कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन लिखे: ऑफिस से लोन प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन लिखे ऐसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब हम किसी कंपनी या ऑफिस में जॉब कर रहे होते है, उस दौरान हमें सैलरी मिलती है. लेकिन कई बार हमारे जरुरत के अनुसार सैलरी वाले पैसे पर्याप्त नही होते है. इसलिए, कई ऑफिस या कंपनी अपने कर्मचारियों के सुविधा के लिए लोन प्रदान करती है. यदि ऐसी सुविधा आपके कंपनी या ऑफिस में उपलब्ध है, तो आप आवेदन पत्र लिखकर लोन के लिए अनुरोध कर सकते है.

आपके जरुरत एवं अनुरोध के आधार पर कंपनी लोन प्रदान भी कर देती है, जिसे एक निश्चित समय में लौटाना होता है. यदि आप भी ऐसी लोन की इच्छा रखते है, तो इस पोस्ट में दिए कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट को फॉलो कर आवेदन पत्र तैयार कर सकते है. साथ ही कौन से डाक्यूमेंट्स कि आवश्यकता होगी, उसकी भी जानकारी उपलब्ध की है.

ऑफिस या कंपनी से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र

आप जिस भी कंपनी या ऑफिस में काम करते है, यदि वहां लोन देने कि सुविधा उपलब्ध है, तो निम्न प्रकार आवेदन लिख कर अप्लाई कर सकते है.

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय
कंपनी या ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……/……./……………

विषय: लोन हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………… आपके कंपनी या ऑफिस में एम्प्लोयी हूँ. मैं आपके ऑफिस में पिछले 5 वर्षो से काम कर रहा हूँ और मेरा परफॉरमेंस पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है, जिसे देख कर मुझे प्रोत्साहित भी किया गया है. महोदय मेरे पिताजी का तबियत इन दिनों बहुत ख़राब चल रहा है, जिसका खर्चा मेरे सैलरी से अधिक आ रहा है. इसलिए, मुझे कुछ महीनो के लिए 50 हजार रूपये की जरुरत है, जिसे मैं अपने सैलरी से भरता रहूँगा.

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए मुझे निर्धारित पैसा देने कि कृपा करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम:………………..
पद:………………..
मोबाइल नंबर:………………..


Note: आप जिस कारण से लोन प्राप्त करना चाहते है, उससे सम्बंधित यदि कोई डाक्यूमेंट्स है, तो आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए. क्योंकि, इससे आपकी जरुरत के बारे में पता चलता है, तथा लोन मिलने की संभावना बढ़ती है.

कंपनी से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखे

दिनांक: …./…../……………..

सेवा में

श्रीमान HR महोदय
टाटा इंडस्ट्रीज, गुजरात, भारत

विषय: लोन के लिए प्रार्थना पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं मंतोष कुमार, आपके कंपनी में एक सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूँ. मुझे इस कंपनी में काम करते हुए लगभग 10 वर्ष हो गए है. लेकिन अभी तक मुझे सैलरी से अधिक पैसे की जरुरत नही पड़ी है. लेकिन इस बार मुझे 1 लाख रूपये की जरुरत है. क्योंकि, अगले महीने 10 तारीख को मेरी बहन कि शादी है. मैं जनता हूँ कि निष्ठावान एवं इमानदार व्यक्ति को कम्पनी लोन प्रदान करती है. इसलिए, मैं भी लोन हेतु इस आवेदन पत्र के माध्यम से अप्लाई कर रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे डाक्यूमेंट्स एवं मेरे निष्ठां को वेरीफाई करते हुए मुझे लोन देने की कृपा प्रदान करे ताकि मैं अपने बहन की शादी की व्यवस्था कर सकूँ. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मंतोष कुमार
एड्रेस: ग्राम+पोस्ट – रेवकी, गुजरात
मोबाइल नंबर: 906542XXXX


Note: प्रमाण के रूप में अपने बहन की शादी का कार्ड, अपना व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स आदि एप्लीकेशन के साथ लगाकर जमा अवश्य करे.

कंपनी से लों लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शादी का डाक्यूमेंट्स
  • कंपनी में काम करने का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि.

Note: इन डाक्यूमेंट्स के अलावे कोई अन्य डाक्यूमेंट्स कंपनी द्वारा माँगा जाता है, तो उसे देना अनिवार्य है. क्योंकि, लोन पास करने की कंडीशन कंपनी के पास होता है, और वो अपने अनुसार डाक्यूमेंट्स की मांग कर सकती है.

शरांश:

उम्मीद है कि ऑफिस या कंपनी से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन आपको अच्छा लगा होगा. आप भी इस उदाहरण एवं एप्लीकेशन फॉर्मेट के मदद से अपने लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. यदि किसी प्रकार की कोई संदेह हो, तो हमें कमेंट करके अवश्य बताए ताकि उसका जवाब हम दे सके.

सम्बंधित पोस्ट:

नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखे – Job ke Liye Application
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश
10 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment