छुट्टी हेतु एप्लीकेशन लिखना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. क्योंकि इस प्रक्रिया से पत्र में सभी आवश्यक जानकारी लिखकर अनुरोध किया जाता है, जिससे छुट्टी मिलना लगभग तय होता है. अगर आपको स्टेशन लिव चाहिए, तो पत्र लिखना होगा. पत्र में आपको ऐसी जानकारी लिखना है, जिसके कारण छुट्टी प्राप्त करना चाहते है. साथ में कितने समय की छुट्टी चाहिए, कब तक वापस आना है, दिनांक आदि शामिल करे.
स्टेशन से बहार जाने के लिए आप नार्मल फॉर्मेट में भी आवेदन लिख सकते है, जो सामान्य रूप से उपयोग किया जाता है. अगर आप अपने शब्दों में पत्र लिखना चाहते है, तो इस पोस्ट में स्टेशन लिव एप्लीकेशन हिंदी और इंग्लिश में लिखना सीखेंगे, जो बेहद सरल है.
Station Leave Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान स्टेशन प्रबंधक महोदय,
सिवान, स्टेशन, बिहार
विषय: स्टेशन से बाहर जाने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि ………………… स्टेशन में पिछले 3 वर्षो से ……………………. के पद पर काम कर रहा हूँ. मुझे व्यक्तिगत कारण से तत्काल स्टेशन से बहार जाना होगा. मैं चाहता हूँ कि मेरे स्थान में …………………………….. को बैठाया जाए, ताकि लोगो के हित में हो रहे काम मौजूदा समय के लिए न रुके. मैं दिनांक …../……../………… तक वापस आ जाएगा. मेरे न जाने से बहुत से एमरजेंसी काम रुक जाएगा.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे स्थिति से पर विचार करते हुए जल्द से जल्द स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………
एड्रेस: ………………….
पद: ………………….
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: ……………………
Station Leave Application in English
To,
Mr. Teacher Sir,
Siwan, Station, Bihar
Subject: Application form for leaving the station
Sir,
It is humbly requested that I Kunal Kumar am a student of class 9th in your school. I have to leave the station immediately due to family reasons. I will not be able to come to school for the next 3 days, during this time I will complete the studies done in school with my friend Amish. I will try that no topic is missed due to my leaving.
Therefore, I request you to consider my situation and grant me permission to leave the station as soon as possible. I will always be grateful to you for this. Thank you!
Yours sincerely
Name: …………………
Address: ………………….
Position: ………………….
Mobile number: …………………..
Signature: ……………………
स्टेशन लेव एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में
श्रीमान ब्लॉक प्रबंधक महोदय,
बड़हरिया ब्लॉक, सिवान
विषय: स्टेशन से बाहर जाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं रजनीश पांडे, यह पत्र आपको सूचित करने के लिए लिख रहा हूँ की मुझे कल दिनांक …../……/……. से 5 दिनों के लिए आउट ऑफ़ स्टेशन जाना है. क्योंकि मेरी बहन की शादी है, जिसके लिए मुझे शौपिंग भी करनी है. मैं कभी भी अपने काम से इतने दिनों के लिए छुट्टी नही ली है. लेकिन इस समय मुझे छुट्टी की बहुत आवश्यकता है. इस स्थिति में मैंने अमरेश से अपना काम देखने के लिए बोला है, और उम्मीद करता हूँ मेरे न रहने से काम पर कोई भी असुविधा नही होगा.
अतः महोदय से आग्रह है कि मेरे आवेदन पर विचार करते हुए मुझे आउट ऑफ़ स्टेशन जाने के लिए जल्द से जल्द छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: रजनीश पांडे
पद: ब्लॉक कर्मचारी
एड्रेस: ……………………
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: रजनीश पांडे
💡 छुट्टी तत्काल लेना होगा, तो पत्र में सभी जरुरी जानकारी जैसे बाहर जाने के कारण, डाक्यूमेंट्स, एड्रेस, दिनांक, वापस आपने का दिनांक आदि शामिल करे. इससे छुट्टी मिलने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाता है.
स्टेशन लिव एप्लीकेशन से जुड़े अन्य सवाल के लिए हमें कमेंट अवश्य करे, आपके प्रश्नों का जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करेंगे.
अन्य सम्बंधित लेख: