तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखे: Tahsildar ko Application Kaise Likhe

जमीन सम्बंधित, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण, निवास प्रमाण, जमीनी विवाद आदि के सम्बन्ध में तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखकर उचित कार्यवाही के लिए अनुरोध किया जा सकता है. अगर आपके ब्लॉक में आपका कोई काम नही हो रहा है, तो भी तहसीलदार को एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकते है.

लेकिन तहसीलदार को शिकायत करने हेतु आपको एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसमे आपके व्यक्तिगत जानकारी के साथ सामने वाले व्यक्ति का भी विवरण दर्ज करना होगा. अगर आपको तहसीलदार को एप्लीकेशन लिखना नही आता है, तो इस पोस्ट में आवेदन पत्र फॉर्मेट के साथ उदाहरण बता रहे है, जिसके मदद से आप तहसीलदार को आवेदन पत्र लिख पाएँगे.

तहसीलदार को एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान तहसीलदार महोदय
बड़हरिया, सिवान, बिहार

विषय: जमीनी विवाद के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………………., पिता …………………………, ग्राम …………………………, तहसील ………………………. के निवासी हूँ. महोदय मेरा एक जमीन मेरे पडोसी श्री ……………………….. के बगल में है, जिसपर मैं घर बनाना चाहता हूँ लेकिन मेरे पड़ोसी मुझे घर बनाने से मना कर रहे है. क्योंकि, उनका कहना है कि मेरे जमीन में आधा उनका है. लेकिन इस जमीन बदले दुसरे जगह जमीन दे दिया गया है, जिसका कागजात में भी हमारे पास मौजूद है. यह कागजात दिखाने पर भी वो मानने को तैयार नही है.

अतः श्रीमान से निवेदन है की इस मामले की जाँच अपने स्तर पर कर जमीन को विवाद मुक्त करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………….
एड्रेस: …………………………
मोबाइल नंबर: ……………………..

Note: तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखने के साथ जमीनी विवाद से जुड़े जरुरी डाक्यूमेंट्स जरुर लगाए, इससे आपके विवाद को सुलझाने में तहसीलदार को मदद मिलेगी.

तहसीलदार को एप्लीकेशन जमीन से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में

सेवा में,

श्रीमान तहसीलदार महोदय,
सिवान, बिहार

विषय: अपने जमीन से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश सिंह, ग्राम – पुरैना, सिवान का रहने वाला हूँ. महोदय, मेरे निजी जमीन पर श्री कमलेश सिंह, पिता -श्री मनोज सिंह से 2 वर्षो से कब्ज़ा किए हुए है. जब मैं उनसे अतिक्रमण हटाने के लिए बोलता हूँ तो वे मुझपर चिल्लाने लगते है और अतिक्रमण हाताने से मना कर देते है. महोदय वह जमीन मेरे पिता जी ने सन 1982 में श्री ओमप्रकश सिंह से ख़रीदा था जिसका कागजात अभी भी मेरे पास है. जमीन की जाँच हेतु दस्तावेज एवं रसीद इस पत्र के साथ लगा रहा हूँ.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे जमीन से अतिक्रमण हटाने में मदद करे और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश सिंह
ग्राम: पुरैना, सिवान, बिहार
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX21

तहसीलदार को प्रार्थना पत्र लिखे

सेवा में

श्रीमान तहसीलदार महोदय
शेखपुरा, सिवान, बिहार

विषय: फसल बर्बाद होने के सम्बन्ध में तहसीलदार को प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अनिल शर्मा, ग्राम – भोजपुर का एक किसान हूँ. इस वर्ष हुए भारी बारिश के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. महोदय फसल बर्बादी के कारण मुझे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. मैंने फसल के लिए लोगो से और बैंक से करीब 1 लाख रूपये का लोन लिया था, जिसे अब चूका पाना संभव नही है. क्योंकि, अब फसल से कोई भी लागत नही प्राप्त होगा.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि फसल क्षति का आकलन कर मुझे उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करें ताकि मैं लोगो का लोन चूका सकू. इसके लिए मैं आपके सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

आपका विश्वाशी
नाम: अनिल शर्मा
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX54
हस्ताक्षर: …………………………….

शरांश: तहसीलदार को आप जमीनी विवाद, अतिक्रमण, फसल, प्रमाण पत्र आदि सम्बंधित शिकायत पर लिख सकते है, जिसके लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट एवं उदाहरण इस पोस्ट में उपलब्ध है. अगर आपको किसी अन्य प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो हमें कमेंट अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर
राशन कार्ड से नाम हटाने का एप्लीकेशन लिखे
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन लिखे
घरेलू हिंसा के खिलाफ शिकायत एप्लीकेशन लिखे
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे
बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a Comment