खाता बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

बैंक ग्राहकों के अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने या निकालने पर एक लिमिट तय करता है, ताकि वे निश्चित राशी से अधिक पैसो का लेनदेन न कर सके. लेकिन जब आप कोई व्यवसाय या पैसो का लेनदेन अधिक करने लगते है, तो बैंक से आपको परेशानी होती है. ऐसे में बैंक खाता को बड़ा करने का विकल्प प्रदान करता है. अगर आपका मिनी अकाउंट है, उसे सेविंग, या सेविंग अकाउंट है, तो करंट अकाउंट में बदल सकते है.

लेकिन खाता बड़ा करने का एक प्रक्रिया होता है, जिसके माध्यम से अकाउंट को बड़ा किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले बैंक में जाकर एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसमे व्यक्तिगत जानकारी के साथ खाता बड़ा करने का कारण भी बताना होगा. आवेदन पत्र तैयार करने के बाद जमा करना होगा, कुछ समय बाद आपका अकाउंट बड़ा हो जाएगा. अगर आपको आवेदन पत्र लिखने में परेशानी है, तो इस पोस्ट में हमने खाता बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध की है, जिसे फॉलो कर आप भी आवेदन पत्र तैयार कर पाएँगे.

खाता बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: खाता बड़ा करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………. आपके बैंक में एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर …………………….. है और मैं पिछले 2 वर्षो से आपके बैंक का सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हूँ. मौजूदा समय में मैं एक व्यवसाय शुरू किया है, जिसके कारण मुझे बाद से से लेनदेन ज्यादा करना पड़ रहा है. लेकिन बैंक के लिमिट होने के कारण मेरा काम संभव नही हो पा रहा है. इसलिए, मैं अपने बैंक अकाउंट को बड़ा करना चाहता हूँ. इसके सम्बन्ध में मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे खाता को बड़ा करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………
अकाउंट नंबर: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………..

Note: पहले मौजूदा खाता को बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो बैंकिंग सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक को आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए. इससे आपका अकाउंट बड़ा होने में मदद मिलता है.

खाता बड़ा करने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक अकाउंट बड़ा करने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं संजोग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट 5 वर्ष पुराना है, जिसमे प्रति दिन पैसा ट्रान्सफर करने का लिमिट 50 हजार रुपया है. लेकिन अब मुझे इससे अधिक पैसो का लेनदेन करना पड़ रहा है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि की खाता को बड़ा किया जाए, ताकि मुझे लेनदेन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. अगर संभव हो, तो प्रति दिन लेनदेन की लिमिट 2 लाख रूपये करे. क्योंकि, मेरे अकाउंट से इतने रूपये की लेनदेन प्रति दिन होगा.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे जरूरतों को ध्यान में रखते हूँ खाता बड़ा करने का अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: संजोग कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX455
मोबाइल नंबर: XXXXXXX765

खाता बड़ा करने के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप अपने अकाउंट को बड़ा करना चाहते है, तो आपके पास इस प्रकार के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

शरांश: खाता बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदहारण हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है जिसके मदद से आप बड़ी सरलता से आवेदन पत्र लिख पाएँगे. ध्यान दे, आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, एवं अन्य जरुरी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर किसी प्रकार का कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर बताए ताकि उसका जवाब हम दे सके.

Related Posts:

जनधन अकाउंट को जनरल में बदलने के लिए एप्लीकेशन
नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेश
डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
CIF ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र
ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र
एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन
डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment