अगर आप किसी ऑफिस या कंपनी के कर्मचारी या श्रमिक है, और आपको वेतन विवाद, अनुचित बर्खास्तगी, सेवा शर्तों का उल्लंघन, आदि जैसे समस्यों से बचने के लिए शिकायत करना चाहते है, तो लेबर कोर्ट में आपको आवेदन पत्र देना होगा. आप चाहे हो, किसी वकील से बात कर आवेदन पत्र तैयार करा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसा देना होगा.
अगर आप नही पैसा नही देना चाहते और खुद से ही लेबर कोर्ट एप्लीकेशन लिखना चाहते है, तो आपके सुविधा के लिए हमने लेबर कोर्ट एप्लीकेशन फॉर्मेट इस पोस्ट में उपलब्ध किया है. इस फॉर्मेट के मदद से आप अपने समस्या से सम्बंधित एप्लीकेशन लिख पाएँगे. साथ ही जरुरी सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, आपको एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा.
लेबर कोर्ट एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान श्रम न्यायलय महोदय
कोर्ट का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: वेतन न मिलने के सम्बन्ध में लेबर कोर्ट को एप्लीकेशन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………….., पिता, …………………., ग्राम ……………………. का निवासी हूँ. महोदय, मेरे गाँव ………नाम लिखे………….. ने मुझे काम के लिए दिल्ली बुलाया था, और मैं अपनी पूरी निष्ठां से पिछले 6 महीने से काम कर रहा हूँ लेकिन मेरे काम को वो पैसा नही दे रहे है. पैसा मांगने पर मरने और काम से निकालने की धमकी देते रहते है. मैं अभी अपने परिवार को खर्चे का पैसा नही दे पाया हूँ, वो काफी समय से परेशान हो रहे है, और नजदीक में त्यौहार भी आ रहा है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि अपने स्तर पर इस केस पर विचार कर मुझे मेरा पैसा दिलाने की कृपा करे, ताकि मेरा परिवार त्यौहार मना सके. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………..
एड्रेस: …………………
नौकरी: …………………
मोबाइल नंबर: ……………….
Note: लेबर कोर्ट एप्लीकेशन फॉर्मेट के माध्यम से जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत कर रहे है, उससे सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे, उसका नाम, कंपनी का नाम, उसका एड्रेस, अगर कोई फोटो है, तो उसे भी दर्ज करे. इस विवरण से कोर्ट को आपके समस्या समझने में समय नही लगेगा, जिससे आपको न्याय जल्द से जल्द मिल जाएगा.
Labour Court Application In Hindi
सेवा में,
श्रीमान श्रम नायालय महोदय
सिवान, बिहार
विषय: नौकरी से निकालने के सम्बन्ध में लेबर कोर्ट को प्रार्थना पत्र
सविनय निवेदा है कि मैं सुरेश यादव, पुत्र – श्री युगेश यादव, ग्राम – पुरैना, सिवान बिहार का निवासी हूँ. मैं आपके न्यालय से निम्न विषय पर न्याय प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ. कृपया ध्यान केन्द्रित करे:-
विवरण:
कंपनी का नाम: XYZ प्राइवेट लिमिटेड
नौकरी का पद: डिजिटल मर्केटर
नौकरी प्रारंभ तिथि: 1 जनवरी 202………….
नौकरी समाप्ति तिथि: वर्तमान में कार्यरत ……..
विवाद का विवरण:
महोदय, मैंने अपने ओनर से वेतन मांग रहा हूँ लेकिन वो आज कल कर पिछले 5 महीनो से वेतन नही दिया है. जब भी मैं वेतन का बात करता हूँ, तो वो किसी और टोपिक की बात कर मुझे डाटने लगते है. और बोलते है कि काम ठीक से नही होगा और केवल सैलरी चाहिए. अब मुझे पता चला है कि ऑफिस ओनर मुझे बिना सैलरी दिए ही ऑफिस से निकालना चाहते है. इससे कृत से मैं मानसिक, आर्थिक और सामाजिक परेशानियों का सामना कर रहा हूँ.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे इस विवाद से न्याय दिलाने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: सुरेश यादव
मोबाइल नंबर: XXXXXXX542
Email ID: XXXXXXXXXXX@gmail.com
शरांश: लेबर कोर्ट एप्लीकेशन फॉर्मेट के मदद से हमने फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध किया है, जो आपको श्रम न्यायलय में आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. जब भी आप आवेदन पत्र लिखे, तो उसमे अपने व्यक्तिगत जानकारी देने के साथ कंपनी, ऑफिस, या ठेकेदार का भी विवरण दर्ज करे. इससे कोर्ट उस व्यक्ति को बुला कर उचित जानकारी प्राप्त करेगा, और उसके गलत होने पर आपके पक्ष में न्याय देगा. उम्मीद करता हूँ कि Labour Court Application Format in Hindi आपको पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी शेष हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य पूछे.
सम्बंधित पोस्ट: