एग्जाम क्लियर करने के बाद डिग्री प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि, इसके बिना आप आगे की पढ़ाई या नौकरी नही कर सकते है. वैसे कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी एग्जाम के कुछ समय बाद ही डिग्री मिल जाता है. यदि आपको अर्जेंट एग्जाम के बाद डिग्री की आवश्यकता हो या कॉलेज बार बार जाने के बाद भी डिग्री नही मिल पा रहा है, तो आप एप्लीकेशन लिखकर आवेदन कर सकते है.
जब कभी भी हमें जल्द डिग्री की आवश्यकता होती है, तो एप्लीकेशन लिखना पड़ता है, इससे सर्टिफिकेट जल्द से जल्द मिल जाता है. यदि आपको सर्टिफिकेट की आवश्यकता है, तो डिग्री सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिख सकते है. इसके लिए हमने इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी दिया है, ताकि आपको एप्लीकेशन लिखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
Degree Certificate Application फॉर्मेट
सेवा में,
श्री प्रबंधक महोदय
कॉलेज या यूनिवर्सिटी का नाम एवं एड्रेस
विषय: डिग्री प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………………., आपके कॉलेज में BSc का एक छात्र हूँ. मैंने इसी वर्ष आयोजित एग्जाम में भाग लिया था, जिसमे मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. मेरे मार्क्स के आधार पर ……………………… कॉलेज में एडमिशन का ऑफर मिला है और एडमिशन फीस भी नही लग रहा है. लेकिन इसके लिए मुझे निर्धारित दिनांक ………/………/……… से पहले सभी डिग्री के साथ कॉलेज में जाना होगा.
अतः आपसे विनती है कि मुझे निर्धारित समय से पहले एग्जाम का डिग्री देने का कृपा करे, ताकि मैं उस कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकूँ. आपकी इस कृपा के लिए मैं जीवन भर आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………….
रोल नंबर: ……………….
मोबाइल नंबर: ……………….
Note: डिग्री सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखने के बाद पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, एडमिट कार्ड एवं अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स अवश्य लगाए ताकि आपका पहचान कर आपको डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान किया जा सके.
Application For Degree Certificate in Hindi
श्रीमान
प्रबंधक महोदय,
JP यूनिवर्सिटी, छपरा, बिहार
विषय: डिग्री प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विकाश कुमार, B.A का छात्र हूँ. इस वर्ष मई में हुए एग्जाम में मैंने भाग लिया था, जिसमे मुझे 89% मार्क्स मिले है. अब मुझे दिल्ली से मास्टर डिग्री करनी है, जिसके लिए मुझे डिग्री की आवश्यकता है. इसके पहले मैंने कई बार यूनिवर्सिटी जा चूका हूँ लेकिन डिग्री नही मिला है.
अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे मेरा एग्जाम डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: विकाश कुमार
Admit Card No: 10234562
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX54
डिग्री प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
यूनिवर्सिटी प्रबंधक महोदय,
पटना यूनिवर्सिटी, बिहार
विषय: डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदा है कि मेरा नाम उमेश पंडित है और मैं 2019 में बी कॉम का एग्जाम दिया था, जिसमे मुझे 62% मार्क्स प्राप्त हुआ था. लेकिन मैं अपना डिग्री सर्टिफिकेट नही ले पाया, क्योंकि, वित्तीय स्थिति सही न होने के कारण, मुझे एग्जाम के तुरंत बाद ही दिल्ली जाना पड़ गया था. लेकिन अब मेरा नौकरी टाटा इंडस्ट्रीज में लगा है, जिसे ज्वाइन करने के लिए डिग्री सर्टिफिकेट की आवश्यकता है.
अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मुझे एग्जाम का डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान करने की कष्ट करे, ताकि मेरा नौकरी सुनिश्चित हो सके. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: उमेश पंडित
Admit Card No: 325487965
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX36
शरांश:
डिग्री सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखने के बारे में हमने पूरी जानकारी एवं फॉर्मेट इस पोस्ट में उपलब्ध है जिसके मदद से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से डिग्री लेने के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन पत्र पत्र लिखने के बाद अपने पहचान के लिए आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, एवं अन्य महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अवश्य लगाए. उम्मीद करता हूँ कि यह फॉर्मेट आपके काम अवश्य आएगा. इस सम्बंधित यदि आपके पास कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: