सैलरी स्लिप के लिए एप्लीकेशन लिखे: Salary Slip Application

अगर आप किसी कंपनी, संस्थान या ऑफिस में काम करते है और आपको सैलरी स्लिप की आवश्यकता है, तो आपको इसके लिए एप्लीकेशन लिख कर अनुरोध करना होगा. आपके जानकारी के लिए बता दे कि सैलरी स्लिप की आवश्यकता लोन लेने, क्रेडिट कार्ड बनवाने या अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है. सैलरी स्लिप इस बात का प्रमाण देता है कि आप काम करते है और आपको एक निश्चित रूप में प्रति महीने सैलरी मिलती है.

इस स्लिप के मदद से लोन या क्रेडिट कार्ड जैसे काम सरलता से कर सकते है, क्योंकि सैलरी स्लिप आपके इनकम का गारंटी प्रदान करता है. अगर आपको कंपनी या ऑफिस में सैलरी स्लिप के लिए एप्लीकेशन लिखने में परेशानी हो रही है, तो परेशान न हो. क्योंकि, इस पोस्ट में हमने सैलरी स्लिप एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी उपलब्ध की है, जिसके मदद से आप आवेदन पत्र लिखकर वेतन पर्ची के लिए अनुरोध कर सकते है. तो आइए सैलरी सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखना विस्तार से जानते है:

सैलरी स्लिप एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय
कंपनी या ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: सैलरी स्लिप हेतु प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………….. आपके कंपनी या ऑफिस में …………………….. पद पर काम करता हूँ. मुझे आपके ऑफिस में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष हो गए है, लेकिन अभी तक मुझे सैलरी स्लिप नही मिला है. इस बार मुझे अपने बैंक से होम लोन लेना है, जिसके लिए बैंक ने सैलरी स्लिप की मांग की है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मुझे बढ़े हुए सैलरी के साथ सैलरी स्लिप प्रदान किया जाए, ताकि मैं इसका उपयोग कर लोन प्राप्त कर सकूँ.

अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हूँ दिनांक ……/……../…….. से पहले सैलरी स्लिप देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………
पद का नाम: …………………
मोबाइल नंबर: …………………

Note: सैलरी स्लिप के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद अपने व्यक्तिगत जानकारी, कंपनी या ऑफिस में अपने पद से सम्बंधित जानकारी अवश्य लिखे. अगर आप फाइनेंसियल उपयोग के लिए सैलरी स्लिप का उपयोग करना चाहते है, तो उससे सम्बंधित डाक्यूमेंट्स अवश्य लगाए.

वेतन पर्ची के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,
ABC ऑफिस, सिवान बिहार

विषय: वेतन पर्ची जारी करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मंतोष सिंह आपके ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में पिछले 2 वर्षो से कार्य कर रहा हूँ. मुझे एक बाइक लोन पर लेना है, जिसके लिए पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप की आवश्यकता है. जब तक मैं सैलरी स्लिप प्रदान नही करूँगा, तब बाइक लोन पास नही होगा. आपने मुझे इससे पहले एक बार सैलरी स्लिप दिया था, जब मेरा सैलरी 15 हजार रुपया था. लेकिन इस मुझे 25 हजार प्रति महीने के हिसाब से सैलरी स्लिप की आवश्यकता है.

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मुझे बाइक फाइनेंस करने के लिए सैलरी स्लिप प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मंतोष सिंह
कंप्यूटर ऑपरेटर
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX02

सैलरी स्लिप लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान कार्यालय प्रबंधक महोदय,
XYZ कंपनी, सिवान, बिहार

विषय: सैलरी स्लिप लेने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विशाल कुमार आपके कंपनी में पिछले 3 वर्षो से सीनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हूँ. आपके कंपनी में मेरी सैलरी हालही में बढ़ी है, जिसका सैलरी स्लिप की आवश्यकता है. क्योंकि, मैं कार लोन के लिए अप्लाई कर रहा हूँ, बैंक द्वारा इनकम सम्बंधित डाक्यूमेंट्स माँगा गया है, जिसके लिए मुझे सैलरी स्लिप प्रदान करना होगा, उसके बाद ही कार लोन अप्रूव होगा.

अतः आपसे विनती है कि अपडेटेड सैलरी, मोहर एवं सिग्नेचर के साथ सैलरी स्लिप प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विशाल कुमार
पद: सीनियर इंजिनियर
मोबाइल नंबरल: XXXXXXXX36

शरांश: सैलरी स्लिप के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में विस्तार से उपलब्ध की है. इसके साथ सैलरी स्लिप एप्लीकेशन फॉर्मेट में भी है, जो आवेदन पत्र लिखने में आपका मदद करेगा. ध्यान दे, आवेदन पत्र लिखने के बाद उसके साथ अपना पहचान पत्र एवं जिस कार्य के लिए आपको स्लिप चाहिए, उसका विवरण अवश्य लगाए. इससे सैलरी स्लिप मिलना लगभग संभव हो जाता है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट में अवश्य बताए.

Related Posts:

सैलरी के लिए एप्लीकेशन
एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेश
ऑफिस से बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन
आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
रिजाइन लेटर: अपना जॉब छोड़ने के लिए Resignation लेटर
कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन
नौकरी के लिए आवेदन पत्र
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेश

Leave a Comment