अगर आप किसी कंपनी या ऑफिस में काम करते है और जिस अकाउंट में आपका पैसा आ रहा था, उसमे कोई समस्या आने पर कंपनी या ऑफिस से सैलरी अकाउंट चेंज करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है. हालांकि इसके लिए आपको कंपनी प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखकर सभी जानकारी बताना होगा.
आवेदन पत्र में सैलरी अकाउंट बदलने का कारण, अपना व्यक्तिगत पहचान पत्र, अपना पद, अगर कोई पहचान पत्र है तो उसका विवरण देना होगा, ताकि बड़े अधिकारी आपके सैलरी अकाउंट को बदल कर दूसरा अकाउंट लगा सके. मैंने देखा है कि लोगो को सैलरी अकाउंट चेंज करने हेतु आवेदन पत्र लिखने में परेशानी होती है. इसलिए, इस पोस्ट में सैलरी अकाउंट चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण उपलब्ध किया है, ताकि इसके मदद से आप आवेदन पत्र लिख सके.
Note: सैलरी अकाउंट बदलने के लिए, आपको किसी दुसरे बैंक में नया सैलरी अकाउंट खोलना होगा और सैलरी अकाउंट बदलने के लिए अपने सीनियर अधिकारी को आवेदन पत्र देना होगा.
सैलरी अकाउंट चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में
श्रीमान कार्यालय प्रबंधक महोदय,
कंपनी या कार्यालय का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: सैलरी अकाउंट बदलने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………… आपके कार्यालय में पिछले 3 वर्षो से अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत हूँ. महोदय, कार्यालय से मुझे जिस सैलरी अकाउंट में पैसा मिलता था, वो अकाउंट तकनिकी रूप से बंद हो गया है. इसके बारे में मैंने बैंक से भी बात किया था, लेकिन वो लोग भी कुछ समय जानकारी पता करने के लिए मांग रहे है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मौजूदा सैलरी अकाउंट को बदल कर ……………………….. अकाउंट को जोड़ा जाए, ताकि सैलरी प्राप्त करने में मुझे कोई परेशानी न हो.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यों पर विचार करते हुए सैलरी अकाउंट चेंज करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ………………….
पद: ………………………
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: ………………….
Note: सैलरी अकाउंट चेंज एप्लीकेशन में कारण के साथ अपना व्यक्तिगत पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, कंपनी/ऑफिस या कार्यालय का पहचान पत्र अवश्य लगाए. इससे एप्लीकेशन अप्प्रूव होने का संभावना बढ़ जाता है.
सैलरी अकाउंट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान HR महोदय
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, दिल्ली,
विषय: सैलरी अकाउंट बदलने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं अनिल प्रजापति, आपके ऑफिस में पिछले 1 वर्ष से वेबसाइट डिज़ाइनर के रूप में काम कर रहा हूँ. मुझे आपके ऑफिस से प्रत्येक महिना 1 तारीख को ऑफिस द्वारा खोला गया सैलरी अकाउंट में भेजा जाता है. लेकिन मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि वो अकाउंट अचानक बंद हो गया है. मैं चाहता हूँ कि उस सैलरी अकाउंट को बदल कर बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट में मेरा पैसा भेजा जाए. सैलरी अकाउंट बंद होने के समबन्ध में मैंने शाखा से बात किया था, और वो उसपर काम कर रहे है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा सैलरी अकाउंट बदलने की कृपा करे, और इस महिना का सैलरी मेरे दुसरे खाते में ट्रान्सफर करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अनिल प्रजापति
वेबसाइट डिज़ाइनर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX485
हस्ताक्षर: ……………………
शरांश: आज के इस पोस्ट में सैलरी अकाउंट चेंज एप्लीकेशन के माध्यम से हमने किसी भी कंपनी/ ऑफिस या कार्यालय में सैलरी अकाउंट बदलने हेतु आवेदन पत्र लिखना सिखा है. आप अपने स्थिति के अनुसार कभी अकाउंट बदलने के लिए इस प्रकार आवेदन पत्र लिख कर अपने सीनियर या कंपनी के हेड को रिक्वेस्ट कर सकते है. इससे आपका सैलरी कभी भी गलत बैंक अकाउंट में नही जाएगा. अगर आपको इस पोस्ट सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.
सम्बंधित पोस्ट: