फीस माफी के लिए एप्लीकेशन लिखे: Fee Mafi Application in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मौजूदा समय में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित पैसा खर्च करना पड़ता है. अगर आपके पास पैसा नही है, तो पढ़ाई करना लगभग मुश्किल हो जाता है. लेकिन वैसे बच्चो के लिए स्कॉलरशिप और फीस माफ करने का ऑफर मिलता है, जिसके लिए आवेदन करना पड़ता है. फीस माफ करने के लिए स्कूल या कॉलेज कई बार प्रतियोगिता भी रखती है, उसमे अव्वल आने वाले बच्चो का फीस माफ़ कर दिया जाता है. लेकिन इसके अलावे, प्रिंसिपल को आवेदन पत्र के माध्यम से फीस माफ करने के लिए अनुरोध कर सकते है, जो सबसे बेहतर विकल्प है.

फी कंसेशन एप्लीकेशन से विद्यार्थी अपनी स्थति से अवगत कराकर फीस माफ करने का अनुरोध कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपका एप्लीकेशन एक फॉर्मेट के अनुसार लिखा होना चाहिए. अगर आपने इससे पहले फीस माफी का एप्लीकेशन नही लिखा है, तो परेशान होने की जरुरत नही है.

फी कंसेशन एप्लीकेशन लिखने पहले जरुरी बातें

  • आवेदन पत्र सरल और संक्षेप में लिखें. 
  • पत्र में अपना नाम, एड्रेस, संपर्क नंबर, कक्षा, और वर्ष का ज़िक्र अवश्य करे.
  • आवेदन में छात्र का नाम भी लिखें जिसके लिए आवेदन कर रहे है. अगर आवेदन करने वाले आप खुद है, तो अपना नाम लिखे
  • प्रार्थना पत्र में फ़ीस माफ़ी की वजह विस्तार से बताए, ताकि प्रिंसिपल को भरोसा हो.
  • आवेदन में यह भी बताएं कि आप इस काम के लिए हमेशा आभारी रहेंगे.

फीस माफी एप्लीकेशन

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदा है कि मैं ……………………. आपके विद्यालय में क्लास ………………… का छात्र हूँ. महोदय मुझे आपसे कहना है कि मेरे पिता घर बनाने का कार्य करते है, कुछ दिन पहले वो घर के छत से फिसल गए, जिससे उनके पैरो में गहरी चोट आ गई है. इस कारण वो काम पर नही जा पा रहे है, तथा वो मेरा फीस भी भरने में असमर्थ हो गए है. उन्होंने आज सुबह मुझसे बोला है कि तुम स्कूल जाना बंद कर दो क्योंकि, मैं फीस नही दे पाउँगा. लेकिन मैं पढ़ना चाहता हूँ, लेकिन मेरी दयनीय स्थिति ठीक नही है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस वर्ष का फीस माफ़ कर दे, अलगे वर्ष से मेरे पिताजी काम पर जाने लगेंगे और वो फ़ीस दे पाएँगे. अगर आप मेरा फीस माफ़ करते है, तो हम पुरे परिवार सहित आपके जीवन भर आभारी रहेंगे. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………….
क्लास: ………………..
मोबाइल नंबर: …………………

फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
RN पब्लिक स्कूल, बड़हरिया

विषय: फीस माफ करने के सम्बन्ध में

महाशय,

सविनय निवेदा है कि मैं सुमित कुमार आपके स्कूल में क्लास 9 की छात्र हूँ. महोदय मुझे बहुत भारी मन से कहना पड़ रहा है कि मेरे पिताजी जिस कंपनी में काम कर रहे थे वो कंपनी बंद हो गई है, जिससे हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. मेरे पिताजी आपके स्कूल के फ़ीस भरने में अब असमर्थ हो गए है. महाशय मेरे रिकॉर्ड स्कूल के प्रत्येक परीक्षा में सबसे बेहतर है, और मैं आगे भी पढ़ना चाहता हूँ. लेकिन आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण अब लग रहा है कि मेरी पढ़ाई जारी नही रेगेगी.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे आर्थिक स्थिति पर विचार करते हुए इस वर्ष का फीस माफ़ करने की कृपा करे, ताकि मैं आपना पढ़ाई जारी रख सकूँ. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुमित कुमार
क्लास 9

कॉलेज में फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में

श्रीमान प्रिंसिपल महोदय
सुभाष चाँद प्रसाद स्कूल, सिवान, बिहार

दिनांक: ……/……./……………….

विषय: फीस माफ़ करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश प्रजापति आपके स्कूल में कक्षा 10वी का छात्र हूँ. मेरे पिताजी की तबियत इन दिनों कुछ ठीक नही रह रहा है, जिससे वो काम पर नही जा पा रहे है. जो थोड़े बहुत कमाते है, उससे घर का खर्चा चलता है, ऐसे में वो मेरा स्कूल का फीस भरने में मौजूदा समय में असमर्थ है. मेरा एक छोटा भाई है, जो आप ही स्कूल में पढ़ता है, जिसे वो पहले ही स्कूल आना बंद करा दिया है, क्योंकि, वो फ़ीस नही भर पाएँगे. अब मेरी बारी है, महोदय मैं पढ़ने में बहुत अच्छा हूँ मैंने पिछले वर्ष एग्जाम में स्कूल टॉप किया था.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि स्कूल का फीस पूरी तरह माफ़ करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम: मुकेश प्रजापति
क्लास: 10
मोबाइल नंबर: XXXXXXX956

शरांश: फ़ीस माफ़ी के लिए एप्लीकेशन लिखने की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है. आप आवेदन फॉर्मेट या उदाहरण के मदद से फी माफ कराने के लिए आवेदन पत्र अब सरलता से लिख पाएँगे. जानकारी के लिए बता दे कि फ़ीस माफ़ी के लिए अपना कारण विस्तार से बताए ताकि प्रिंसिपल को समझ आए ताकि आपका फ़ीस माफ़ करने में उन्हें कोई परेशानी न हो.

सम्बंधित लेख:

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन
एग्जाम पेपर रीचेकिंग के लिए एप्लीकेशन
एडमिशन के लिए एप्लीकेशन
स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment