जब स्कूल से कॉलेज में एडमिशन कराने जाते है, तो उस समय हमें कोई मुख्य विषय यानि सब्जेक्ट चयन करना होता है. लेकिन हमें उतना समझ नही होता है, और कोई सा भी विषय ले लेते है. लेकिन बाद में हमें ज्ञात होता है कि जो विषय मुझे अच्छे से पता है, वो तो मैंने लिया ही नही है. ऐसे स्थिति में आप कॉलेज में एप्लीकेशन लिखकर सब्जेक्ट चेंज करने के लिए अनुरोध कर सकते है.
यदि आपका सब्जेक्ट चेंज करने की एप्लीकेशन अच्छा होता है, तो प्रिंसिपल उसपर गौर कर आपका सुजेक्ट चेंज करने में मदद करते है. यदि आपको सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखना है, तो हमने इस पोस्ट में महत्वपूर्ण फॉर्मेट एवं उदाहरण दिया है, जिसके मदद से आप अपने लिए एप्लीकेशन लिख सकते है.
कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: …../……./………………
विषय: सब्जेक्ट चेंज करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मेरा नाम ……………………… है और मैं आपके कॉलेज में दिनांक ………/………./………………….. को एडमिशन लिया था. एडमिशन के दौरान इसलिए, मैंने अपना मुख्य विषय कॉमर्स कर दिया था. लेकिन अब मुझे महसूस हुआ है कि मेरा सबसे स्ट्रोंग विषय तो साइंस है. इसलिए, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे कुख्य विषय कॉमर्स को हटाकर साइंस में गणित किया जाए. यह विषय मुझे सबसे प्रिय है और मैं इसी के साथ पढ़ना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे भविष्य को देखते हुए सब्जेक्ट चेंज करने की कृपा करे. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यावद!
आपका शिष्य
नाम: ………………….
क्लास: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….
सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DPH कॉलेज, माधोपुर, गोपालगंज
विषय: कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं बिपिन सिंह, आपके कॉलेज का एक नया छात्र हूँ मेरा एडमिशन इसी वर्ष हुआ है. मेरा रोल नंबर और स्टूडेंट्स आईडी क्रमशः 05 और 12 है. मैंने एडमिशन के समय बायोलॉजी मुख्य विषय के रूप में सेलेक्ट किया था, जो अब गणित हो गया है. मेरा उद्देश्य भविष्य में बायोलॉजी पढ़ने का है लेकिन मेरा सब्जेक्ट गलती से गणित हो गया है. इसलिए, मैं आपसे चाहता हूँ को मेरा सब्जेक्ट चेंज करने की अनुमति दे ताकि मेरा भविष्य सुरक्षित हो सके. क्योंकि, मेरे पैरेंट्स भी इस विषय पर ध्यान केन्द्रित कर रहे है.
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है कि सब्जेक्ट बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका प्रिय छात्र
नाम: बिपिन सिंह
क्लास: 11
मोबाइल नंबर: XXXXXXX75
दिनांक: ……/……./…….
सब्जेक्ट चेंज एप्लीकेशन क्लास 12th
सेवा में,
श्री प्रिंसिपल महोदय
DAV कॉलेज, सिवान, बिहार
विषय: क्लास 12 में सब्जेक्ट बदलने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदा है कि मैं आपके कॉलेज में क्लास 12 का छात्र हूँ. मैंने आपके कॉलेज में साइंस से एडमिशन लिया था, लेकिन अब मुझे महसूस हो रहा है की मुझे साइंस विषय के बजाए आर्ट्स में एडमिशन लेना चाहिए था. क्योंकि, मेरा रूचि आर्ट्स में साइंस मुकाबले अधिक है और मैं इस विषय में पढ़ने में भी अच्छा हूँ.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा दाखिला साइंस विषय से आर्ट्स में करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
आपका प्रिय शिष्य
नाम: अंकित कुमार
क्लास: 12
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX65
विषय चेंज एप्लीकेशन: Application for Subject Change
सेवा में,
श्रीमान प्रिंसिपल सर
रामपुर हाई स्कूल, सिवान, बिहार
विषय: सब्जेक्ट बदलने हेतु अनुरोध पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विवेक शर्मा आपके विद्यालय में क्लास 11वी का छात्र हूं. मैंने इस वर्ष एडमिशन के दौरान गलती से गणित विषय का चुनाव कर लिया है. लेकिन मुझे इस विषय का बिल्कुल पसंद नही है क्योंकि, यह सब्जेक्ट मुझे शुरू से समझ नही आता है. मेरा रुचि कॉमर्स विषय में अधिक है और मैं कॉमर्स से ही पढ़ाई करना चाहता हूँ.
अतः आपसे विनती है कि गणित विषय को हटा कर मेरा मुख्य सब्जेक्ट कॉमर्स करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका एक फिर सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम: विवेक शर्मा
क्लास: 11वी
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX32
शरांश:
हमने इस पोस्ट में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे की फॉर्मेट एवं उदाहरण प्रदान की है. इस फॉर्मेट के मदद से आप स्कूल या कॉलेज में अपना सब्जेक्ट बदलने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण आपका सब्जेक्ट बदलने का कारण बताना है, जिसे हमने फॉर्मेट में विस्तार से बताया है. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो हमसे कमेंट कर अवश्य पूछे.
Related Posts: