अगर आप किसी ऑफिस/कंपनी या संस्थान में काम करते है और किसी व्यक्तिगत या फिनासिअल स्थिति के कारण एडवांस सैलरी जरुरत पड़ती है, तो आपको एप्लीकेशन देकर सूचित करना होगा. कोई भी ऑफिस या कंपनी अपने एम्प्लोई को उनके व्यक्तिगत स्थिति को सुधारने के अडवांस सैलरी देकर मदद करती है. लेकिन इसके लिए आपको उचित फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिखकर सूचित करना होगा.
अगर एप्लीकेशन फॉर्मेट में एडवांस सैलरी पाने के उचित कारण और उसे पेमेंट करने का जानकारी प्रदान नही करते है, तो आपको एडवांस सैलरी लेने में परेशानी हो सकती है. इसलिए, इस पोस्ट में आपके मदद के लिए हमने एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी दिया है, ताकि आप इसके मदद से आवेदन पत्र लिख कर रिक्वेस्ट कर सके.
एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान ऑफिस मैनेजर महोदय
ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: एडवांस सैलरी लेने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………. आपके ऑफिस में ग्राफ़िक डिज़ाइनर के पद पर पिछले दो वर्षो से काम कर रहा हूँ. इस महीने मुझे समय से सैलरी मिल गया था. महोदय मेरी छोटी बहन की शादी इसी महीने दिनांक …………/………../………… को है, जिसके लिए मेरा सेविंग कम पड़ रहा है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मुझे एडवांस सैलरी दिया जाए, ताकि बहन के शादी में जो पैसा कम पड़ रहा है, उसकी पूर्ति हो सके. मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि एडवांस सैलरी का पैसा मैं अपने सैलरी से देता रहूँगा.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए एडवांस सैलरी प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………
एड्रेस: …………………
मोबाइल नंबर: …………………
एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय
ABC ऑफिस, दिल्ली
विषय: एडवांस सैलरी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रुपेश कुमार आपके ऑफिस में कंटेंट राइटर के रूप में पिछले तिन वर्षो से काम कर रहा हूँ. इस समय मेरे परिवार की वित्तीय स्थिति सही नही होने के कारण कुछ ऐसे परिस्थिति उत्पन्न हो गए है, जिसमे कुछ पैसो की जरुरत है. मेरे पास जो सेविंग पड़ा है, वो इस स्थिति से निपटने के लिए काफी नही है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि ऑफिस में मुझे एडवांस सैलरी मिले. मैं विश्वाश दिलाता हूँ कि एडवांस सैलरी को मैं समय से वापस कर दूंगा.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे स्थिति पर गौर करते हूँ एडवांस सैलरी देने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: रुपेश कुमार
एड्रेस: सुभाष नगर, न्यू दिल्ली
मोबाइल नंबर: XXXXXXX323
व्यक्तिगत कारण से एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान HR महोदय,
ABC ऑफिस, सिवान, बिहार
विषय: एडवांस सैलरी हेतु आवेदन पत्र
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदा है कि सुनील यादव, आपके ऑफिस में पिछले पांच वर्षो से डिजिटल मर्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ. मैं अपने काम को लेकर हेमशा से गंभीर रहा हूँ, साथ ही मेरा attendance रिकॉर्ड दूसरों के मुकाबले बहुत क्लीन रहा है और मैंने कभी एडवांस सैलरी के लिए रिक्वेस्ट नही किया है. लेकिन इस बार मेरा व्यक्तिगत स्थिति सही नही होने के कारण मुझे एडवांस सैलरी की आवश्यकता है. मैं समझता हूँ कि यह असामान्य अनुरोध है लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि एडवांस सैलरी का पैसा अपने महीने में से रेगिलर वापस करता रहूँगा.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे स्थति पर विचार करते हुए मुझे एडवांस सैलरी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: सुनील यादव
एड्रेस: पल्तुहता, सिवान, बिहार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX85
Note: यदि आप एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो आवेदन पत्र में सैलरी प्राप्त करने के साथ उसे चुकाने का भी उचित तरीका लिखे. साथ अपने अपने बारे में तथा अपने रिकॉर्ड के बारे में भी बताए, ताकि आपका मैनेजर आपसे इम्प्रेस होकर एडवांस सैलरी देने के लिए राजी हो जाए. या आप जिसे उद्देश्य से एडवांस सैलरी प्राप्त करना चाहते है, उसे विस्तार से बताए. अगर उस कारण से सम्बंधित कोई डाक्यूमेंट्स है, तो एप्लीकेशन के साथ लगाए. उम्मीद करता हूँ कि आपको एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन का पोस्ट पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
Related Posts: