कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में खेती सम्बंधित लोन प्रदान करने कि प्रावधान केंद्र सरकार द्वारा कि गई है. अर्थात, आप अपने कृषि के लिए किसी भी बैंक में लोन हेतु आवेदन पात्रता के अनुसार कर सकते है. इस मुहीम से सरकार देश के किसानो को खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा खेती करे, ताकि देश को आगे बढ़ा सके.

इस लोन के लिए बैंक में आवेदन करना पड़ता है. लगभग सभी बैंकों के पास कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र उपलब्ध है, लेकिन बहुत से बैंक जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन पत्र लिखने को बोलते है. इसलिए, आज के इस पोस्ट में कृषि लोन के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट उपलब्ध किया गया है.

खेती के लिए लोन एप्लीकेशन फॉर्मेट

दिनांक: …../……/……………….

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं शाखा का एड्रेस

विषय: कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………, पिता का नाम, …………………., ग्राम …………….., पंचायत – …………………, का निवासी हूँ. मेरे पास खेती करने के लिए कुछ 10 बीघा खेत है. इन जमीनों पर मैं वर्षो से खेती कर रहा हूँ. लेकिन पिछले बार सुखा पड़ जाने के कारण फसल अच्छी नही हो पाई, जिससे मुझे काफी नुकसान हुआ. इस बार खेती करने के लिए मेरे पास उतना धन नही है. इसलिए, प्रधानमंत्री चलाई जा रही योजना ………………….. के माध्यम से मुझे कृषि लोन प्रदान करने मार्गदर्शन करे.

इस सन्दर्भ में मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं जानकारी साथ लाया हूँ. अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे मौजूदा को स्थिति को देखते हुए, जल्द से जल्द लोन प्रदान करने कि कृपा करे. धन्यवाद!

भवदिव
नाम:………………
एड्रेस:……………………
बैंक नाम:………………
बैंक अकाउंट:………………….
मोबाइल नंबर:…………………

Note: यदि आपके बैंक में कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र उपलब्ध नही है, उपरोक्त फॉर्मेट के अनुसार अपने लिए एप्लीकेशन लैटर लिख सकते है. ध्यान दे, इस एप्लीकेशन के साथ आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि जैसे सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स कि फोटो कॉपी लगाना होगा.

यदि आपके बैंक में आवेदन फॉर्म उपलब्ध है, उसे डाउनलोड कर, प्रिंट निकाल कर, और सभी जानकारी भरकर जमा करना होगा.

खेती के लिए लोन लेने हेतु आवेदन पत्र लिखे

दिनांक: ……/……../……………….

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया

विषय: खेती के लिए लोन हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुजीत सिंह, पिता श्री सुखदेव सिंह, ग्राम -बबुहता, पंचायत – रामपुर, का निवासी हूँ. हमारे घर में खेती करने के लिए कुल 25 बीघा जमीन है. इन जमीनों पर हमलोग वर्षो से खेती कर रहे है. लेकिन पिछले वर्ष भारी बारिश हो जाने के कारण फसल बर्बाद हो गई, जिससे हमलोगों को काफी नुकसान हुआ. इस बार खेती करने के लिए हमारे पास उतना धन नही है. इसलिए, राज्य सरकार चलाई जा रही योजना ………………….. के माध्यम से लोन लेकर अपनी खेती करना चाहते है.

अतः महोदय से विनती है कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, खेती करने के लिए लोन प्रदान करने कि कृपा करे. मैं भरोशा दिलाता हूँ कि निर्धारित समय के अन्दर ही लोन को वापस कर दूंगा. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुजीत सिंह
एड्रेस: ग्राम -बबुहता, पंचायत – रामपुर, सिवान, बिहार
बैंक नाम: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक अकाउंट: 3254152XXXXXX
मोबाइल नंबर: 836524XXXX

ध्यान दे: आवेदन पत्र में आपको लोन का उद्देश्य एवं जरुरत दिखाना है, कि आपको इस पैसा की कितना आवश्यकता है. साथ ही लोन मिलने पर पैसा वापस करने का तरीका क्या है, इसका का विवरण करना होगा. इस प्रक्रिया से लोन अप्रूव होने का संभावना बढ़ जाता है.

कृषि लोन के लिए जरुरी जानकारी

  • आवेदन पत्र लिखते समय अपना एड्रेस एवं संपत्ति का विवरण देना अनिवार्य है.
  • आपको कितना लोन चाहिए, उसका उद्देश्य एवं विवरण लिखना होगा.
  • अगर आप कृषि लोन हेतु आवेदन कर रहे है, तो उसके लिए अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं योजना का विवरण देना होगा.
  • यदि आप किसी अन्य योजना के तहत लोन प्राप्त किया है, तो भी उसका विवरण देना होगा.
  • आवेदन पत्र में अपना आय, संपत्ति आदि का विवरण करना होगा.
  • आप लोन को कब तक वापस करेंगे, जिसकी जानकारी दे, ताकि आपका लोन अप्रूव होने में दिक्कत न हो.
  • आवेदन पत्र के अंत में कृषि योजना से जुड़े सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर लगाए.

शरांश:

कृषि लोन सभी सरकारी बैंकों, संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसके लिए पात्रता एवं निर्देश बनाए गए है. यदि आप उनका पालन करते है, तो आपको आवेदन करने के बाद लोन मुहैया किया जाता है. इसके लिए आपका जिस बैंक में अकाउंट है, उसमे जाए और कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र मांगे. यदि बैंक में मौजूद है, तो उसे ले भरे और जमा करे. लेकिन यदि नही है, तो ऊपर दिए गए आवेदन पत्र फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिखे, डाक्यूमेंट्स लगाए और जमा करे, आपको लोन मिल जाएगा.

Related Posts:

बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र
Bank Application Format Hindi
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन
पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
FD तोड़ने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन कैसे करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment