पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र: पत्नी के खिलाफ एप्लीकेशन लिखे

कई घर में पत्नी की अत्याचार हमेशा देखने को मिलता है कि पत्नी अपने पति को मानसिक और शाररिक रूप से प्रताड़ित करती है. ऐसे स्थिति में पति अपने पत्नी के खिलाफ शिकायत कर सकता है. लेकिन इसके लिए पति को कोई ठोस साबुत दिखाना होगा. क्योंकि, आमतौर पर पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है.

अगर आपको आपकी पत्नी परेशान, धमकी, आत्महत्या का झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी आदि देती है, तो आप उसके खिलाफ शिकायत पत्र लिख कर FIR कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको उचित फॉर्मेट में शिकायत पत्र लिखना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दिया है, जिसे फॉलो कर आप भी पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र सकते है.

पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
जामो थाना, सिवान, बिहार

विषय: पत्नी के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. ग्राम ……………………… का निवासी हूँ. महोदय, मैं आपको बड़े दुःख के साथ सूचित करना चाहता हूँ की मेरी पत्नी मेरे सहित पुरे परिवार को मानसिक प्रताड़ित कर रही है. मेरा विवाह पिछले वर्ष दिनांक ……/……./……. को हुआ था. जब से मेरी पत्नी घर आई है तब से परिवार के किसी भी व्यक्ति को कुछ नही समझती है, जो भी मुह में आता है वही बोल देती है. उसके लिए गाली देना आम बात हो गई है और उसे समझाने या डाटने पर झूठा केश करने की धमकी देती रहती है. इसलिए घर वाले भी कुछ नही बोलते है, जिससे उसे और आजादी मिल गई है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे पत्नी को क़ानूनी रूप से समझाने और धमकी देने की खिलाफ सजा का डर दिखाए, ताकि मेरा घर आसानी चल सके. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: …………………..
ग्राम: ……………………
मोबाइल नंबर: …………………
परिवार का हस्ताक्षर: …………………….

पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
महिला थाना, सिवान

विषय: पत्नी के प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ओमप्रकाश गुप्ता, ग्राम – किसंश, सिवान का रहने वाला हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरी पत्नी कल रात को मेरी माँ सीता देवी को डंडे से मारी है. मेरी माँ केवल खाना बनाने को बोली, उतना पर ही खुस्से में उसने डंडा से मारा और अभद्र गलियां भी दी. मेरे समझाने पर दहेज़ लेने के जुर्म में शिकायत करने के लिए धमकाया भी. महोदय, हम पुरे परिवार भयभीत है क्योंकि, वह कुछ भी कर सकती है. मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूँ कि मेरी माँ के शर, पैर, और पीठ पर चोट का निशान अभी भी है, जिससे उसके खिलाफ साबुत भी मिल जाएगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द कार्यवाही कर हमें उचित मार्गदर्शन दे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ओमप्रकश गुप्ता
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: ……………………..

पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का शिकायत पत्र

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
बड़हरिया थाना, सिवान

विषय: पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं विकाश गुप्ता, ग्राम पुरैना का निवासी हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि कल रात मेरी पत्नी नाम विपाशा गुप्ता मेरी बहन नाम प्रियंका गुप्ता को चाकू चलाकर मारी है, जिससे बहन का शर कट गया है और वह बड़हरिया हॉस्पिटल में भर्ती है. महोदय, मेरी पत्नी पुरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती रहती है. उससे कुछ भी कहने पर वो आत्महत्या, झूठा केस, बलात्कार आदि जैसे शिकायत करने के लिए बोलती रहती है. और कल रात को हद ही हो गया, महोदय उसकी जिद और गुस्सा मेरे परिवार के लिए बुरा हो रहा है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस घटना की जाँच अपने स्तर पर कर हमें मानसिक उत्पीड़न से राहत दिलाने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विकाश गुप्ता
मोबाइल नंबर: XXXXXXX412
हस्ताक्षर: ……………………..

शरांश: अगर आपकी पत्नी आपके साथ या आपके परिवार के साथ किसी प्रकार का कोई भी दुर्यव्यवहर, झूठी धमकी, दहेज़ का डर , आत्महत्या आदि का डर दिखाती है, तो पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है. अगर कोई प्रश्न अभी भी हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

मानसिक उत्पीड़न शिकायत पत्र
कंप्लेंट लेटर फॉर्मेट
सरपंच को एप्लीकेशन लिखे
मामा के शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन
अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन
पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र

Leave a Comment