कुलपति को आवेदन पत्र: Kulpati Ko Application Likhe

विश्वविद्यालय में कोई भी काम जो बार बार अनुरोध करने के बाद भी नही हो रहा है, तो कुलपति से शिकायत करने पर हो जाता है. क्योंकि, कुलपति विश्वविद्यालय के बहुत से काम को नियंत्रित करते है, इसलिए, उनसे अनुरोध करने पर काम होने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन कुलपति से शिकायत करने के लिए आपको आवेदन पत्र लिखना होता है. क्योंकि, आप डायरेक्ट उनके पास नही पहुँच सकते है, लेकिन आवेदन पत्र कुलपति पहुँचने का आसान माध्यम बनाता है.

अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या, शिकायत है, तो इस पोस्ट में दिए आवेदन पत्र फॉर्मेट एवं उदाहरण के मदद से आवेदन पत्र लिखना होगा. यह फॉर्मेट आपको पत्र लिखने में मदद करेगा, जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाएगा.

कुलपति को आवेदन पत्र फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान कुलपति महोदय,
विश्वविद्यालय का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: परीक्षा रिजल्ट जारी करने के सम्बन्ध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………………, (कॉलेज का नाम लिखे) ………………………………. BA, सेमेस्टर 4 का विद्यार्थी हूँ, मेरा रोल नंबर …………………. है. महोदय, हमारा BA सेमेस्टर 4 का परीक्षा पिछले वर्ष ……../………./………. हो हुआ था, जिसका अब 6 महिना हो चूका है. लेकिन अभी तक उसका रिजल्ट नही आया है. रिजल्ट नही आने से पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है, ठीक से हमारा सिलेबस भी पूरा नही हो पा रहा है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि विद्यार्थियों के विषय में ध्यान देते हुए परीक्षा रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने का कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ……………………..
BA, सेमीटर 4
मोबाइल नंबर: ……………….
हस्ताक्षर: …………………….

कुलपति को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान कुलपति महोदय,
JP यूनिवर्सिटी, छपरा, बिहार

विषय: छात्रवृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जयप्रकाश वर्मा, DAV कॉलेज में BSc 2 इयर का छात्र हूँ और मेरा रोल नंबर ……………… है. महोदय, मेरा परिवारी वित्तीय स्थिति ठीक नही चल रहा है, जिस कारण मैं कॉलेज का फीस भरने में असमर्थ हूँ. इस वर्ष से कॉलेज से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को छात्रवृति प्रदान किया जा रहा है. अगर आप मुझे भी छात्रवृति प्रदान करेंगे, तो मैं भी अपना पढ़ाई पूरा कर पाउँगा.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे वित्तीय स्थिति पर विचार करते हुए मुझे भी छात्रवृति प्रदान करने की कृपा किया जाएगा. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: जयप्रकाश वर्मा
BSc 2 इयर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX623

कुलपति को परीक्षा फीस माफ़ करने के लिए पत्र लिखे

सेवा में

श्रीमान कुलपति महोदय,
JP यूनिवर्सिटी महोदय,

विषय: परीक्षा फीस माफ करने के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश प्रजापति, गंगा सिह महाविद्यालय छपरा BA 1 इयर का छात्र हूँ. महोदय, इस वर्ष विश्वविद्यालय के तरफ से एग्जाम के लिए 2500 रुपया का फ़ीस निर्धारित किया गया है. लेकिन मैं महोदय, इस स्थिति में नही हूँ कि एग्जाम फ़ीस मैं भर सकूं, क्योंकि, मेरे पिताजी का दयनीय स्थिति ठीक नही है. मैं चाहता हूँ कि आप मेरा इस वर्ष का फीस माफ़ किया जाए, ताकि मैं परीक्षा में शामिल हो सकूँ. मैं अगले वर्ष में शुल्क भरना शुरू कर दूंगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा एग्जाम फीस माफ़ करने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: मुकेश प्रजापति
रोल नंबर: …………………
BA 1 इयर
हस्ताक्षर: …………………….

शरांश: कुलपति को आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट एवं उदाहरण इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप विश्वविद्यालय के लिए आवेदन पत्र लिख पाएँगे. आप कुलपति से किसी भी समस्या या अनुरोध के लिए आवेदन पत्र इस फॉर्मेट के मदद से लिखना आसान हो जाएगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्रकॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन
पेंडिंग रिजल्ट एप्लिकेशन कैसे लिखेडिग्री लेने के लिए एप्लीकेशन लिखे
मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्रसब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

Leave a Comment