आज कल लगभग सभी लोग UPI का उपयोग पैसा ट्रान्सफर करने या लेने के लिए कर रहे है. यदि गलती से UPI पिन भूल जाते है, और दुबारा बिन नही बनता है, तो बहुत समस्या उत्पन्न हो जाता है. क्योंकि उस आईडी से अब आप पैसा ट्रान्सफर नही कर सकते है. ऐसे आपको उस बैंक के ब्रांच में जाकर UPI अनब्लॉक कराना होता है. जानकारी के लिए बता दे कि युपिआइ अनब्लॉक करने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखना होगा, साथ में सभी आवश्यक जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स भी देना होगा.
यदि आप भी एप्लीकेशन के माध्यम से अपना UPI अनब्लॉक कराना चाहते है और एप्लीकेशन लिखने में समस्या है, तो परेशान न हो. क्योंकि, आपके सुविधा के लिए यहाँ एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध किया गया है, जिसके मदद से आप अनुरोध पत्र लिख सकते है. ध्यान दे, UPI अनब्लॉक एप्लीकेशन के साथ अपना व्यक्तिगत पहचान पत्र और बैंक का डाक्यूमेंट्स लगाना अनिवार्य है. आइए UPI सम्बंधित एप्लीकेशन लिखना सीखते है.
UPI अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस
विषय: UPI अनब्लॉक करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा बैंक अकाउंट नंबर …………………… और UPI आईडी …………………….@upi है. महोदय, मैंने ही अपना आईडी 10 दिन पहले बंद कराया था, क्योंकि,मुझे कुछ गलत जानकारी का आभाष हुआ था. लेकिन अब सब ठीक हो गया है, जब मैं UPI से पेमेंट करने गया, तो पैसा ट्रान्सफर हो नही पा रहा था. महोदय, मई चाहता हूँ कि आप मेरे UPI को अनब्लॉक कर दे, ताकि मैं आपना लेनदेन कर सकू.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जरूरतों को ध्यान में रखते हुए UPI अनब्लॉक करने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………………
अकाउंट नंबर: ………………….
UPI आईडी: …………………
हस्ताक्षर: ………………..
यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: UPI अनब्लॉक हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुरेश शाह, आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX74512 तथा UPI आईडी sureshXXXXXX21@upi है. महोदय कल जब मैं अपने दोस्त को पेमेंट कर रहा था, तो मेरा UPI ब्लॉक हो गया है. बाद में मुझे पता चला कि गलत पिन डालने से ऐसा हुआ. लेकिन अब ये अनब्लॉक नही हो रहा है, इसलिए, मैं एप्लीकेशन लिख रहा हूँ मेरा UPI अनब्लॉक कर दीजिए, ताकि मैं अपना पेमेंट कर सकू. इसके लिए मैंने सभी आवश्यक जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स एप्लीकेशन के लगा दिया है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा UPI अनब्लॉक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.
भवदिव
नाम: सुरेश शाह
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX74512
UPI आईडी: sureshXXXXXX21@upi
हस्ताक्षर: सुरेश शाह
UPI अनब्लॉक एप्लीकेशन लिखे हिंदी में
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: UPI अनब्लॉक हेतु अनुरोध पत्र
महोदय,
मेरा नाम अनुज प्रजापति है और अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX3256 है. मेरा UPI ऑटोमेटेकली ब्लॉक हो गया है, जिसके बारे में मुझे जानकारी नही था. आज जब मैं पेमेंट करने गया तो पता चला. इसके बारे में पता करने के लिए कस्टमर केयर के पास किया तो उन्होंने ब्रांच जाने का सलाह दिया. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम सूचित करना चाहता हूँ कि मेरा ब्लॉक UPI को अनब्लॉक करना है. इसके लिए मैं आधार कार्ड, पैन सर्द और पासबुक का फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगाया है.
अतः महोदय से निवेदन है कि मेरा UPI जल्द से जल्द अनब्लॉक करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अनुज प्रजापति
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX3256
हस्ताक्षर: अनुज प्रजापति
शरांश:
UPI अनब्लॉक एप्लीकेशन लिखने के लिए आज के इस पोस्ट में फॉर्मेट के साथ कुछ लेटर भी उपलब्ध है जो आपके सम्बन्ध में एप्लीकेशन लिखने में मदद करेंगे. सबसे जरुरी एप्लीकेशन के साथ अपना पहचान पत्र और पासबुक लगाना न भूले. इससे आपके रिक्वेस्ट पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाती है. यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करना न भूले.
सम्बंधित पोस्ट: