बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपके बैंक में आधार कार्ड लिंक नही है, तो बैंक में आवेदन पत्र देकर आधार लिंक करने की अनुरोध करना होगा. बिना आधार कार्ड के आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है. इसलिए, आवश्यक है कि जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक कराए. बैंक में आधर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसका फॉर्मेट एवं उदाहरण हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा.

बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान बिहार

दिनांक: ……../………./…………

विषय: बैंक में आधार लिंक करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मै राकेश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका बैंक अकाउंट नंबर 2552467****** है. मेरे इस अकाउंट में आधार लिंक नही है. जिसके कारण मै बहुत से बैंकिंग सर्विसेस का लाभ प्राप्त नही प्राप्त कर पा रहा हूँ. इसलिए मैं अपने बैंक खाते में आधार लिंक कराना चाहता हूँ.

अत: श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि मेरे इस बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मै सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………..

नोट: बैंक में आधार लिंक करने के लिए, बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर अनुरोध कर सकते है.. इसके अलावा, आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करनेहेतु NPCI की वेबसाइट से भी अनुरोध कर सकते है. अगर ये दोनों प्रक्रिया आपको मुश्किल लग रहा हो, तो आप आवेदन पत्र के माध्यम से आधार कार्ड जोड़ने हेतु अनुरोध कर सकते है.

बैंक अकाउंट आधार लिंकेज एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम और एड्रेस लिखे

विषय: बैंक खाता में आधार लिंक करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारी हूँ. जिसका खाता संख्या 2552467****** है. मेरे बैंक खाते में आधार लिंक नही है, क्योकि कि अकाउंट खुलवाते समय मेरा आधार नही था. जिसके कारण मेरे अकाउंट में आधार लिंक नही है. लेकिन अब मेरा आधार बन गया है. जिसे लिकं करना चाहते है. क्योकि किसी भी प्रकार के बैंकिंग सर्विसेस का लाभ प्राप्त कर सकू. और मेरा बैंक अकाउंट भी सुरक्षति रहे.

अत: आप से निवेदन है की मेरे बचत खाते में मेरा आधार (आधार नंबर लिखे) लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………..

बैंक में आधार लिंक करने का एप्लीकेशन लिखने का तीसरा कारण

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम और एड्रेस लिखे

विषय: बैंक खाता में आधार लिंक करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महासय,

सवनिय निवेदन है कि मैं संतोष कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. जिसका का बैंक खाता संख्या 5246257………………है. मुझे अपने बैंक खाते में आधार लिंक करवाना है. जिससे मेरा अकाउंट सुरक्षित रह सके. और मुझे अपने अकाउंट से लेन देन कर में किसी प्रकार का परेशानी न हो. इसलिए मैं अपने बैंक अकाउंट (बैंक अकाउंट 5246257…………..) में मेरा (आधार नंबर 394579*******) को लिंक करना चाहता हूँ.

अत: महासय, आप से नम्र निवेदन है की मेरे इस बैंक खाता में मेरा आधार लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं साद आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………..

Note: बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी पत्र के साथ अवश्य लगाए. ताकि बिना किसी परेशानी के आपका आधार लिंक किया जा सके.

इससे भी पढ़े,

FAQs

Q. आधार को बैंक खाते से लिंक करने के क्या फायदे हैं?

बैंक खाते से आधार लिंक करने के निम्नलिखित फायदे है, जैसे:
सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खाते में मिलता है.
बैंकिंग लेनदेन में आसानी होती है.
धोखाधड़ी और पहचान की चोरी का खतरा कम होता है.
KYC प्रक्रिया सरल हो जाती है.

Q. आधार को बैंक खाते से लिंक करने के लिए मैं ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं?

ऑफलाइन बैंक में आधार लिंक करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में एक आवेदन पत्र लिख कर जमा कर आधार लिंक करा सकते है. इसके साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी जमा करना होगा.

Q. यदि मेरा आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है तो क्या होगा?

यदि आपके बैंक खाते में आधार लिंक नही होगा तो किसी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ नही प्राप्त कर सकते है. या बैंक से आधार से किसी प्रकार के लेन देन नही कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment