मौजूदा समय अपराधिक मामले बढ़ रहे है, जिससे निपटने के लिए सरकार भी लोगो की मदद करने हेतु FIR की सुविधा आसान कर रही है. अगर आपको नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज करना है, तो इसके लिए किसी विशेष शिक्षा या स्किल की जरुरत नही है. आप आवेदन पत्र के माध्यम से पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करा सकते है.
इस प्रक्रिया के दौरान अर्थात, आवेदन पत्र लिखते समय आपको घटना से जुड़े सभी जरुरी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स पत्र के साथ लगा कर जमा करना होगा. ताकि पुलिस अधिकारी को आपके घटना से जुड़े सभी जानकारी प्राप्त हो सके. अगर आपको एफआईआर के लिए एप्लीकेशन लिखने की जानकारी नही है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े, आपको सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
FIR के लिए जरुरी जानकारी
- देश का कोई भी नागरिक उसके साथ हुए घटना का FIR दर्ज करा सकता है.
- यह FIR ऑनलाइन, नजदीकी पुलिस थाना या एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है.
- आवेदन पत्र में आवश्यक सभी शिष्टाचार वाले शब्दों को शामिल करना अनिवार्य है.
- अगर आपको पत्र लिखना नही आता है, तो किसी भी जानकर व्यक्ति से पत्र लिखवा कर शिकायत कर सकते है.
- पत्र में मौजूद सभी जानकर एवं डाक्यूमेंट्स प्रदान करना अनिवार्य है, ताकि आपका पक्ष मजबूत बना रहे.
- आवेदन पत्र को हमेशा ब्लू या काला पेन ही लिखे
- एप्लीकेशन में संबोधन, विषय, FIR करने का उद्देश्य आदि शामिल करे, ताकि पत्र क्लियर जानकारी प्रदान करे.
- पत्र के अंत में अपना नाम, एड्रेस, संपर्क विवरण अवश्य लगाए.
FIR के लिए आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
थाना का नाम
जिला या शहर का नाम
विषय: मोबाइल छिनने के सम्बन्ध में FIR दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्रर
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजेश कुमार, ग्राम पल्तुहाता का निवासी हूँ. कल शाम को मैं बाज़ार से घर आ रहा था रास्ते में कुछ लड़के रुका कर मेरा मोबाइल और अन्य जरुरी सामान छीन लिए है. मेरे विरोध करने पर मारपीट भी किए. मैं यह पत्र आपको इस विषय पर मेरा FIR दर्ज करने के लिए लिख रहा हूँ.
घटना की तारीख: …../……/………..
घटना का समय: …..:…….
घटना का स्थान: पल्तुहाता
सामान का विवरण: मोबाइल, पैसा, कपड़ा आदि.
अतः श्रीमान से विनती है कि इस विषय पर ध्यान देते हुए FIR दर्ज करने की कृपा करे, तथा इसके आधार पर जाँच कर मेरा सामान और मोबाइल ढूढ़े. धन्यवाद!
सदर प्रणाम:
नाम: राजेश कुमार
एड्रेस: ग्राम + पोस्ट: पल्तुहाता, जिला सिवान
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: ………………….
FIR दर्ज करने की प्रक्रिया
आपके साथ जो भी घटना घटित हुआ है, उसका विवरण FIR में दर्ज करा कर उसकी जाँच हेतु अनुरोध कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाए और वहां अधिकारी से संपर्क कर घटना का जिक्र करे
- अगर आप आवेदन पत्र लिखने में सक्षम है, तो खुदे लिए और जमा करे. अन्यथा थाना अधिकारी से संपर्क कर FIR लिखवा सकते है.
- अब थाना का प्रभारी आपका FIR दर्ज कर रजिस्टर करेगा, जिसका के बाद आपको उसकी एक कॉपी प्रदान की जाएगी.
- ध्यान दे, FIR दर्ज करने की प्रक्रिया बिलकुल फ्री होती है, अर्थात आपसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाएगा.
- एफआईआर लिखने या लिखवाने के दौरान सभी जानकारी सही-सही दर्ज करे ताकि जाँच होने पर आपका पक्ष मजबूत बना रहे.
शरांश: FIR दर्ज करने के लिए आवेदन पत्र लिखने के दौरान जो भी घटनाए आपके साथ घटित हुआ है, उसका पूरा विवरण विस्तार से करे, ताकि जाँच के समय उसकी समीक्षा की जा सके. अगर घटना में कोई सामान गायब या ख़राब हुआ है, तो उसका विवरण दर्ज करना अनिवार्य है. पत्र के अंत में अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स जरुर लगाए.
FAQs
एफआईआर एप्लीकेशन फॉर्मेट लिखने तरीका इस प्रकार है:
सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
एड्रेस एवं नाम लिखे
अब विषय लिखे
महोदय,
अब बॉडी में आपके साथ घटित हुए घटनाओ का विवरण विस्तार से करना है, जिसमे सभी जानकारी शामिल होगा.
पत्र के अंत में अपना नाम, एड्रेस, संपर्क विवरण लिखकर पत्र को जमा कर दे.
थाने में FIR लिखित या मौखिक रूप से दर्ज किया जा सकता है. अगर आप पत्र के माध्यम से काना चाहते है, तो इसके लिए आपको पत्र लिखना होगा. जिसमे आपको सभी जानकारी सरल शब्दों में लिखना होगा. आपके साथ क्या-क्या हुआ है, उसका विवरण संक्षेप में लिखना होगा.
सम्बंधित नई लिख: