सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिखे: Salary Ke Liye Application in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप किसी ऑफिस / कंपनी / संस्थान आदि में काम करते है और आपको समय से सैलरी नही मिल रहा है, तो आवेदन पत्र लिखकर सैलरी के लिए अनुरोध कर सकते है. काम कर रहे एम्प्लोई को समय पर सैलरी उपलब्ध कराना मैनेजर की प्राथमिकता है. लेकिन कई बार कंपनी या ऑफिस का हालात ठीक न होने से भी एम्प्लोई का सैलरी रुक जाता है.

ऐसे स्थिति में भी अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए सैलरी हेतु आवेदन करना होता है ताकि ओनर आपके जरुरत को देखते हुए आपका सैलरी रिलीज़ कर दे. लेकिन सैलरी के लिए आपको एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसमे अपने जरूरतों को विस्तार से बताना भी होगा. यदि आपको एप्लीकेशन लिखने में परेशानी हो रही हो, तो परेशान न हो. क्योंकि, इस पोस्ट में हमने सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिखने का उपलब्ध किया है.

सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे

दिनांक: …../……/……………

सेवा में

श्रीमान प्रबंधक महोदय
ऑफिस या कंपनी का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: सैलरी के लिए प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदा है कि मैं ……………………. आपके ऑफिस में वाचमैन का काम करता हूँ. मुझे इस ऑफिस में काम करते हुए लगभग 5 वर्ष हो गए है लेकिन कभी भी मेरा सैलरी रोका नही गया है. लेकिन इस वर्ष मेरा 3 महीने की सैलरी रोक लिया गया है, जिसका कारण भी मुझे ज्ञात नही है. इस सम्बन्ध में मैंने ऑफिस के मैनेजर से भी बात की है, उन्होंने सैलरी भेजने को बोला है, लेकिन अभी तक सैलरी आया नही है. इसलिए, मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूँ, महोदय, सैलरी न मिलने से मेरे परिवार की वित्तीय स्थिति खराब हो रही है.

अतः श्रीमान आपसे विनम्र विनती है कि मुझे मेरा सैलरी जल्द से जल्द दिलाने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………….
पद का नाम: ………………
मोबाइल नंबर: ………………….

सैलरी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखे

दिनांक: …../……/……………

सेवा में,

श्रीमान कंपनी प्रबंधक महोदय,
ABC कंपनी, सिवान बिहार

विषय: सैलरी लेने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुनील यादव आपके कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा हूँ. मुझे दुःख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि पिछले 6 महीने का सैलरी नही मिला है. हालांकि पहले ऐसी परेशानी नही होती थी, लेकिन इस बार कंपनी के सभी अधिकारीयों से कहने के बाद भी मुझे सैलरी नही मिला है. महोदय, सैलरी न मिलने से घर के हालात खराब हो रहे है.

अतः आपसे विनती है कि मुझे मेरा सैलरी प्रदान करने की अनुमति दे, ताकि अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकू. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुनील यादव
मशीन ऑपरेटर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX512

💡 जब भी आप सैलरी रिलीज करने के लिए लिखे तो उसमे आपको बताना होगा कि इसकी आपको बहुत जरुरत है. साथ में अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं पद का नाम एवं एड्रेस भी शामिल करना होगा.

सैलरी रिलीज़ करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

दिनांक: ……/…../………..

सेवा में

श्रीमान प्रबंधक महोदय,
एयरटेल ऑफिस, बड़हरिया सिवान

विषय: सैलरी के लिए आवेदन पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं मंतोष कुमार बड़हरिया एयरटेल ऑफिस में काम करता हूँ. महोदय, मेरा पिछले 2 महीने की सैलरी होल्ड पर रखा गया है, जिसका कारण भी नही बताया जा रहा है. ऑफिस मैनेजर से बात करने के पर वो बोलते है कि जल्द पेमेंट हो जाएगा. लेकिन होता कुछ नही है. इसलिए, बड़े दुःख के साथ आपसे कहना पड़ रहा है कि पिछले दो महीने के साथ इस महीने का भी सैलरी रिलीज़ करने का अनुमति दे, ताकि मैं अपने जरुरत का ध्यान रख सकू.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे मैजूदा स्थिति पर विचार करते हुए सैलरी रिलीज़ करने का अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मंतोष कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX86

निष्कर्ष

सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिखने हेतु सभी आवश्यक जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जिसके मदद से कंपनी या ऑफिस में आवेदन पत्र लिख कर अनुरोध कर सकते है. आवेदन पत्र लिखते समय अपने पद से सम्बंधित जानकारी एवं अपना विवरण अवश्य दे. इससे आपका पहचान कर सैलरी प्रदान करने में प्रबंधक को सुविधा होती है. उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

Related Posts:

एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेश
ऑफिस से बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन
ज्वाइनिंग लेटर: Joining Letter in Hindi
आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
रिजाइन लेटर: अपना जॉब छोड़ने के लिए Resignation लेटर
कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन
नौकरी के लिए आवेदन पत्र
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment