10 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश कैसे लिखे

किसी कंपनी, ऑफिस, कालेज या स्कूल से 10 दिन की छुट्टी की आवश्यकता है, तो आवेदन पत्र लिख सकते है. आवेदन पत्र में छुट्टी के कारण सर्टिफिकेट यानि प्रूव के साथ रखना चाहिए, ताकि छुट्टी मिलने में किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम न हो. कई बार आवेदन देने के बाद भी छुट्टी नही मिलता है, जिसका मुख्य कारण एप्लीकेशन में किए गए मिस्टेक होता है.

इसलिए, इस पोस्ट में 10 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन लिखना सीखेंगे, जो छुट्टी दिलाने में आपका मदद करेगा. आवेदन का फॉर्मेट दिया गया है, जिसके अनुसार एप्लीकेशन लिखकर आप भी अनुरोध कर सकते है.

10 दिन के छुट्टी हेतु एप्लीकेशन ऐसे लिखे

  • सबसे पहले लेफ्ट साइड में “To” और राईट साइड में “Date” लिखें.
  • अब निचे “Mr./Mrs. या sir/madam” लिखे
  • इसके निचे “name of officer” लिखें.
  • इसके निचे “subject” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण दर्ज करे.
  • अवेदान लिखना “Sir” लिखकर शुरू करे.
  • एप्लीकेशन लिखने के बाद “Thank You” और अपना नाम लिखे.
  • अंत में अपना एड्रेस और सिग्नेचर करे.

ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इंग्लिश में

To,

The Manager Sir,
Write the address and your office name

Subject: Application form for 10 day leave

Respected Sir/Madam,

It is my humble request that I (write your name here) am the employee of your company. Something unexpected happened to me yesterday while going home from the company. Due to which I am unable to come to office tomorrow. So I need 10 day leave. So that I can become healthy again.

Therefore, I humbly request you to please grant me 10 day leave. I will always be grateful to you for this.

Thank You

Date: ………./………../…………..

Yours Sincerely,
[Your Name]
[Employee ID]
[Department]

Signature………………………….

कालेज/स्कूल से 10 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इंग्लिश में

To
The Manager,
(Company Name),
(Location)

Date: ——–

Subject: 10 Days Leave Application

Respected Sir/Madam,

I am writing to request a 10-days leave from (————–) to (————-) for marries ceremony. I will ensure that my work responsibilities are taken care of during my absence and will ensure a smooth handover of any pending tasks.

Your approval of this leave would be highly appreciated.

Sincerely,
[Your Name]
[Your Designation]
[Your Contact Number]

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लखने का Format

To,

The Manager Sir,
Write the address and your office name

Subject: Application form for 10 days leave

Respected Sir/Madam,

I am unwell and have been diagnosed with a fever. I kindly request a 2-day leave from [———–] to [————] to recover and get back to work in good health.

Therefore, I humbly request you to please grant me (10 Days………) leave.

Thank You

Date: ………./………../…………..

Yours Sincerely,
[Your Name]
[Employee ID]
[Department]

Signature………………………….

इस प्रकार उपर दिए गए प्रोसेस को फोलो कर आसानी से एप्लीकेशन लिख कसते है इंग्लिश में.

इससे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एप्लीकेशन में क्या लिखना होगा?

एप्लीकेशन में आपका नाम, पदका नाम, विभाग, और कर्मचारी ID, छुट्टी की तारीखें, इसके बाद छुट्टी लेने का कारण, इसके बाद आपके द्वारा किए गए काम का विवरण आदि की जानकारी दर्ज करना होता है.

Q. छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कब जमा करनी होगी?

यदि आपको कंपनी से छुट्टी चाहिए तो इसके लिए आपको अपनी छुट्टी शुरू होने से कम से कम 15 दिन पहले एप्लीकेशन जमा करनी चाहिए.

Q. यदि मेरी छुट्टी स्वीकृत नहीं होती है तो क्या होगा?

यदि आपके छुट्टी को स्वीकृत नही किया जाए, तो अपने छुट्टी का कारण बताए. और यदि संभव हो तो अपनी छुट्टी की तारीखों को बदले.

10 दिन के छुट्टी के लिए विभिन्न प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते है, जिसमे विभिन्न कारण भी शामिल हो सकते है. यदि आवेदन लिखने में कोई परेशानी हो, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे साथ भी शेयर करे, ताकि हम इस प्रकार के समस्या पर आर्टिकल बना सके.

Leave a Comment