एडमिट कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन लिखे

अगर आप 10वी/12वी या कॉलेज के विद्यार्थी है और आपके एडमिट कार्ड में आपका नाम गलत हो गया है, तो उसे सही करने के लिए बोर्ड को आवेदन पत्र लिखना होगा. पत्र में आपको बताना होगा की आपका नाम क्या है और क्या नाम एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है. साथ में अपने नाम को वेरीफाई करने वाले डाक्यूमेंट्स भी प्रदान करने होंगे, ताकि बोर्ड अधिकारी यह सुनिश्चित कर सके की वास्तव में आपका नाम एडमिट कार्ड पर गलत हुआ है.

एडमिट कार्ड पर नाम सही करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका एवं फॉर्मेट इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिसे आप फॉलो कर खुद के लिए लिख सकते है. आवेदन पत्र के साथ आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाने होने जो आपके नाम को वेरीफाई करता हो,

एडमिट कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में

श्रीमान परीक्षा प्रबंधक महोदय,
गोरखपूर, उत्तर प्रदेश

विषय: एडमिट कार्ड में नाम गलत होने पर सही करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि …………………………. कक्षा ……………………. विद्यार्थी हूँ. महोदय, मेरा एग्जाम इस वर्ष ………………….. में होने वाला है, जिसका एडमिट कार्ड दिनांक …../……./…………. को जारी कर दिया गया है. मेरे एडमिट कार्ड में नाम गलत हो गया है, जिससे मुझे एग्जाम देने में परेशानी होगी. मैं चाहता हूँ कि मेरा नाम सही किया जाए, जिसके लिए मैं आपका आधार कार्ड और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा रहा हूँ.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड में हुए गलती को जल्द से जल्द सही कर मुझे दुबारा एडमिट कार्ड भेजने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………….
रोल क्रमांक: …………………..
कक्षा: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………………
हस्ताक्षर: …………………………

एडमिट कार्ड में नाम सुधार के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान परीक्षा नियंत्रक महोदय,
गोरखपुर यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश

विषय: एडमिट कार्ड में नाम गलत होने पर प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रकाश कुमार BSc पार्ट 2 का विद्यार्थी हूँ. महोदय, मेरा एग्जाम इसी वर्ष दिनांक ……/……../…………. को होने वाला है. आज सुबह यूनिवर्सिटी के तरफ से एडमिट कार्ड जारी किया है, जिसमे मेरा नाम गलत हो गया है. मेरा नाम प्रकाश कुमार है, जबकि एडमिट कार्ड में ओमप्रकश कुमार हो गया है. मैंने इस सम्बन्ध में शिक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे आवेदन पत्र के माध्यम से नाम सही कने हेतु आवेदन पत्र लिखकर जमा करना होगा. इसलिए, मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित कर रहा हूँ की मेरा नाम सही किया जाए. अपने नाम को वेरीफाई करने हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक संलग्न कर रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे एडमिट कार्ड के नाम में हुए गलती को जल्द से जल्द सही करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: प्रकाश कुमार
BSc पार्ट 2
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX56
हस्ताक्षर: ……………………………

Admit Card Name Correction Application in English

To

Examination Manager Sir,
Gorakhpur, Uttar Pradesh

Subject: Application for correcting the wrong name in the admit card

Sir,

It is humbly requested that Mukesh Kumar is a student of class 10th. Sir, my exam is going to be held this year in 2025, whose admit card has been issued on date …../……./………….. The name in my admit card is wrong, due to which I will have trouble giving the exam. I want my name to be corrected, for which I am attaching my Aadhar card and other necessary documents with this letter.

Therefore, it is a humble request to Sir to please correct the mistake in the admit card as soon as possible before the examination and send me the admit card again. I will always be grateful to you for this. Thank you!

Yours sincerely
Name: Mukesh Kumar
Roll No: 045545
Class: 10th
Mobile Number: XXXXXXXX63
Signature: …………………………

शरांश: एडमिट कार्ड में नाम सुधारने के लिए इस पोस्ट में आवेदन पत्र फॉर्मेट, उदाहरण और इंग्लिश में एप्लीकेशन उपलब्ध किया है, जो आपको अपने भाषा में आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. ध्यान दे, आवेदन पत्र के साथ आपको नाम को वेरीफाई करने वाले डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि जैसे डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे ताकि एग्जाम नियंत्रम अधिकारी आपके नाम की जाँच कर आपके एडमिट कार्ड के नाम पर हुए गलती को सही कर सके.

सम्बंधित पोस्ट:

टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखे
टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
बीमारी के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखे
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment