मौजूदा समय में बहुत से लोगो का जॉइंट अकाउंट है, जिससे वे लेनदेन करते है. लेकिन एक समय आता है जब जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे स्थिति में आप बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र देकर सिंगल अकाउंट करने के लिए अनुरोध कर सकते है. ध्यान दे आवेदन पत्र में आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ अकाउंट सिंगल क्यों करना है इसका कारण भी बताना पड़ता है.
अगर आपको जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में प्रॉब्लम है, तो हमने इस पोस्ट में जॉइंट अकाउंट को सिंगल में बदलने की एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध किया है. इस फॉर्मेट के मदद से किसी भी बैंक के जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में करने की अनुरोध कर सकते है. आइए इसे विस्तार से लिखना जानते है.
जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट करने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………….. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. पिछले वर्ष हमने एक जॉइंट अकाउंट ओपन किया था, जिसे लेनदेन करने में हमलोगों को परेशानी हो रही है. क्योंकि, इस अकाउंट पर पैसा ट्रान्सफर करने की जो लिमिट तय की गई है वो एक ही व्यक्ति से पूरा हो जा रहा है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि खाता नंबर …………………….. को सिंगल किया जाए, ताकि लेनदेन करने में हमें परेशानी न हो.
अतः श्रीमान से विनती है कि जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने की अनुमत अपने स्तर पर प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ………………….
खाता नंबर: ………………..
मोबाइल नंबर: ………………….
Note: जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो इसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है. साथ ही जॉइंट अकाउंट में जिसका नाम है, उसका भी डाक्यूमेंट्स लगाना अनिवार्य है ताकि शाखा अधिकारी को पता चल सके की दोनों की सहमती है.
Joint Account to Single Account Letter in Hindi
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि कृष्णा पाल सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. 5 वर्ष पूर्व हमने आपके अकाउंट बैंक में के जॉइंट अकाउंट ओपन कराया था, जो मेरे और मेरे पत्नी के नाम से है. मुझे काम के कारण दुसरे शहर जाना पड़ रहा है, जिससे इस अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX245 से लेनदेन करने में परेशानी होगी. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि इस अकाउंट को सिंगल कर मेरे पत्नी सीता देवी के नाम से किया जाए. इस सम्बन्ध में मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः महोदय विनती है कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने की कृपा किया जाए. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: कृष्णा पाल सिंह
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX245
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX90
जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
अगर आपका जॉइंट अकाउंट है और उसे सिंगल करना चाहते है, तो उसके लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड (दोनों लोगो का, जिनके नाम से जॉइंट अकाउंट है)
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- दोनों का हस्ताक्षर, आदि.
शरांश: इस पोस्ट में हमने जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए एप्लीकेशन लिखने हेतु एक अधिक तरीका बताया है, जिसे फॉलो कर आप आवेदन पत्र तैयार कर पाएँगे. ध्यान दे, एप्लीकेशन लिखते समय बैंक अकाउंट डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स को स्पष्ट शब्दों में लिखे ताकि बैंक अधिकारी को Confusion न हो. उम्मदी करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: