पति की मौत के बाद पेंशन के लिए आवेदन पत्र लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि परिवार में पति या पत्नी को नौकरी का पेंशन मिल रहा था और दुर्भाग्य से उनका मृत्यु हो जाता है, तो परिवारिक वित्तीय स्थिति बनाए रखने के लिए सरकार उनका पेंशन पति या पत्नी को देना शुरू कर देती है. लेकिन सरकार द्वारा इसके लिए कुछ नियम एवं शर्तें बनाए गए है, जिसे पूरा करना अनिवार्य है. पेंशन चालू कराने के लिए आवेदन करना होगा, इसके लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ सकता है.

लेकिन बहुत से लोगो को आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में पता नही होता है, क्योंकि वो पहले ऐसा कुछ किए नहीं होते है. जानकारी के लिए बता दे कि पेंशन हेतु आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है, जिसे बैंक में जमा करना पड़ता है, जिसमे आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ सभी जानकारी देना अनिवार्य होता है.

पेंशनभोगी की मौत के बाद परिवार पेंशन नियम हिंदी में

  • यदि परिवार में पति को पेंशन मिलता था, उनका मृत्यु होने के बाद नियम के तहत परिवार के किसी सदस्य को पेंशन मिलेगा.
  • सरकारी संस्थान में नौकरी करने वाले व्यक्ति की मृत्यु पेंशन प्राप्त करते हुए होती है, तो उनके पत्नी या परिवार के अन्य सदस्यों को देने का प्रावधान है.
  • मृतक परिवार को पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित फॉर्म भरना या एप्लीकेशन बैंक को लिखना होगा.
  • आवेदन के दौरान सभी प्रकार के दस्तावेज एवं अन्य जानकारी प्रदान करना होगा.
  • विधवा पत्नी को पेंशन 50% पेंशन दिया जाएगा, जब तक वो जीवित रहेंगी.
  • वही परिवारी के अन्य सदस्य को 30% पेंशन उपलब्ध किया जाएगा.
  • मृत्यु के बाद परिवार सदस्यों के लिए पेंशन चालु कराने हेतु अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित विभाग में संपर्क अवश्य करे.

पति की मौत के बाद पेंशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

दिनांक: …./…../…………

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: पति की मौत के बाद पेंशन के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है मेरे पति …………………. विद्यालय में टीचर थे, उनका मृत्यु अचानक हो गया, जिससे परिवार की वित्तीय स्थिति ख़राब हो रहा है. बच्चो के पढ़ाई, पिता जी की बीमारी आदि बुरा प्रभाव पर रहा है. महोदय मैं आपको सूचित करना चाहती हूँ कि जो पेंशन मेरे पति के नाम से आ रहा था, उसे मेरे नाम पर किया जाए, ताकि मैं अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्ति कर सकू. आपको पता ही है कि आर्थिक स्थिति सही न होने पर परिवार कि स्थिति सही नही होता है.

अतः महोदय से निवेदन है की पेंशन मेरे खाते में भेजने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैंने सभी आवश्यक दस्तावेज एवं जानकारी इस एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूंगी. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………….
बैंक खाता नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: ………………….

Note: पेंशन चालु कराने के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ अपना व्यक्तिगत दस्तावेज तथा बैंक डिटेल्स एप्लीकेशन के साथ अवश्य लगाए ताकि बैंक अधिकारी को आपकी पहचान करने में परेशानी न हो. कागजात जितना क्लियर होगा, पेंशन चालू होने में उतना ही कम समय लगेगा.

पति की मौत के बाद पेंशन के लिए आवेदन पत्र लिखे

दिनांक: …./…../…………

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: पति की मौत के बाद पेंशन के लिए अनुरोध पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि कि मेरे पति श्री राकेश पांडे जो आर्मी की एक रिटायर्ड फौजी थे , उनकी मृत्यु अनायास होने से घर में काफी मायूसी छाई हुई है. उनके जाने से बच्चे बेसहारा हो गए हैं और पारिवारिक वित्तीय स्थिति खराब हो रही है. महोदय, उनके पेंशन में परिवार का खर्चा, बच्चो का पढ़ाई, परिवार के सदस्यों का इलाज आदि होता था, जो अब उनके न होने से नही हो रहा है. इसलिए, मैं उनका पेंशन अपने नाम कराना चाहती हूँ ताकि उनके न होने से परिवार का भरण पोषण हो सके.

अतः महोदय से विनती है कि हमारी दयनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए पेंशन शुरू करने की अनुमति जल्द से जल्द प्रदान करे. मेरे पति से जुड़े जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं अपना व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स मैंने एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है. आपके कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुगंति देवी
बैंक अकाउंट: XXXXXXXXX7534
हस्ताक्षर: सुगंति देवी


पेंशन के लिए आवेदन करने हेतु जरुरी दस्तावेज

  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आधार नंबर
  • मोबाइल लिंक
  • विकलांग, वृद्धा, विधवा से संबंधित विभाग का प्रमाण पत्र
  • वार्ड पार्षद का अनुशंषा पत्र

नोट: आवेदन पत्र के साथ इन डाक्यूमेंट्स को भी लगाए. या बैंक अधिकारी से सपर्क कर डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्राप्त करे और पत्र के साथ लगाकर जमा करे.

निष्कर्ष

पति की मौत के बाद पेंशन के लिए एप्लीकेशन लिखते समय पति के सभी आवश्यक जानकारी संक्षेप में लिखे, तथा उनसे जुड़े सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं अपना व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगाए. एप्लीकेशन तैयार होने के बाद बैंक में एप्लीकेशन को जमा करे और रसीद प्राप्त कर उसे सुरक्षित रखे. ध्यान दे, पेंशन अप्रूव होने में समय लग सकता है, इसलिए, धैर्य बनाए रखे.

Related Posts:

UPI अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
यूनियन बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
पीएनबी अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन
बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment