मामा के शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखे: Mama ki Shadi ke Liye Application in English

शादी एक महत्वपूर्ण Occasion है, खाश यह तब और हो जाता है जब शादी हमारे घर या रिलेशन हो. ऐसे मौको को हमें बुलाया जाता है, और हम जाने के लिए आतुर भी रहते है. ऐसे में अगर आपके मामा की शादी है, तो जाना तो आवश्यक है. लेकिन ऐसी परिस्थिति के लिए ऑफिस/कंपनी या कॉलेज से छुट्टी लेनी पड़ती है, जिसके लिए आवेदन पत्र लिखना बहुत जरुरी होता है.

कई लोगो को मामा के शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है. इसलिए, आज के इस पोस्ट में एप्लीकेशन लिखने का तरीका उपलब्ध कर रहे है. इस फॉर्मेट के मदद से किसी के भी शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र सरलता से लिख पाएँगे. आवेदन पत्र लिखने समय आपको ध्यान देना है कि शादी का तारीख और छुट्टी लेने की दिन स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए. आइए मामा के शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखते है.

मामा के शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में

श्रीमान ऑफिसर प्रबंधक महोदय,
ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: मामा के शादी में जाने के लिए छुट्टी प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. आपके ऑफिस में ……………………. के रूप में पिछले 2 वर्षो से काम कर रहा हूँ. ख़ुशी के बात है कि इस दौरान मैंने कभी भी छुट्टी नही ली है. लेकिन इस बार मेरे मामा की शादी दिनांक ………./………./………. को है, और उसमे मुझे भाग लेना है, जिसके लिए मुझे दिनांक ……/……/……. से ……./……./…….. तक की छुट्टी चाहिए. इस दौरान ऑफिस का कोई भी जरुरी काम होगा, उसे मैं घर से ही पूरा कर दिया करूँगा. अन्य कामो के लिए मैंने अपने दोस्त ……………….. को बोल दिया है, वह करता रहेगा.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे परिवार की ख़ुशी को ध्यान में रखते हुए मुझे भी मेरे मामा के शादी में शामिल होने के लिए यह पत्र स्वीकार करे और मुझे निर्धारित तिथि कर छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………
पद
मोबाइल नंबर: ………………………..

Mama ki Shadi ke Liye Application in English

To

Mr. Officer Manager Sir,
Office Name
City Name

Subject: Leave application letter to attend uncle’s wedding

Sir,

It is my humble request that I, Mukesh Prajapati, have been working in your office as a graphic designer for the last 1 year. The happy thing is that during this period I have never taken leave till date. But this time my maternal uncle’s wedding is on ………./………./………., and I have to attend it, for which I need leave from date ……/……/……. to ……./……./……… During this time, if any important office work is required, I will complete it from home. I have told my friend Satish for other works, he will keep doing it.

Therefore, it is my humble request to you that keeping in mind the happiness of my family, please accept this letter to attend my maternal uncle’s wedding and kindly grant me leave on the specified date. I will always be grateful to you for this. Thank you!

Yours sincerely
Name: Mukesh Prajapati
Position: Graphic Designer
Mobile Number: XXXXXXX325

मामा की शादी के लिए एप्लीकेशन अंग्रेजी में

To,
The Principal
RBB, Paltuhata, Siwan

Subject: Leave Application for Maternal Uncle’s Wedding

Respected Principal,

Respectfully, I Anil Verma am writing this letter to take leave from school to attend my maternal uncle’s wedding. This is an important family function, and I want to be present to participate in this function. My maternal uncle’s wedding is on …. /….. /……, during this time I will complete all the school work from home after asking my friend Ramesh.

So Sir, I request you to grant me 10 days leave to attend my maternal uncle’s wedding. I will always be grateful to you for this. Thank you!

Yours sincerely
Name: Anil Verma
Mobile Number: XXXXXXX445

शरांश: इस पोस्ट के माध्यम से मामा के शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखना सिखा है. अब अपने परिवार या रिश्तेदार के शादी में जाने के लिए इस प्रकार आवेदन लिख सकते है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण शादी का तिथि और छुट्टी किनते दिनों का चाहिए, उसका तिथि आवश्यक है. ध्यान रखे की छुट्टी लम्बे समय का न हो, क्योंकि, इससे छुट्टी मिलने में परेशानी हो सकती है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

बिजली विभाग को एप्लीकेशन
टीचर ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखे
अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन
पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र
RTI एप्लीकेशन फॉर्मेट लिखे
लेबर कोर्ट के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment