कई बार हमें अपना अकाउंट किसी दुसरे शहर, गाँव आदि में ओपन कर लेते है. लेकिन बार बार ब्रांच में जाना संभव नही हो पता है. क्योंकि, आने जाने में परेशानी होती है, ऐसे में SBI अपने ग्राहकों को ब्रांच आने के समस्या से बचने के लिए अकाउंट ट्रान्सफर करने कि सुविधा प्रदान की है. यदि आपके गाँव, नजदीकी शहर में SBI कोई मुख्य ब्रांच है, तो अपना अकाउंट उस ब्रांच में ट्रान्सफर कर सकते है.
लेकिन इसके लिए कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करना पड़ता है. जैसे सबसे पहले जहाँ से अकाउंट ट्रान्सफर करना है, उसके लिए आवेदन पत्र लिखे और जमा करे. फिर जिस ब्रांच में अकाउंट लिखना है, उसके लिए आवेदन पत्र लिखे और जमा करे. ऐसे SBI अकाउंट ट्रान्सफर होता है. लेकिन ज्यादातर लोगो को एप्लीकेशन लिखने में ही प्रॉब्लम होता है, क्योंकि उन्हें समझ नही आता, कि आवेदन पत्र में लिखना क्या है. इसलिए, ऐसे प्रॉब्लम से राहत दिलाने के लिए इस पोस्ट में SBI अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं तरीके दिए गए है, तो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा.
SBI अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन फॉर्मेट
भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट कही से ट्रान्सफर कराने के लिए निम्न फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिख कर ब्रांच में जामा कर सकते है. आइए एप्लीकेशन फॉर्मेट देखते है.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस
(जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान बिहार)
विषय: SBI अकाउंट ट्रान्सफर कराने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………., ग्राम ……………………. का निवासी हूँ. महोदय 5 वर्ष पूर्व मैंने आपके ब्रांच ……………….. में खाता खुलवाया था. जब हम ग्राम ……………………. में रहते थे, शाखा जाने में कोई परेशानी नही होती थी. लेकिन अब हम ग्राम ……………… में रहने आ गए है, जिससे ब्रांच जाने में बहुत परेशानी होती है. इसलिए, मुझे अपना खाता शाखा ……………….., IFSC Code ………………. में ट्रान्सफर करने कि आवश्यकता है, ताकि मुझे शाखा के लिए उतना दूर न जाने पड़े.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द ट्रान्सफर करने कि कृपा करे, ताकि मैं इसका लाभ प्राप्त कर सकू. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ………………..
अकाउंट नंबर: ………………….
IFSC Code: ……………………
मोबाइल नंबर: ………………
SBI खाता ट्रान्सफर एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबधक महोदय
SBI बैंक बड़हरिया, सिवान
विषय: खाता ट्रान्सफर करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा खाता का नंबर XXXXXXXX2546 है और शाखा मेरे घर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है, जिससे मुझे अपने ब्रांच जाने पर बहुत से परेशानियो का सामना करना पड़ता है, साथ ही ट्रेवलिंग का प्रॉब्लम होता है. इसलिए, मैं अपना खाता पुरैना स्थित शाखा में कराना चाहता हूँ.
अतः आपसे नम्र अनुरोध है कि मेरे नजदीकी शाखा में खाता ट्रांसफर करने की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX2546
IFSC Code: XXXXX2546
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX26
SBI अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखते समय निम्न बातों पर ध्यान दे
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट को ट्रान्सफर करने के लिए पहले आपको अपने मुख्य शाखा में आवेदन देना होगा.
- आवेदन लिखते समय अकाउंट नंबर एवं खाता ट्रान्सफर करने का मुख्य कारण स्पष्ट करे.
- आप जिस भी शाखा में अकाउंट ट्रान्सफर कराना चाहते है, उसका नाम, एड्रेस एवं IFSC कोड एप्लीकेशन में अवश्य लिखे.
- जब बैंक मैनेजर द्वारा अकाउंट ट्रान्सफर हो जाने के बाद जहाँ ट्रान्सफर हुआ है, उस शाखा में जाए और अकाउंट एक्सेप्ट करने के लिए आवेदन करे.
- ध्यान दे, इसके लिए आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स की मांग कि जा सकती है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि. इसलिए, इन सभी डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक जाए.
- यदि बैंक द्वारा आवेदन पत्र माँगा जाता है, तो ऊपर दिए एप्लीकेशन के अनुसार एक और आवेदन पत्र लिखे तथा उसके साथ सभी डाक्यूमेंट्स लगाकर जमा करे.
उम्मीद है कि आपको SBI अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन का पोस्ट पसंद आया होगा. यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट अवश्य करे.
सम्बंधित पोस्ट: