैं इग्लिश को सरल भाषा में पढ़ाता हूँ, जिससे बच्चे सरलता से समझ सके. मैं अपना शैक्षणिक योग्यता का दस्तावेज इस एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है, जिसे आप चेक कर सकते है.

अतः श्रीमान से उम्मीद है कि अपने संस्था में मुझे पढ़ाने का मौका प्रदान करेंगे. मेरा आग्रह स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: अखिलेश
मोबाइल नंबर: XXXXXXX546

टीचर पद के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
RAM स्कूल, रामपुर, सिवान

विषय: टीचर पद के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश पण्डे है और कल ही मैंने अखबार में आपके स्कूल का विज्ञापन पढ़ा था , जिसमे टीचर पद के लिए आवश्यकता दिखाया गया था. मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि आपके आवश्यकता अनुसार गणित के टीचर पद पर मैं पढ़ाना चाहूँगा. इसके लिए मैं इस आवेदन पत्र में अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को शामिल किया है, जो आपको मेरे में तथा मेरे अनुभव के बारे पूरा जानकारी प्रदान करेगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाए ताकि मैं अपना अनुभव एवं पढ़ाने के तरीका के बारे में बता सकू. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: राकेश पण्डे
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX

टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका

  • पत्र में सबसे पहले सेवा में, और स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे
  • इसके बाद पत्र लिखने का दिनांक एवं विषय लिखे.
  • फिर अभिवादन से पत्र का शुरुआत कर जॉब के लिए जरुरी तथ्यों का विवरण करे.
  • आपका स्किल, अनुभव, डिग्री आदि का विस्तार से चर्चा करे.
  • पत्र पूरा होने के बाद अपने बारे में पूरी जानकारी प्रदान करे.
  • आवेदन पत्र के अंत में अपना नाम, एड्रेस, पद, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करे.

शरांश:

टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखने से सम्बंधित फॉर्मेट एवं उदहारण शामिल है, जिसके मदद से टीचर के जॉब के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है. आवेदन पत्र लिखने के बाद अपने शिक्षा से सम्बंधित डिग्री एवं डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी अवश्य लगाए, ताकि प्रधानाचार्य आपके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके. किसी अन्य प्रश्न के लिए हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment