Joining Letter एक प्रमुख पत्र है, जिसे आप किसी कंपनी, संस्थान, आदि में सेलेक्ट होने के बाद उस पद को सँभालने के लिए अपने सीनियर अधिकारी को लिखते है. इस पत्र में अपने पद को प्राप्त करने हेतु उससे सम्बंधित जानकारी लिखते है. ज्वाइनिंग लेटर में शब्दों का चयन संभलकर तथा पत्र को संक्षेप में लिखना होता है.
यदि आपको ज्वाइनिंग लेटर लिखने के बारे में कोई जानकारी नही है, तो परेशान न हो. क्योंकि हमने इस पोस्ट में ज्वाइनिंग लेटर लिखने के विषय में सभी जानकारी उपलब्ध किया है. इसके साथ एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण भी है, जो आपको पत्र लिखने में मदद करेगा. इस लेटर के मदद से आप किसी भी नौकरी के लिए ज्वाइनिंग लेटर लिख सकते है. तो आइए इस पत्र को लिखने की प्रक्रिया जानते है.
ज्वाइनिंग लेटर लिखने के कुछ आवश्यक बिंदु
- यदि आप joining Letter लिख रहे है, तो प्रयास करे की पत्र संक्षिप्त और स्पस्ट पत्र हो.
- पत्र का शुरूआत sir, श्रीमान आदि जैसे सम्बोधन शब्दों के साथ करे.
- सम्बोधन के बाद जिसको पत्र लिख रहे है, जैसे bank/company/office name नाम एवं उसका एड्रेस लिखे.
- Letter लिखते समय विषय स्पष्ट करे.
- प्रर्थना पत्र के मध्य में अपना संदेश अंत मे अपना नाम, पता, दिनांक, हस्ताक्षर आदि करे.
ज्वाइनिंग लेटर फॉर्मेट
सेवा में,
बैंक प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: बैंक में नियुक्ति हेतु ज्वाइनिंग लेटर
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………… आपके बैंक में मेरा नियुक्ति कैशियर के पद पर की गई है. और मुझे दिनांक ……./……/…… के बिच इस को ग्रहण करना है. इस सम्बन्ध में आपको सूचित करना चाहता हूँ कि आज मैं कैशियर का पद संभाल रहा हूँ. मैं इस ज्वाइनिंग लेटर के मदद से आपको सभी आवश्यक जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स प्रदान कर रहा है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे कैशियर के पद सेवा प्रदान करने की अपनी अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
आपका विश्वाशी
नाम: ……………………
मोबाइल नंबर: ……………..
जॉब के लिए ज्वाइनिंग लेटर
सेवा में
श्रीमान ऑफिस प्रबंधक महोदय
बड़हरिया ब्लॉक, सिवान
विषय: नियुक्ति हेतु ज्वाइनिंग लेटर
महोदय,
उपरोक्त विषय में मुझे यह कहना है कि मेरी नियुक्ति आपके ब्लॉक में BDO के पद पर की गई है. मुझे आप को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं आज से इस कार्यलय में इस पद पर कार्य सम्भाल रहा हूँ. इस पद से सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी ज्वाइनिंग लेटर के माध्यम से आपको प्रदान कर रहा हूँ.
अतः आपसे विनती है कि अपने ब्लॉक में BDO के पद संभालने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: मनीष कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX541
Joining Letter कैसे लिखे
सेवा में
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय बुनियादी विद्यालय, पल्तुहता, सिवान
विषय: गणित टीचर के पद पर नियुक्ति हेतु ज्वाइनिंग लेटर
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रमोद प्रताप, आपके विद्यालय में मेरा नियुक्ति गणित के टीचर के रूप में हुआ है. और मुझे निर्देश मिला है कि दिनांक ……./……./…….. से पहले यह पद संभालना है. इसलिए, मुझे यह बताते हुए बहुत ख़ुशी महसूस हो रहा है कि मैं आपके विद्यालय में गणित के टीचर का पद संभाल रहा हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे यह पद संभाल कर अपनी सेवा प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: प्रमोद प्रताब
मोबाइल नंबर: XXXXXXX878
शरांश:
हमने इस पोस्ट में ज्वाइनिंग लेटर लिखने से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध की है, जो आपको लेटर लिखने में मदद करेगा. इस लेटर लिखने के लिए आपके पास नियुक्ति से सम्बंधित जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, ताकि नियुक्ति के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. आप ऊपर दिए फॉर्मेट को फॉलो कर अपने लिए ज्वाइनिंग लेटर बेहद सरलता से लिख पाएँगे. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए ताकि हम आपके प्रश्नों का जवाब दे सके.
सम्बंधित पोस्ट: