यदि आप किसी ऑफिस या संस्थान में काम करते है और आपका तबियत खराब है और आपको छुट्टी चाहिए, तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखना होगा. अपने सीनियर और बॉस से जाकर बात करने बजाय आप एप्लीकेशन के माध्यम से अपने प्रॉब्लम को बता सकते है. ऑफिस प्रबंधक को कई बार लगता है कि Employee छुट्टी के बहाना बना रहा है. इसलिए, एप्लीकेशन लिखने के दौरान बीमारी से जुड़े डाक्यूमेंट्स लगाने की सलाह दिया जाता है, ताकि बॉस उसे देखकर आपका छुट्टी स्वीकार कर ले.
लेकिन कई लोगो को ऑफिस से बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने में प्रॉब्लम होता है. इसलिए, हम इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध कर रहे है, ताकि आप इसके मदद से ऑफिस से छुट्टी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिख सके.
ऑफिस से बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
ऑफिस प्रबंधक महोदय,
ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: …../………./…………
विषय: ऑफिस से बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. आपके ऑफिस में ग्रपिक डिज़ाइनर के रूप में पिछले एक वर्ष से काम कर रहा हूँ. आप से पांच दिन पहले जब मैं ऑफिस आ रहा था, तो पैर में मोच आई. डॉक्टर से देखाने पर पता चला की पैर की एक हड्डी क्रेक की है. डॉक्टर ने प्लास्टर कर दिया है लेकिन कम से कम 5 दिनों तक आराम करने की सलाह भी दी है. इसलिए, मैं आपको कहना चाहता हूँ कि मैं दिनांक ……/……/……. से ……/……/…… तक ऑफिस नही आ पाउँगा. इस दौरान जो भी काम होगा, वह मैं घर से पूरा कर दूंगा, जिसका रिपोर्ट आपको डेली बजता रहूँगा.
अतः श्रीमान से आपसे बिनती है कि मेरे बेहतर स्वस्थ्य के लिए मुझे 5 दिनों का छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: ………………
आपका पद: ………………
मोबाइल नंबर: ………………
Note: यदि आप ऑफिस से बीमारी के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो बीमारी से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जैसे डॉक्टर स्लिप, मेडिकल स्लिप आदि लगाने होंगे, ताकि आपका छुट्टी अधिकारिक रूप से स्वीकार हो सके.
ऑफिस में बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान HR महोदय
मुकेश Advertisement एजेंसी, दिल्ली
विषय: बीमारी के कारण ऑफिस से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रहलाद पटेल, आपके ऑफिस में सीनियर Advertisement Executive के तौर पर काम कर रहा हूँ. मुझे आपके ऑफिस में ज्वाइन हुए लगभग 1.5 वर्ष हो गए है. इस बिच मैंने व्यक्तिगत कारण से एक भी छुट्टी नही ली है. लेकिन इस बार मेरा तबियत ख़राब हो गया है, जिसके कारण मुझे 3 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है. डॉक्टर ने भी शख्त निर्देश दिए है कि कम से कम 5 दिनों तक आराम करना है. लेकिन सर मैं 3 दिन में मैनेज कर लूँगा. इस छुट्टी के दौरान जो भी काम होगा, मेरा दोस्त अभिनाश कर देगा, जिसे मैं घर भी चेक करता रहूँगा.
अतः आपसे विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए मुझे छुट्टी देने की अपनी असीम कृपा प्रदान करे. आपके इस कृतज्ञता के लिए मैं दिल से आपका आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: प्रहलाद पटेल
सीनियर Advertisement Executive
मोबाइल नंबर: XXXXXXX365
एप्लीकेशन फॉर सिक लीव इन ऑफिस
सेवा में,
श्रीमान टीम लीडर महोदय,
RMLP ऑफिस, राजीव चौक, नई दिल्ली
विषय: प्लीकेशन फॉर सिक लीव इन ऑफिस
आदरणीय सर/मैडम,
सविनय निवेदन है कि मैं किशोर प्रजापति, आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे मलेरिया हो गया है. डॉक्टर से कुछ दिनों की दवाई के साथ 10 दिनों तक आराम करने का सलाह दिया है. इसी कारण दिनांक ……/……/…… तक ऑफिस आने में असमर्थ रहूँगा. क्योंकि, डॉक्टर का कहना है कि मलेरिया से जल्द से जल्द ठीक होने के लिए आराम कारण बहुत आवश्यक है. इस आवेदन पत्र के साथ मैंने डॉक्टर से दिखाया गया रिपोर्ट लगा दिया है.
अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मुझे 10 दिनों की छुट्टी प्रदान कर मुझे ठीक होने का आशीर्वाद भी प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद.
भवदिव
नाम: किशोर प्रजापति
पद: इंटीरियर डिज़ाइनर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX85
रिलेटेड पोस्ट: कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन
Note: इस पोस्ट में हमने ऑफिस से बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है जो आपको आवेदन पत्र सरलता से लिखने में मदद करेगा. आवेदन के साथ आपको बीमारी से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स अवश्य लगानी होगी, ताकि आपको जल्द से जल्द छुट्टी मिल सके. इस सम्बन्ध में आपको किसी अन्य प्रकार की प्रॉब्लम होती है, तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.