एडमिशन के लिए एप्लीकेशन लिखे: Application for Admission

अगर आपको किसी कॉलेज या स्कूल में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन लिखना है, पर इसका फॉर्मेट आपको पता नही है. तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है, क्योंकि, हम आपके लिसे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट उपलब्ध कर रहा है. इस फॉर्मेट के मदद से आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन हेतु आवेदन पत्र मिनटों में लिख पाएँगे.

एप्लीकेशन लिखना एक कला है, जिसके बारे में सभी को पता होना आवश्यक है. इस पोस्ट में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्मेट के मदद से आप किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र मिनटों में लिख पाएँगे. हालांकि एडमिशन के लिए आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी के अलावे, अपने क्लास एवं रिजल्ट के बारे में बताना होता है. तो आइए एडमिशन के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखते है:

स्कूल/कॉलेज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल/कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: एडमिशन के लिए आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………… क्लास 10वी का एग्जाम मैंने इसी वर्ष 87% के साथ पास किया है. मैंने आपके कॉलेज का नाम अपने दोस्तों से सुना है कि ………………………. कॉलेज में एजुकेशन फैसिलिटी बेहतर है, अर्थात, फ्यूचर ग्रोथ मिल सकता है. इसलिए, मैं भी आपके कॉलेज ………………… में एडमिशन लेना चाहता हूँ. मैंने अपने स्कूल से SLC डाक्यूमेंट्स प्राप्त कर लिया है, जो एडमिशन के लिए आवश्यक है. इसके अलावे अन्य डाक्यूमेंट्स मैंने इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे डाक्यूमेंट्स एवं मार्क्स की जाँच कर अपने कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने का मौका दे. इसके लिए मैंने आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………..
क्लास: ……………………..
मोबाइल नंबर: ……………………..

स्कूल में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

श्री प्रधानाध्यापक महोदय,
RKB विद्यालय, पल्तुहता, सिवान

विषय: स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

श्रीमान मुझे कहना है कि मैं अपने बच्चे प्रशांत को आपके विद्यालय में एडमिशन दिलाना चाहता हूँ. क्योंकि, मैंने आपके स्कूल के बारे में काफी सुना है कि इस स्कूल में पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते है. मैं चाहता हूँ कि मेरा बच्चा आपके स्कूल में पढ़े और अपने भविष्य के लिए अच्छा करे. प्रशांत के एडमिशन जुड़े मैंने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने साथ लाया हूँ जिसे इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे बच्चे के रिपोर्ट कार्ड एवं डाक्यूमेंट्स देखे और एडमिशन प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं भी आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: प्रदीप प्रजापति
मोबाइल नंबर: XXXXXXX074

कॉलेज में दाखिला के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DAV कॉलेज, सिवान, बिहार

विषय: कॉलेज में एडमिशन हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विवेक कुमार इसी वर्ष मैंने 12वी का एग्जाम पास किया है, जिसमे मुझे 92% मार्क्स प्राप्त हुए है. मैं आगे की पढ़ाई के लिए आपके कॉलेज में दाखिला लेना चाहता हूँ, क्योंकि मैंने सुना है कि आपके कॉलेज में अच्छी पढ़ाई होती है, जिससे मार्क्स अच्छे मिलते है. आपके कॉलेज द्वारा प्रदान की जा रही फैसिलिटी मेरे भविष्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इसलिए, दाखिला हेतु मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा रहा हूँ.

अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि आप मुझे अपने कॉलेज में दाखिला देने की असीम कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विवेक कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX320

शरांश: स्कूल / कॉलेज में एडमिशन लेने हेतु एप्लीकेशन लिखने की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में विस्तार से उपलब्ध की है. साथ ही एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जो आवेदन पत्र लिखने में आपका पूरा मदद करेगा. आवेदन पत्र लिखने के बाद अपना आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मार्कशीट आदि अवश्य लगाए, क्योंकि ये दस्तावेज आपको एडमिशन दिलाने में मदद कर सकता है. उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी शेष हो, तो हमें कमेंट में अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेश
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेश
Jurmana Mafi Application in Hind
Mul Praman Patra Application in Hindi
डिग्री लेने के लिए एप्लीकेशन
सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment