अगर आप किसी कारण से सरपंच को आवेदन पत्र लिखना चाहते है, तो इसके लिए एक फॉर्मेट होता है, जिसे फॉलो करना अनिवार्य है. सरपंच गाँव क्षेत्र में प्रथम न्यायधीश होते है, जिसने से लड़ाई-झगड़े, जमीनी विवाद, पंचायत, सड़क, या नाली निर्माण आदि जैसे विवादों को सुलझाने के लिए आवेदन पत्र लिख रिक्वेस्ट कर सकते है. मौजूदा समय में किसी भी समस्या के हल के लिए सरपंच को बुलाना चाहते है, तो आपको आवेदन पत्र देना ही होगा.
सरपंच को एप्लीकेशन फॉर्मेट
किसी भी समस्या के हल हतु सरपंच को एप्लीकेशन देना होता है, जिसका फॉर्मेट इस प्रकार है:
सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
खोरीपाकड़, सिवान, बिहार
विषय: दो भाईयो के बिच विवाद को सुलझाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. आपके पंचायत ……………………….. के …………………….. के निवासी हूँ. महोदय, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे भाई …………………….. से घर की रास्ते से जुड़े विवाद है. मैं एक घर बनाया है, जहाँ जाने के लिए मुझे रास्ते की जरूरत है. हालांकि घर बनाने से पहले मैंने अपने भाई से बात किया था, तो उन्होंने बोला था कि तुम घर बनाओ मैं तुम्हे रास्ते दे दूंगा. लेकिन अब वो अपने वायदे से मुकर रहे है, मैं चाहता हूँ कि आप इन विषयों पर हमारी राय सुने.
अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मौजूदा स्थति को ध्यान में रखते हुए, विवाद का संज्ञान ले और उचित राय या मार्गदर्शन करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………….
गाँव: ………………….
दिनांक: ……./……./………………..
मोबाइल नंबर: …………………….
सरपंच को एप्लीकेशन लिखे हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान से सरपंच महोदय
राछोपाली, सिवान, बिहार
विषय: नाली निर्माण के दौरान हुए विवाद को सुलझाने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मुझे आपको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे गाँव में नाली निर्माण होने का काम शुरू हो गया है, जो वर्षो से रुका हुआ था. लेकिन दुर्भाग्य से इसमें में गाँव के कुछ लोग विवाद खड़ा कर रहे है. नाली बनाने से रोक रहे है और बोल रहे है कि यह नाली मेरे जमीन में बन रहा है, लेकिन वास्तव में नाली रोड की ही जमींन में बन रहा है. इसके लिए हम ग्रामवासी अमिनी भी करा ली है, जिससे जमीन रोड का ही निकला है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मौजूदा स्थति को ध्यान में रखते हुए नाली निर्माण का काम जारी रखने हेतु कोई सलाह और रास्ता निकाले. इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपका आभारी रहेंगे. धन्यवाद!
भवदिव
समस्त ग्रामवासी
सरपंच को आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
बड़हरिया, सिवान
विषय: रोड निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र
महाशय,
मैं अंकित वर्मा, आपके पंचायत बड़हरिया का निवासी हूँ. मैं आपका ध्यान हमारे गाँव के रोड के तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ कि इसकी स्थिति मौजूदा समय में कैसा है. लगभग सभी गांवों का रोड बन गया है लेकिन हमारे गाँव का रोड अभी तक नही बना है. हमारे गाँव में रोड ख़राब होने के कारण अब व्यापारी भी नही आते है, जिससे गाँव के लोगो को नुकसान होता है. अगर आप इन मामलों को चिन्हित करेंगे, तो शायद रोड निमार्ण के लिए उचित कदम उठाया जा सकता है.
अतः श्रीमान से विनती है कि एक बार अपने स्तर पर रोड का निरीक्षण कर इसे बनवाने का अनुरोध बड़े अधिकारिओ से करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव:
नाम: अंकित वर्मा
गाँव: बड़हरिया
मोबाइल नंबर: XXXXXXX512
शरांश: सरपंच को एप्लीकेशन के माध्यम से व्यक्ति झगड़े, परिवारी विवाद, जमीन विवाद आदि जैसे मामलो को सुलझाने के लिए अनुरोध कर सकते है. इसके लिए आपको आवेदन पत्र फॉर्मेट और उदाहरण उपलब्ध किया गया है, जिसके आधार पर आप खुद से आवेदन पत्र लिख पाएँगे. उम्मीद करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल अवश्य पूछे.
Related Post: