बहुत से ऐसे लोग है, जिन्हें पैसो की आवश्यकता होने पर बैंक से लोन लेते है. उसके बाद ईएमआई के माध्यम से या एक ही बार बैंक का लोन रकम चुकाई जाती है. इसके बाद लोन अकाउंट बंद होता है. लोन अकाउंट बंद करने के लिए खाताधारक को एक एप्लीकेशन पत्र बैंक ब्रांच में देना होता है.
कई बार ऐसा होता है कि अधिकांश बैंक ग्राहक को एप्लीकेशन लिखने नही आता है, जिसके कारण लोन इनस्टॉलमेंट जमा करने के बाद भी लोन अकाउंट बंद नही होता है. और उन्हें आगे चल कर परेशानियों को सामना करना पड़ता है. इसलिए इस पोस्ट में लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में पूरी प्रोसेस दिया गया है. जिससे फॉलो कर आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है.
एप्लीकेशन लिखने से पहले ध्यान देने योग्य बाते
आवेदन पत्र लिखने से पहले निचे दिए गए निम्नलिखित बातो पर अवश्य ध्यान दे: जो इस प्रकार है:
- एप्लीकेशन को कभी भी सदा पेपर पर लखे.
- एप्लीकेशन को काला या नीला से ही पेन से लिखे.
- एप्लीकेशन लिखने में काट छाट न करे.
- एप्लीकेशन लिखते समय नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि सही लिखें.
- एप्लीकेशन में वही नाम लिखे जो आपके डॉक्यूमेंट में है.
- एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार के गलती होती है, तो एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है.
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन ऐसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
आईसीआईसीआई बैंक बड़हरिया
विषय: लोन बंद कराने के संबंध में एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं संजय शर्मा आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा बड़हरिया में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 23598XXXXXXXX है. मैंने मार्च 2021 में चार लाख का होम लोन आपके बैंक के द्वारा लिया था. लेकिन कुछ विकट परिस्थिति आ जाने के कारण मैं पिछले दो चार महीने से बैंक की किश्त चुका पाने में असमर्थ रहा हूं, इसलिए मैंने अपना बैंक लोन खाता बंद करना चाहता हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस परिस्थिति में लोन खाता संख्या ………के बंद करने की कृपा करें, फिर मेरा परिस्थिति ठीक होने के बाद मैं आपके ऋण को ब्याज सहित भुगतान करके खाता बंद करना चाहता हूँ. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
दिनांक__………./………./……………
भवदिव
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर……………………………………..
ईएमआई लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन एसे लिखे
यदि ईएमआई के माध्यम से बैंक से लोन लिए है. और ऋण चुकाने में असर्मथ है, तो लोन अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन देकर लोन बंद कर सकते है. एप्लीकेशन लिखने के लिए निचे दिए प्रोसेस क फॉलो करे.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया बड़हरिया
विषय: ईएमआई लोन बंद कराने हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं अंजेश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा बड़हरिया के बैंक ऑफ़ इंडिया में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 23598XXXXXXXX है. मैंने मार्च 2022 में पांच लाख का लोन बैंक के द्वारा लिया था. लेकिन कुछ विकट परिस्थिति कारण मैं पिछले दो चार महीने से बैंक की ईएमआई चुकाने में असमर्थ रहा हूं, इसलिए मैंने अपना बैंक लोन खाता बंद कर वन टाइम सेटलमेंट करना चाहता हूँ. और ब्याज सहित एक बार में भुगतान करके खाता बंद करना चाहता हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस परिस्थिति में लोन खाता संख्या ………के बंद करे और वन टाइम सेटलमेंट करने के लिए कृपा करें, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
दिनांक__………./………./……………
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर……………………………………..
बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन एसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक माधोपुर
विषय: लोन बंद कराने के संबंध में आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं अशोक यादव आपके उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एक खाताधारक हूँ. और बैंक शाखा माधोपुर में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 4585545XXXXX है. मैंने मार्च 2020 में पांच लाख का लोन आपके बैंक के द्वारा लिया था. और मैंने लोन की राशी को समय के अंदर ही पूरी ब्याज के साथ जमा कर दिया है. लेकिन मेरा लोन बंद नही हुआ है. क्योकि मेल की माध्यम से मुझे इनफार्मेशन मिला था. इसलिए मैं लोन अकाउंट को बंद करने के लिए प्राथना करता हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे लोन को अकाउंट को करें, और मुझे (NOC) No Objection Certificate देने की कृपा करे, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
दिनांक__………./………./……………
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर……………………………………..
इसे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
लोन की सभी राशी को आखिरी किस्त का भुगतान करें. इसके बाद लोन अकाउंट को बंद करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में एक एप्लीकेशन लिख सकर जमा करे. इसके बाद बैंक अधिकारी क्लोज़र से पहले सभी जानकारी वेरिफाई करेगा इसके बाद लोन अकाउंट को बंद कर देगा.
यदि आप ने बैंक से लोन लिया है और लोन अवधि समाप्त होने से पहले ऋण चूका देते है, तो आपका क्रेडिट स्क्रोर में अच्छा प्रभाव पड़ता है. लेकिन लोन की राशी नियमित रूप से ऋण ईएमआई का भुगतान करने में असमर्थ है तो गलत प्रभाव पड़ता है. और क्रेडिट स्कोर ख़राब होता है.