बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन: Fever Application in Hindi

एप्लीकेशन लिखना एक कला है, जिसे हम अपने परिस्थितियों के अनुरूप लिखकर अपने आवश्यकताओ को पूरा करना चाहते है. चाहे आप कॉलेज, स्कूल, ऑफिस या कंपनी में हो, यदि आपको बुखार हुआ है और परेशान है, तो एप्लीकेशन लिखकर छुट्टी के लिए अनुरोध कर सकते है. कई बार एप्लीकेशन लिखने के सही तरीका पता नही होता है, और हम वैसे एप्लीकेशन लिख देते है और एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है. लेकिन उचित तरीका से फीवर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते है, तो आपके आवेदन की स्वीकृति होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है.

हमारा उद्देश्य बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका बताना है ताकि आप अपने स्थिति के अनुसार आवेदन पत्र लिख सके. इसलिए, आज के पोस्ट मेंबुखार के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखेंगे, जिसमे एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी होंगे, जो आपको Fever Leave Application लिखने में मदद करेगा.

बुखार की एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय
ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बुखार होने पर 2 दिनों की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………….. आपके ऑफिस में ……………… पद पर कार्यरत हूँ. मुझे कल शाम से तेज बुखार है और अभी भी मुझसे ठीक से खड़ा भी नही हुआ जा रहा है. डॉक्टर से दिखाने के बाद थोड़ा बहुत आराम मिला है, लेकिन डॉक्टर का शख्त निर्देश है कि कम से कम दो दिनों तक आराम करना है. इसलिए, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे दो दिनों की छुट्टी दी जाए. मैंने अपने दोस्त ……………… से बात किया है, वो मेरा काम संभाल लेगा और मैं घर से उसका निरक्षण करता भी रहूँगा.

अतः महोदय से विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए मुझे दो दिनों की छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………….
मोबाइल नंबर: ………………

बुखार की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय विद्यालय, रामपुर, सिवान

विषय: तीन दिनों छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम अंकुश कुमार है, आपके स्कूल में क्लास 10 का छात्र हूँ. महोदय कल रात से मुझे तेज बुखार हो गया है, डॉक्टर से दिखाने के बाद पता चला है कि यह वायरल फीवर है, जिसे पूरी तरह ठीक होने में दो से तीन दिनों का समय लगेगा. इसलिए, डॉक्टर का सलाह है कि मुझे कम से कम तीन दिनों तक आराम करना चाहिए.

अतः महोदय आपसे विनती है कि मुझे पूरी तरह ठीक होने के लिए तीन दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: अंकुश कुमार
क्लास: 10

बुखार होने पर आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय
DPH हाई स्कूल माधोपुर, गोपालगंज

विषय: बुखार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार आपके स्कूल में क्लास 11 का छात्र हूँ. तेज बुखार होने के कारण आज दिनांक ……./……./…… को स्कूल नही आ पाया हूँ और आगे भी दिनांक ……/……/…… तक स्कूल नही आ पाउँगा. क्योंकि, डॉक्टर से दवा लेने के बाद उन्होंने कम से कम 5 दिनों तक आराम करने के लिए बोला है. यदि मैं आराम नही करता हूँ तो पूरी तरह स्वस्थ्य होने में और अधिक समय लग सकता है.

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मुझे पूरी तरह स्वस्थ्य होने के 5 दिनों की छुट्टी प्रदान करे. आपकी पहले से ही मुझपर बहुत कृपा है इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका शिष्य
नाम: सुमित कुमार
क्लास: 11

Note: यदि आपने डॉक्टर से दिखाया है और उसका स्लिप है, तो एप्लीकेशन के साथ अवश्य लगाए, इससे छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ती है.

शरांश:

हमने इस पोस्ट में बुखार होने पर एप्लीकेशन लिखने के बहुत से फॉर्मेट एवं उदहारण दिया है, जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. आप स्कूल, ऑफिस, कंपनी आदि से छुट्टी के लिए इस प्रकार एप्लीकेशन लिख सकते है. ध्यान दे यदि आप छुट्टी हेतु डाक्यूमेंट्स लगाते है तो खासकर ऑफिस या कंपनी से अधिक फायदा होता है, इससे छुट्टी के दौरान पैसे नही कटते है. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा. यदि कोई प्रश्न है, तो कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखे
टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
Application for Sick Leave
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment