बैंक द्वारा दिया जाने वाला एटीएम कार्ड पैसा के लेन-देन के लिए बहुत आवश्यक है. क्योकि, UPI, फोनेपे, गूगलपे आदि से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए एटीएम लिंक करना अनिवार्य है. लेकिन बहुत से लोग है, जो एटीएम रखना पसंद नही करते है. वे लोग एप्लीकेशन के माध्यम से अपना एटीएम कार्ड बंद करा सकते है.
या आपका एटीएम कही रख दिया है, या खो गया है, ऐसे स्थिति में भी एटीएम बंद कराना एक महत्वपूर्ण कदम है. क्योंकि, आपका एटीएम किसी दुसरे व्यक्ति को मिलता है, तो आपके बैंक से पैसा निकलने डर रहता है. यदि आप भी अपना एटीएम बंद कराना चाहते है, तो एक पेपर पर एप्लीकेशन लिखे और बैंक में जमा कर दे, कुछ समय के बाद एटीएम बंद हो जाएगा. आइए एटीएम बैंक करने की एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण देखते है:
ATM बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)
दिनांक: ——/—–/——-
विषय: एटीएम बंद करने के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय सर, मैडम
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, जिसका खाता संख्या XXXXXXXX256 और एटीएम कार्ड नंबर XXXXXXXXXXXXX3261 है. पिछले दो महीनो से मेरे अकाउंट अकाउंट लगातार 2 हजार रूपये काटा जा रहा है. मेरे कई बार पूछने पर भी मुझे इसका वजह नही बताया गया है. और मैं इतना पैसा वहम करने के पक्ष में नही हूँ. (यहाँ आप अन्य कारण भी लिख सकते है), इसलिए, मैं अपना एटीएम कार्ड बंद कराना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान से विनम्र विनती है कि मेरे एटीएम को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: ———-
आधार नंबर: ————–
मोबाइल नंबर: ———-
हस्ताक्षर: ———–
एटीएम बंद करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पटना
विषय: एटीएम कार्ड बंद करने के सन्दर्भ में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं शिवांगी कुमारी हूँ और मेरी खाता आपके बैंक पटना में है. जिसका खाता संख्या XXXXXXXXXXXX854 और एटीएम कार्ड नंबर XXXXXXXXXX253 है. मैं कल बाजार से घर आ रही थी, तो रास्ते में मेरी एटीएम गिर गया, जिसे मैंने खोजने की पूरी कोशशि की, लेकिन मिला नही. इसलिए, मैं अपने एटीएम कार्ड को बंद कराना चाहती हूँ, ताकि मेरे अकाउंट से किसी प्रकार की कोई पैसा न निकले.
अतः श्रीमान से मेरी विनती है कि मेरे एटीएम को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूंगी. धन्यवाद!
नाम: शिवांगी कुमारी
आधार नंबर: XXXXXX854
मोबाइल नंबर: XXXXXX5456
हस्ताक्षर: शिवांगी कुमारी
पुराना एटीएम बंद कर नया के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधन
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान
विषय: पुराना एटीएम बंद कर नया एटीएम हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं अंकित प्रजापति आपके बैंक में मेरा एक सेविंग अकाउंट है, जिसका एटीएम कार्ड नंबर XXXXXXXXXXX2213 और अकाउंट नंबर XXXXXXXXX8624 है. मेरा एटीएम कार्ड कही खो गया है, या चोरी हो गया है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नही है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे पुराने एटीएम कार्ड को बंद कर दिया जाए. और एक नया अकाउंट के रिक्वेस्ट करे. ताकि मैं अपने अकाउंट से लेन-देन की प्रक्रिया चालू रख सकू.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि पुराने एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द बंद कर नया एटीएम कार्ड चालू करने की कृपा प्रदान करे. मैं आपकी इस कृतज्ञता के लिए सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
नाम: अंकित प्रजापति
आधार नंबर: XXXXXX512
मोबाइल नंबर: XXXXXX6500
हस्ताक्षर: अंकित प्रजापति
Note: इस प्रकार एप्लीकेशन लिख कर अपना एटीएम कार्ड बंद करा सकते है, साथ ही नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते है. इसके अलावे, आप अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सके भी एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते है. लेकिन आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा.
एटीएम बंद कराने हेतु एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दे
- आवेदन पत्र हमेशा सफेद पेपर ही लिखे.
- एप्लीकेशन हमेशा “सेवा में” शब्द से ही शुरू करे.
- आवेदन में जितना हो सके शिष्टाचार वाले शब्दों का इस्तेमाल करे.
- एप्लीकेशन में अपना बैंक अकाउंट और एटीएम नंबर अवश्य लिखे.
- एटीएम बंद कराने के कारण साफ एवं सरल शब्दों में लिखे.
Note: एप्लीकेशन में बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड से सम्बंधित कोई भी गोपनीय जानकारी जैसे, एटीएम पिन, CVV नंबर आदि न लिखे.
Related Posts:
यदि एप्लीकेशन से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी या सुझाव है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.