आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे: Half Day Leave Application in Hindi

जरुरत एवं एमरजेंसी के दौरान छुट्टी मिलना आपके द्वारा अपनाए गए माध्यम पर निर्भर करता है कि आप अपने जरुरत को कैसे दिखाते है. इसमें सबसे अच्छा विकल्प एप्लीकेशन लेटर को माना जाता है, क्योंकि, छुट्टी प्राप्त करने के लिए ज्यादातर लोग इस माध्यम का उपयोग करते है, जिसमे वो अपने सभी आवश्यक जानकारी को धैर्यपूर्वक दर्ज कर अपने सीनियर अधिकारी को प्रभावित करते है. यदि आपको भी आधे दिन की छुट्टी की आवश्यकता है, तो एप्लीकेशन एप्लीकेशन लिख सकते है.

एप्लीकेशन लेटर के बारे में सोचकर परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, हम आपको आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट के साथ कुछ बेहतर सुझाव प्रदान करेंगे, जिससे आप अपने सीनियर को Inspire छुट्टी प्राप्त कर सकते है.

हाफ डे लीव एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय
कंपनी का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: आधे दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………….., आपके ऑफिस में …………………. के रूप में काम करता हूँ. यह लेटर मैं आपको इसलिए लिख रहा हूँ कि मुझे ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी चाहिए. क्योंकि, मेरे घर पर कुछ मेहमान आए हुए है, जिनसे मेरा मिलना बहुत जरुरी है. उनलोगों की आपने की जानकारी मुझे नही थी, इसलिए, मैं घर पर रुक नही पाया. महोदय मुझे उनलोगों से उर्जेंत मिलना है ताकि मैं अपना व्यक्तिगत प्रॉब्लम का हल पता कर सकू.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे स्थिति पर गौर करते हुए मुझे आधे दिन की छुट्टी प्रदान करने की स्वीकृति दे. आपके इस असीम कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………
पद: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………
दिनांक: …………………

ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

श्री प्रबंधक महोदय
ABC ऑफिस, सिवान

विषय: आधे दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मुझे दिनक ……./……./…….. को आधे दिन की छूती चाहिए. क्योंकि, मुझे दोपहर बाद अपने दोस्त के घर जाना है, उसकी बहन की शादी का दिन रखा जाना है. तथा बाजार से shopping एवं अन्य जरुरी सामान भी खरीदना है. मैंने अपने दोस्त से समय पर आने का वादा किया है, और मैं चाहता हूँ कि आप मेरा साथ दे. मैं दोपहर के पहले अपना सभी जरुरी काम पूरा कर लूँगा, शेष काम अपने दोस्त रंजन के साथ मिलकर पूरा कर लूँगा.

अतः महोदय से विनती है कि कृपया मुझे आधे दिन का छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनोरंजन कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX936
दिनांक: ……./……./……..

बैंक से आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय
SBI बैंक, बड़हरिया, सिवान

विषय: आधे दिन की छुट्टी हेतु अनुरोध पत्र

महोदय

मेरा नाम सुशिल कुमार है, मैं बैंक में जूनियर कैशियर के पद पर कार्यरत हूँ. महोदय मैं आपको यह सूचित करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहा हूँ कि आज सुबह से मुझे चक्कर आ रहा है और मैं समझ नही पा रहा हूँ. इससे निजात पाने के लिए सुबह से हर संभव प्रयास कर रहा हूँ लेकिन कुछ असर नही हो रहा है. इसलिए, अब मुझे डॉक्टर से दिखाने की जरुरत है.

अतः महोदय से विनती है कि मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा करे ताकि मैं अपने स्वस्थ्य के बारे में दिखा सकूँ. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुशिल कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX523
दिनांक: ……./……./……..

स्कूल से आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य मोहोदय
RKB विद्यालय, पल्तुहता, सिवान

विषय: स्कूल से आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राजू कुमार, क्लास 10th का छात्र हूँ. मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आज सुबह स्कूल आने के बाद से मेरा पैर बहुत तेज दर्ज कर रहा है, इसके बारे में अपने क्लास टीचर से बताया हो, उन्होंने बिला कि तुम्हे डॉक्टर से दिखाना होगा. क्योंकि, तुम्हारा पैर तेजी से सूज रहा है. इसलिए, महोदय मुझे आधे दिन की छुट्टी चाहिए, ताकि मैं डॉक्टर से दिखा कर इलाज करा सकू. मैं घर वालो को भी ख़राब कर दिया है, और वे लोग आ रहे है.

अतः श्रीमान से विनती पूर्वक आग्रह है कि मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आबरी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका शिष्य
नाम: राजू कुमार
क्लास: 10

शरांश:

आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते समय छुट्टी के कारण को स्पष्ट रूप से लिखे ताकि बड़े अधिकारी या प्रिंसिपल ऊपर गौर करे. इससे आपको छुट्टी मिलने की संभावना बढेगी, इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदहारण दिया है, जो आपको अपने लिए आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. यदि कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

जॉब छोड़ने के लिए Resignation लेटर
कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन
नौकरी के लिए आवेदन पत्र
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
10 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment