पेंडिंग रिजल्ट एप्लिकेशन कैसे लिखे: Result Pending Application in Hindi

अगर आपका रिजल्ट पेंडिंग है, तो आप आवेदन पत्र के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक महोदय, से रिजल्ट जाती करने हेतु अनुरोध कर सकते है. या किसी तकनिकी खामी के कारण आपका रिजल्ट रुका हुआ है, तो आप भौतिक रूप से उसे प्राप्त करने हेतु पत्र के माध्यम से अनुरोध करना होगा.

लेकिन इसके लिए आपको आवेदन पत्र लिखना होगा, अगर आपको पत्र लिखने में किसी भी प्रकार के कोई परेशानी आती है, तो आप इस पोस्ट में दिए आवेदन पत्र फॉर्मेट या उदाहरण का सहारा ले सकते है. इस पत्र में आपको रिजल्ट के लिए अप्प्लिकातियो कैसे लिखना है के बारे में फॉर्मेट उपलब्ध किया गया है.

पेंडिंग रिजल्ट एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में

श्रीमान से परीक्षा नियंत्रक महोदय,
बोर्ड का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: पेंडिंग रिजल्ट हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………………… ( स्कूल/कॉलेज, विश्वविद्यालय का नाम ) ……………………………. का विद्यार्थी हूँ. मेरा परीक्षा इस वर्ष ……../………/………… को हुआ था, जिसका रिजल्ट आ गया है, लेकिन मेरा रिजल्ट पेंडिंग दिखाई दे रहा है. आज रिजल्ट आए हुए करीब ………………… दिन हो गया है, और तब से रिजल्ट पेंडिंग ही दिख रहा है. इसके सम्बन्ध में मैं अपने कॉलेज/संस्थान से बात की लेकिन उनलोगों का कहना है कि इसके सम्बन्ध में मुझे आपको जानकारी देनी होगी.

अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मेरा रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करे. मेरे परिवार वाले रिजल्ट को लेकर परेशान हो रहे है. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………………….
स्कूल/कॉलेज: ……………………..
रोल कोड: …………………..
रोल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: …………………………..

पेंडिंग रिजल्ट के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में

श्रीमान परीक्षा नियंत्रक महोदय,
DAV Degree College, Gorakhpur Uttar Pradesh

विषय: पेंडिंग रिजल्ट के सम्बन्ध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार, DAV Degree College, Gorakhpur Uttar Pradesh का छात्र हूँ. मैंने BSc सेकंड इयर का एग्जाम इस वर्ष दिया है. मैंने सभी पेपर समय पर दिया है, और मेरा रिजल्ट अमान्य दिखाई दे रहा है. मेरा आपसे गुजारिश है कि रोल नंबर ………………………. को एक बार चेक किया जाए और परिणाम में हुई त्रुटी को ठीक कर मेरा रिजल्ट जारी किया जाए. मुझे मेरा रिजल्ट समय पर मिलेगा, तो मैं आगे एडमिशन करूँगा.

अतः आपने विनती है कि मेरे रिजल्ट को ठीक कर जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
DAV Degree College, Gorakhpur Uttar Pradesh
हस्ताक्षर: …………………………..

पेंडिंग रिजल्ट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान मुख्य सचिव महोदय,
उत्तर प्रदेश परीक्षा समिति, लखनऊ

विषय: पेंडिंग रिजल्ट जारी करने के सम्बन्ध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मनीष कुमार, उत्तर प्रदेश परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वी की परीक्षा में शामिल हुआ था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर ……………………… रोल नंबर …………………….. रोल कोड ……………………. है. मेरा परीक्षा केंद्र …………………….. था, जिसमे मैंने सभी विषयों का परीक्षा समय पर दिया था. लेकिन किसी कारण से मेरा रिजल्ट पेंडिंग हो गया है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे रिजल्ट में सुधार करके मेरे पेंडिंग रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनीष कुमार
परीक्षा का नाम: 12वी
रोल नंबर: ………………….
रोल कोड: …………………..
रजिस्ट्रेशन नंबर: ………………….

सम्बंधित पोस्ट:

शरांश: पेंडिंग रिजल्ट को जारी करने हेतु इस पोस्ट में आवेदन पत्र लिखने की पूरी जानकारी हमने प्रदान की है. अगर आप इस फॉर्मेट के मदद से एप्लीकेशन लिखते है, तो आपका आवेदन स्वीकार अवश्य होगा. ध्यान दे, एप्लीकेशन में आपको अपना नाम, रोल नंबर, रोल कोड, आदि जैसे जानकारी दर्ज करना है, ताकि आपकी पहचान कर रिजल्ट सही किया जा सके.

Leave a Comment