एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन: अब ऐसे ATM Ke Liye Application लिखे

यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है, या कोई अन्य कारण है, तो बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिख कर अनुरोध कर सकते है. आप नए एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए भी एप्लीकेशन का उपयोग कर पाएँगे. ज्यादातर बैंकों में एटीएम एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है, लेकिन ज्यादातर लोग लिखने में परेशानी महसूस करते है.

इस पोस्ट में एटीएम के लिए एप्लीकेशन के विषय में हमने पूरी जानकारी प्रदान की है, जिसके मदद से आप आवेदन पत्र तैयार कर अपने काम के लिए अनुरोध कर सकते है. बैंक में एप्लीकेशन लिखने हेतु कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि की जरुरत पड़ती ताकि आपके अनुरोध के अनुसार आपका काम किया जा सके. तो आइए एटीएम के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण देखते है:

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया

विषय: एटीएम कार्ड अप्लाई करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सवनिय निवेदन है कि मेरा नाम संदीप कुमार और आपके बैंक शाखा बड़हरिया में मेरा खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 2635665XXXXX और IFSC कोड XXXX63629 है. मैं अपने इस बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड के अप्लाई करना चाहता हूँ, क्योकि, मुझे अपने अकाउंट से कैश निकालने के बैंक ब्रांच जाना पड़ता है. इसलिए मुझे एटीएम कार्ड का आवश्यकता है.

अतः आप से नम्र निवेदन है की मेरे अकाउंट के एटीएम कार्ड अप्लाई करने की कृपा करे. एप्लीकेशन पत्र के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी अटैच कर दिया है. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: संदीप कुमार
बैंक खाता संख्या: 2635665XXXXX
मोबाइल नंबर: XXXXXXX521
हस्ताक्षर: संदीप कुमार

एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बड़हरिया

विषय: एटीएम कार्ड ख़राब होने के करना एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मैं संजीव रावत आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका अकाउंट नंबर 35665XXXXX है. मेरा एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है. क्योकि मैं अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसा निकालने का प्रयास किया हूँ. लेकिन invalided बता रहा है. इसलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करना है. और नये एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहता हूँ.

अत; आप से निवेदन है कि मेरे इस अकाउंट के जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड  प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव

नाम: संजीव रावत
खाता संख्या: 35665XXXXX
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX54
हस्ताक्षर: संजीव रावत

ATM Card Ke Liye Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार

विषय: एटीएम खो जाने होने के करना एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मेरा नाम संतोष कुमार है. आपके बड़हरिया ब्रांच में मेरा बैंक खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 2318XXXXXXXX है. मेरा एटीएम कार्ड ऑफिस जाते समय कही खो गया है. इसलिए मेरे इस एटीएम कार्ड को बंद कराना चाहता हूँ. और नए एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहता हूँ.

अत: आप से नम्र निवेदन है कि मेरे इस बैंक अकाउंट के नए एटीएम कार्ड जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: संतोष कुमार
खाता संख्या: 2318XXXXXXXX
मोबाइल नंबर: XXXXXXX235

कार्ड एक्सपायर होने पर एटीएम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
केनरा बैंक, सिवान

विषय: एटीएम कार्ड की एक्सपायर होने के संबंध में एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मैं जितेश सिंह आपके केनरा बैंक के बड़हरिया ब्रांच के एक खाताधारी हूँ. जिसका अकाउंट नंबर 665XXXXXXX और IFSC कोड XXXX636 है. मेरे इस अकाउंट का एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है. मेरे इस एटीएम कार्ड का वैधता ………./………/……….. को समाप्त हो गई है. जिसके कारण मैं एटीएम कार्ड से लेन देन नही कर पा रहा हूँ. और नियम के अनुसार मेरा एटीएम कार्ड अभी तक मुझे नही मिला है. इसलिए मैं अपने अकाउंट का नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहत हूँ.

अत: आपसे अनुरोध है की मेरे इस अकाउंट का जल्द से जल्द नया एटीएम कार्ड प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: जितेश सिंह
अकाउंट नंबर: 665XXXXXXX
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX85

एटीएम कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन: सवनिय नवेदन है कि मै आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मैं अपने बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड के अप्लाई करना चाहता हूँ, क्योकि, मुझे अपने अकाउंट से कैश निकालने के बैंक ब्रांच जाना पड़ता है. अत: आप से निवेदन है की मेरे अकाउंट का नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे.

Q. एटीएम कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए अपने बैंक ब्रांच में आवेदन देकर एटीएम कार्ड बनवा सकते है. या ऑनलाइन एटीएम कार्ड बना सकते है. एटीएम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जैसे: बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड मोबाइल नंबर आदि.

Q. क्या मैं एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

एटीएम कार्ड ओंलने आवेदन करने के लिए बैंक के अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा या नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अआवेदं कर सकते है.

Related Posts:

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन
Joint अकाउंट के लिए एप्लीकेशन
पति की मौत के बाद पेंशन के लिए आवेदन पत्र
UPI अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन

Leave a Comment