छात्रवृत्ति नहीं लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखे

अगर आपके कॉलेज या स्कूल से मिल रहे स्कॉलरशिप लिस्ट में नाम है, और इसका पैसा मिलने वाला है. लेकिन आप नही लेना चाहते है, जिसका कई कारण हो सकता है. इसके लिए आपको प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर अवगत करना होगा. अपने छात्रवृति को आप दुसरे बच्चे को देने का अनुरोध कर सकते है. अगर आप पढ़ने और वित्तीय रूप से स्थिर है, तो आप स्कॉलरशिप को किसी दुसरे विद्यार्थी को देने का परामर्श और अनुरोध कर सकते है.

इसके लिए आपको पत्र में स्कॉलरशिप न लेने का कारण और किसी दुसरे को देने का कारण बताना होगा. अगर आपको पत्र लिखने में परेशानी हो रही है, तो हम इस पोस्ट में छात्रवृति नही लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका प्रदान कर रहे है, जिसके माध्यम से पत्र लिखकर अपने शिक्षक को सूचित कर सकते है.

स्कॉलरशिप नही लेने के सम्बन्ध में पत्र लिखने का तरीका

  • पत्र एक सफ़ेद पेपर पर लिखे
  • आवेदन पत्र में प्रधानाध्यापक का विवरण एवं सम्बन्ध लिखे
  • आपको स्कॉलरशिप नही लेना है, उसका कारण लिखे
  • आप अपना स्कॉलरशिप किसे ट्रान्सफर करना चाहते है, उनका विवरण लिखे
  • स्कॉलरशिप ट्रान्सफर करने का स्पष्ट कारण लिखे
  • पत्र के अंत में अपना नाम, वर्ग, एड्रेस, मोबाइल नंबर लिखे.
  • आवेदन पत्र लिख लेने के बाद प्रधानाध्यापक के पास जमा करे.

छात्रवृति नही लेने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: छात्रवृति नही लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रकाश प्रजापति, DMK कॉलेज, पटना में क्लास 11 का छात्र हूँ. इस वर्ष परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप योजना में नाम आया है, जिसका पैसा अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा. महोदय, मैं यह पत्र आपको सूचित करने के लिए लिख रहा हूँ कि मैं वित्तीय रूप से अपने पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए सक्षम हूँ. लेकिन मेरा दोस्त निलेश पढ़ाई में अच्छा है और परीक्षा भी पास किया है, फिर उसका नाम लिस्ट में नही है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरा स्कॉलर उसे दिया जाए.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरा स्कॉलरशिप मेरे दोस्त निलेश कुमार को दिया जाए, इसके लिए मेरा नाम लिस्ट से हटा कर उसका नाम जोड़ने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.

आपका आज्ञाकारी छात्र
प्रकाश प्रजापति
क्लास 11
रोल नंबर: ……………..
मोबाइल नंबर: ………………….

छात्रवृत्ति नहीं लेने हेतु प्रार्थना पत्र in Hindi

सेवा में

श्रीमान कॉलेज प्रबंधक महोदय,
DAV कॉलेज, सिवान, बिहार

विषय: स्कॉलरशिप न लेने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार, DAV कॉलेज सिवान में क्लास 12 का छात्र हूँ. मेरा रोल नंबर ……………. और परीक्षा रिजल्ट प्रथम है. महोदय आपको यह सूचित करने के लिए पत्र लिख रहा हूँ कि कॉलेज द्वारा मिलने वाला स्कॉलरशिप की आवश्यकता नही है. क्योंकि, मैं अपनी पढ़ाई जारी रखने में सक्षम हूँ. मैं चाहता हूँ कि मेरा स्कॉलरशिप किसी दुसरे जरूरतमंद विद्यार्थी को दे दिया जाए, ताकि वो अपना आगे की पढ़ाई जारी रख सके. इसके सम्बन्ध में मैंने पिताजी भी बात किया है और वो भी मेरे इस फैसला से खुश है.

अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरे इस निवेदन पर विचार करते हुए किसी योग्य स्टूडेंट को मेरा स्कॉलरशिप ट्रान्सफर करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम: मुकेश कुमार
क्लास: 12वी
रोल नंबर: …………………..
मोबाइल नंबर: XXXXXXX254
हस्ताक्षर: ……………………..

शरांश:

अगर आप अपना पत्र सुन्दर तरीका से लिखते है तो उसे अधिकारी या प्रधानाध्याप द्वारा देखा जाता है. हमारा मानना है कि पत्र को हमेशा एक फॉर्मेट अनुसार लिखना चाहिए, ताकि वो सुन्दर और शभ्य दिखे. आपको स्कॉलरशिप किस कारण से नही लेना है, उसका विवरण आपको पत्र में करना होगा, जैसे हमने उपर पत्र के दिया है. उम्मित करता हूँ यह फॉर्मेट आपको पत्र लिखने में मदद करेगा. अगर कोई प्रश्न इस पत्र से सम्बंधित हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताए.

इससे जुड़े अन्य जानकारी

स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन लिखेफीस माफी के लिए एप्लीकेशन लिखे
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र लिखे: Application for Migration Certificateयूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन कैसे लिखे: Application for University

Leave a Comment