पत्र लेखन एक कला है जिसके बारे में पता होना आवश्यक है. पता नही कब इसका जरुरत पड़ जाए, इसलिए, आज के पोस्ट में हम मुख्यमंत्री के पास पत्र लिखने के विषय में जानेंगे. आप अपने जरुरत के अनुरूप चीफ मिनिस्टर को पत्र लिख अपनी शिकायत या अनुरोध पहुंचा सकते है. इस पत्र के लिए आपको एक फॉर्मेट को फॉलो करना पड़ता है, क्योंकि, वो राज्य के मुख्यमंत्री है.
अगर आपने पहले कभी मुख्यमंत्री को पत्र नही लिखा है, तो परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, इस पोस्ट में हमने चीफ मिनिस्टर एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप कभी भी आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है. आइए आवेदन पत्र फॉर्मेट एवं उदाहरण देखते है.
मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का तरीका
प्रदेश के निर्वाचित मुख्यमंत्री पत्र लिखते समय निम्न तथ्यों पर ध्यान देना आवश्यक है.
- पत्र में सबसे ऊपर दिनांक लिखे
- उसके नीचे मुख्यमंत्री का नाम और एड्रेस लिखना है.
- अब आपको विषय लिखना होगा, ताकि समय में आए की आप किस सन्दर्भ में पत्र लिख रहे है.
- अब पत्र को ‘माननीय मुख्यमंत्री जी’ से सुरु करे
- सम्बोधन के बाद आपको नीचे अपनी समस्या या शिकायत को संक्षिप्त, स्पष्ट जानकारी लिखना है.
- पूरी जानकारी देने के बाद पत्र के निचे धन्यवाद लिखे
- अंत में भवदीय लिखकर अपना नाम, पद, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी डाले.
चीफ मिनिस्टर एप्लीकेशन फॉर्मेट
दिनांक: ………./………../…………..
सेव में,
श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय
नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: आपको जिस भी सन्दर्भ में पत्र लिखना है, उसका टॉपिक लिखे, जैसे: सड़क बनवाने हेतु पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि हम सभी …………………… ग्रामवासी आपसे विनम्र निवेदन करते है कि हमारे गाँव …………………… का मुख्य सड़क वर्षो से नही बना है. सभी ग्रामवासी को इस सड़क से आने जाने में बहुत परेशानी होती है. खासकर जब लगन या बाजार का दिन होता है, तो बहुत से परेशानियो का सामना करना पड़ता है. हालांकि एक बार इस सड़क को बनाने के लिए पैसा भी सरकार के तरफ से दिया गया था लेकिन पता नही क्या हुआ, सड़क बना ही नही है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त बातों पर विचार करते हुए, हमारे गाँव का सड़क बनाने की स्वीकृत प्रदान करे. इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपका सदैव आभारी रहेंगे. धन्यवाद!
भवदिव
समस्त ग्रामवासी का हस्ताक्षर
1. ……………………
2. ……………………
. ……………………
. ……………………
मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे: (Application)
दिनांक: ……../………/……….
सेवा में,
श्रीमान नितीश कुमार जी
माननीय मुख्यमंत्री बिहार
विषय: ब्लॉक में जाती, निवास बनाने पर घुस लेने के संदार्भ में
महाशय,
सविनय निवेदन है कि हम पल्तुहता के ग्रामवासी आपने नम्र निवेदन करते है कि बड़हरिया ब्लॉक में जाती और निवास बनवाने जाने पर अधिकारिओं द्वारा प्रत्येक डाक्यूमेंट्स पर 100 रुपया माँगा जा रहा है. अगर कोई पैसा नही देता है, तो उनका डाक्यूमेंट्स बनाने से इंकार कर देते है. अगर हम उच्च अधिकारी से शिकायत करते है, तो वो हमें महीने ब्लॉक के चक्कर लगवाते है. हम सभी ग्रामवासी ब्लॉक के तानाशाही से परेशान हो गए. आपसे उम्मीद लगा कर हम आपको पत्र लिख रहे है, ताकि आप ब्लॉक पर अपना नजर करे.
अतः श्रीमान से विनती पूर्वक आग्रह है कि हमारे शिकायतों पर ध्यान देते हुए बड़हरिया पर एक्शन लेने और अधिकारी को सही रास्ता समझना का प्रयास करे. इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपका आभारी रहेंगे. धन्यवाद!
भवदिव
सभी ग्रामवासी का हस्ताक्षर
…………………………………….
शरांश: मुख्यमंत्री को पत्र लिखना उतना ही सरल है, जितना हम दुसरे के लिए लिखते है. इसमें आपको कुछ फॉर्मेट को फॉलो करना होगा, शेष वही तरीका है. हमने इस पोस्ट में आवेदन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप मुख्यमंत्री को पत्र लिख पाएँगे. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: