टीचर ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखे: Teacher Transfer Application in Hindi

अगर आप सरकारी या प्राइवेट टीचर है और अपना ट्रान्सफर किसी अन्य स्कूल या कॉलेज में कराना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन प्रिंसिपल को लिखना होगा. इस पत्र में आपको ट्रान्सफर करने का कारण, ट्रान्सफर होने का उचित उपाय, आपके जगह पर दुसरे टीचर की व्यवस्था आदि को दर्शाना होगा.

अगर आप इन सभी जरुरी बातों का जिक्र अपने एप्लीकेशन में करते है, तो आपका ट्रान्सफर होने की प्रक्रिया तीब्र हो सकती है. लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छे फॉर्मेट में टीचर ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखना होगा. आपके सुविधा के लिए हमने इस पोस्ट में टीचर ट्रान्सफर एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदाहरण भी उपलब्ध किया है, जो आवेदन पत्र लिखने में आपका मदद करेगा.

टीचर ट्रान्सफर एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रिंसिपल महोदय,
स्कूल/कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: किसी दुसरे कॉलेज में ट्रान्सफर हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. आपके स्कूल में पिछले 3 वर्षो से गणित टीचर के रूप में कार्यरत हूँ. महोदय, मेरे पिताजी का तबियत ख़राब रह रहा है, जिसके वजह से उन्हें होस्पिटल बराबर ले जाना पड़ता है. इस सिलसिला में मैंने बहुत छुट्टी ले ली है. अगर स्कूल मेरे घर से नजदीक होता है, मैं अपने पिताजी को स्कूल ख़त्म होने के बाद भी होस्पिटल ले जा सकता था. लेकिन स्कूल घर से 20 किलोमीटर दूर होने के वजह से मुझे परेशानी हो रही है. महोदय, मेरे घर के बगल में ही अपना स्कूल ………………….. है, मैं चाहता हूँ कि मेरा ट्रान्सफर इस स्कूल में हो जाए, जिसमे में नौकरी भी बनी रहेगी और परिवार का देखभाल भी हो जाएगा.

अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए मेरा ट्रान्सफर ……………………… स्कूल में करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………..
पद: …………………………
मोबाइल नंबर: ……………………
हस्ताक्षर: ………………….

शिक्षक की ट्रान्सफर के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रिंसिपल महोदय,
राजकीय बुनियादी विद्यालय, पल्तुहता

विषय: शिक्षक की ट्रान्सफर हेतु आवेदन पत्र

महाशय,

मेरा नाम अनुराग ठाकुर है, मैं पिछले 2 वर्षो से आपके विद्यालय में विज्ञान टीचर के रूप में कार्यरत हूँ. महोदय, मैं सुना है कि हमारे इस विद्यालय में एक नए विज्ञान टीचर आ रहे है, जो बेहद अनुभवी भी है. लेकिन मेरा मानना है कि एक विद्यालय में दो टीचर की आवश्यकता नही है. इसलिए, रामपुर विद्यालय में कोई भी विज्ञान टीचर उपलब्ध नही है, मैं चाहता हूँ कि आप मेरा ट्रान्सफर उस विद्यालय में करे. क्योंकि, उस विद्यालय में मेरा घर नजदीक है जिससे मुझे भी कोई परेशानी नही होगी और उस विद्यालय में भी विज्ञान की पढ़ाई चलती रहेगी.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त बातों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ट्रान्सफर करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अनुराग ठाकुर
विज्ञान टीचर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX215

Teacher Transfer Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
माध्यमिक स्कूल, सिवान, बिहार

विषय: ट्रान्सफर हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेश कुमार, आपके विद्यालय में हिंदी टीचर के पद पर पिछले 4 वर्षों से कार्यरत हूँ. मेरी माता जी की तबीयत बहुत खराब चल रही है जिससे उन्हें लगातार होस्पिटल देखभाल की आवश्यकता पड़ रही है. मेरे पिताजी भी अब बूढ़ा हो गए है, जिससे उन्हें भी हॉस्पिटल बार-बार जाने में परेशानी होती है. महोदय, मेरा घर पटना में, रामपुर है. वहां एक विद्यालय ………………… है, मैं चाहता हूँ कि आप मेरा ट्रान्सफर वहां कर दे, जिससे मैं अपना नौकरी और माता-पिता की सेवा दोनों साथ-साथ करता रहूँगा.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा स्थानांतरण निकटतम विद्यालय में करने की कृपा करे. आपका इस फैसला इन्तेजार मुझे रहेगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: राजेश कुमार
हिंदी टीचर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX845
हस्ताक्षर: ……………………..

शरांश: टीचर ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने के सम्बन्ध में पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध की है. आप भी इस फॉर्मेट के मदद से ट्रान्सफर हेतु सरलता से आवेदन पत्र लिख पाएँगे. ध्यान दे, ट्रान्सफर कराने से सम्बंधित कोई डॉक्यूमेंट है, तो उसे पत्र के साथ अवश्य लगाए, इससे ट्रान्सफर होने की संभावना बढ़ जाती है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन
पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखे
लेबर कोर्ट के लिए एप्लीकेशन
फीस माफी के लिए एप्लीकेशन
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र
यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन

Leave a Comment