माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेशन: Minor to Major Account Application

जब किसी व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम होती है और उसका बैंक में अकाउंट ओपन होता है, उसे माइनर अकाउंट खाता है. माइनर अकाउंट में पैसो की लेनदेंन करने की लिमिट होता है, वही मेजर अकाउंट में लिमिट इससे अधिक होता है. अर्थात, जब आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जाए तो बैंक द्वारा अपने अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदल सकते है. इसके लिए आपको अपने बैंक में एप्लीकेशन देना होगा.

इस एप्लीकेशन में आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ अन्य सभी आवश्यक जानकारी जैसे एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स, बर्थ डिटेल्स, आदि प्रदान करना होगा. आपके इस जानकारी के आधार पर आपका अकाउंट मेजर अकाउंट में बदला जाएगा. लेकिन बहुत से लोगो Minor to Major Account Application लिखने में परेशानी होती है, इसलिए हमने इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध किया है, ताकि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

माइनर से मेजर खाते के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबन्धक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस

विषय: माइनर खाते को मेजर खाते में बदलने के लिए एप्लीकेशन लेटर

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय जब मैं छोटा था, तो मेरा अकाउंट CSC केंद्र यानि जहाँ मिनी बैंक था, वहां मेरा खाता खोला गया था. उस बैंक से मुझे लिमिटेड सुविधा मिलता था, जो आज भी है. लेकिन अब मैं 18 वर्ष से अधिक का हो गया हूँ और मैं चाहता हूँ कि बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओ का लाभ उठाऊ. लेकिन इसके लिए मुझे बोला गया है कि आपको मुख्य ब्रांच में आवेदन कारण होगा. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपको सूचित कर रहा हूँ.

अतः आपसे विनती है कि मेरे माइनर खाते को मेजर खाते बदलने की कृपा करे. इस प्रक्रिया में लगने वाले सभी डाक्यूमेंट्स मैंने लगा दिया है. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: ………………..
अकाउंट नंबर: ………………..
एड्रेस: ………………..
हस्ताक्षर: ………………..

Note: माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेशन लिख रहा है, तो उससे सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए. बिना डाक्यूमेंट्स के आपका एप्लीकेशन स्वीकार नही होगा.

Minor to Major Account Application in Hindi

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: छोटे अकाउंट को बड़े अकाउंट में बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनीष कुमार, आपके SBI ग्राहक सेवा केंद्र का एक खाताधारी हूँ, जिसका अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX51245 है. महोदय मेरे इस अकाउंट से Transaction करने और 10 हजार रूपये से अधिक पैसा निकालने का अनुमति नही है. हालाँकि अब मैं 18 वर्ष से अधिक का हो गया हूँ. इस सम्बन्ध में अधिकारी से बात करने पर बोला है कि आपको शाखा में KYC कराना होगा. इसलिए, मैं आपको आवेदन पत्र लिख रहा हूँ, साथ में सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी भी लगा दिया है.

अतः आपसे विनती है कि मेरे डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर छोटे अकाउंट को बड़े अकाउंट में बदलने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: मनीष कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX51245
हस्ताक्षर: मनीष कुमार

इस प्रकार आप माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है, साथ अपने शब्दों को सरल और सुन्दर बनाए ताकि आपका आवेदन स्वीकार हो सके.

शरांश:

हमने इस पोस्ट में Minor to Major Account Application लिखने का फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जो आपको अपने लिए आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. आप इस फॉर्मेट के मदद से किसी भी बैंक में अपने छोटे यानि नाबालिक अकाउंट को बड़े अकाउंट में बदलने के लिए अनुरोध कर सकते है. ध्यान दे, इस प्रक्रिया के दौरान आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुराने अकाउंट सम्बंधित डिटेल्स आदि माँगा जाएगा, जिसे आपको आवेदन पत्र के साथ देना होगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अपने अकाउंट को बड़े अकाउंट में बदलने में मदद करेगा. यदि कोई प्रश्न अभी भी शेष हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन
Joint अकाउंट के लिए एप्लीकेशन
पति की मौत के बाद पेंशन के लिए आवेदन पत्र
UPI अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
पीएनबी अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment