डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन: Demat Account Closing Letter Format

अगर आप अपना डीमैट अकाउंट बंद करना चाहते है, तो बैंक के शाखा या कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यदि आपका डीमैट अकाउंट अकाउंट किसी कंपनी से मैनेज होता है, तो आपको उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक करने का आवेदन करना होगा. और यदि किसी बैंक से डीमैट अकाउंट चलता है, तो उसके शाखा में जाकर आवेदन पत्र देना होगा.

बैंक हमेशा डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन पत्र मांगती है, जिसमे सभी आवश्यक जानकारी देना अनिवार्य होता है. अगर आपको अपने डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना है, तो इस पोस्ट में दिए गए डीमैट अकाउंट क्लोजिंग लैटर फॉर्मेट को फॉलो कर सकते है. इस फॉर्मेट के मदद से बिल्कुल कम समय में डीमैट अकाउंट क्लोजिंग लैटर लिख पाएँगे.

डीमैट अकाउंट क्लोजिंग लैटर फॉर्मेट

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर …………………… है, इस अकाउंट से मैंने पिछले वर्ष एक डीमैट अकाउंट ओपन किया था, जिससे मैं ट्रेडिंग करता था, जिसका अकाउंट नंबर …………………….. और क्लाइंट आईडी ………………… है. लेकिन पिछले कई महीनो से अब मैं इस डीमैट अकाउंट अकाउंट का उपयोग नही करता हूँ. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि आप इस अकाउंट को बंद कर दे. इस डीमैट अकाउंट में कोई होल्डिंग, या ट्रेडिंग पेंडिंग नही है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे डाक्यूमेंट्स एवं डिटेल्स की जाँच कर डीमैट अकाउंट को बंद करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………..
बैंक अकाउंट: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………..

डीमैट अकाउंट क्लोजिंग एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान, बिहार

विषय: डीमैट अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं अनुराग ठाकुर, आपके बैंक का एक नियमित खाताधारक नंबर हूँ. महोदय मैंने अपने अकाउंट नंबर XXXXXXXXXXXX521 से एक डीमैट अकाउंट ओपन किया था, जिसका खाता संख्या XXXXXXXXXX5423 है. मैं इस डीमैट अकाउंट का उपयोग ट्रेडिंग सिखने के लिए खरता था, लेकिन अब इसका उपयोग नही होता है, और मुझे इससे सम्बंधित बहुत अधिक मेल और एसएमएस आता है, जो मुझे परेशान करता है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि आप इस डीमैट अकाउंट को बंद कर दे. मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि इस अकाउंट में कोई होल्डिंग पेंडिंग नही है.

अतः श्रीमान से विनती है कि तत्काल प्रभाव से डीमैट अकाउंट को बंद करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अनुराग ठाकुर
डीमैट अकाउंट: XXXXXXXXXX5423
मोबाइल नंबर: XXXXXXX541

शरांश: आपका डीमैट अकाउंट किसी बैंक या कंपनी में है, और उसे बैंक कराना चाहते है, तो डीमैट अकाउंट क्लोजिंग लैटर फॉर्मेट के माध्यम से एक अपना एप्लीकेशन तैयार करना होगा. इस एप्लीकेशन के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स तथा बैंक डिटेल्स एवं डीमैट अकाउंट डिटेल्स लगाकर जमा करना होगा. आवेदन पत्र जामा करने के लगभग 1 सप्ताह के अन्दर अकाउंट बंद हो जाएगा. इस प्रकार के एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको परेशां होने की आवश्यकता नही है, क्योंकि आप इस लैटर फॉर्मेट के मदद से डीमैट अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन कर सकते है. उम्मीद करता हूँ कि पोस्ट आपको पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न अभी भी शेष हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

CIF ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र
ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र
एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन
डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन
माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन
Joint अकाउंट के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment