एग्जाम पेपर रीचेकिंग के लिए एप्लीकेशन: Application for Rechecking of Exam Paper

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपने बोर्ड का एग्जाम दिया है और रिजल्ट आपके उम्मीदों के अनुसार नही आया है. अर्थात आपको पूरा भरोषा है कि आपने जितना लिखा है, उसके अनुसार रिजल्ट नही मिला है, तो एग्जाम पेपर रीचेक करने के लिए अनुरोध कर सकते है. सरकार भी बच्चो के अनुभव एवं लगन का सम्मान करने के लिए पेपर चेक करने की सुविधा देती है, जिसके लिए आवेदन कर सुनिश्चित कर सकते है.

बोर्ड एग्जाम पेपर रीचेक करने के लिए आपको आवेदन लिखना होगा. अर्थात, आप जिस भी संगठन से अपना पेपर चेक करवाना चाहते है, उसे एक एप्लीकेशन लिखकर सभी जानकारी के साथ अनुरोध करना होगा.

पेपर रेचेकिंग एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान बोर्ड मैनेजर महोदय,
बोर्ड का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……./……../………………..

विषय: पेपर रीचेक करने के लिए प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………….. इस वर्ष मैंने 10 का एग्जाम दिया है, जिसका रिजल्ट एक सप्ताह पहले आया है. बोर्ड का रिजल्ट मेरा अच्छा है लेकिन गणित में मुझे केवल 35 अंक ही मिले है, जबकि पेपर में मैंने 98 नंबर का उत्तर लिखा है, उसके हिसाब से मेरा रिजल्ट बहुत ही कम है. इसके सम्बन्ध में मैंने स्चूक में बात किया था, लेकिन वो बोले की पेपर रीचेक करने के लिए एप्लीकेशन देना होगा. मैं चाहता हूँ कि गणित का पेपर मेरा चेक हो, ताकि आगे की अच्छा अंक आए और मैं गणित से ही आगे की पढ़ाई करू.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि रोल नंबर ………………….., रोल कोड …………………… का गणित का पेपर दुबारा चेक करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………..
रोल नंबर: ………………..
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: …………………….

Note: जब भी आप एग्जाम पेपर रेचेकिंग के लिए एप्लीकेशन लिखे, उसके साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड आदि का फोटो कॉपी अवश्य लगाए, ताकि आपका पहचान कर कार्य को जल्द से जल्द किया जा सके.

आंसर शीत रीचेक करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DAV कॉलेज, सिवान, बिहार

विषय: आंसर शीत रीचेक करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं संतोष कुमार, इस वर्ष मैंने 12वी का एग्जाम दिया है, जिसका रिजल्ट आज सुबह करीब 11 बजे आया है. मुझे रिजल्ट में दो विषयों में फेल कर दिया गया है, जो मेरा सबसे मजबूत विषय है. गणित और फिजिक्स में मैंने 90 से अधिक अंको का आंसर लिखा है और मुझे उम्मीद है कि इन विषयों में मुझे लगभग 80 + मार्क आएँगे. लेकिन इन दो विषयों में मुझे 28 और 29 नंबर आए है. मैं चाहता हूँ कि मेरे आंसर शीत की जाँच फिर से किया जाए. इसके लिए जो भी प्रक्रिया है मैं फॉलो करने के लिए तैयार हूँ.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे स्थिति को देखते हूँ आंसर शीत रीचेक करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: संतोष कुमार
रोल नंबर: XXXXXX
Roll Code: XXXXXX
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX30

ध्यान दे: आवेदन पत्र लिखने के बाद इसके साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगा कर एग्जाम मैनेजर या स्चूल/कॉलेज प्रिंसिपल के पास पत्र जमा कर दे.

शरांश: एग्जाम पेपर रिचेकिंग के लिए एप्लीकेशन लिखने से सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध की है, आप अवेदा पत्र फॉर्मेट के मदद से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, या बोर्ड को आवेदन कर सकते है. अगर आपको लगता है कि वास्तव में आपका नंबर कम आया है, तो निशंकोच आवेदन लिखे. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट लिखकर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

एडमिशन के लिए एप्लीकेशन लिखे
स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन लिखे
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन प
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन
जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र
मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
डिग्री लेने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment