एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन लिखे: स्टेप बाय स्टेप तरीका

अगर आपका एटीएम कार्ड कही खो गया है, तो सबसे पहले आपको अपना एटीएम ब्लॉक कराना होगा, ताकि उस एटीएम से कोई फ्रॉड एक्टिविटी न हो. एटीएम ब्लॉक कराने के लिए आप एप्लीकेशन या टोल फ्री नंबर का उपयोग कर सकते है. आप चाहे, तो आवेदन के माध्यम से एटीएम ब्लॉक कर नया एटीएम के लिए अप्लाई भी कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको बैंक में एक एप्लीकेशन देना होगा, जिसमे एटीएम कार्ड डिटेल्स के साथ बैंक अकाउंट डिटेल्स, अपना व्यक्तिगत डिटेल्स दर्ज करना होगा.

एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन लेटर

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: एटीएम खो जाने पर प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर …………………… और एटीएम कार्ड नंबर ………………………. है. महोदय मेरा एटीएम कार्ड खो गया है, मुझे दर है कि उस एटीएम के माध्यम से अकाउंट के साथ कोई फ्रॉड न हो. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे एटीएम को ब्लॉक किया जाए, ताकि पैसा निकासी की संभावना न रहे. क्योंकि, मैंने सुना है कि एटीएम के साथ गलत एक्टिविटी होने से बैंक अकाउंट पर भी प्रभाव पड़ता है.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की कृपा करे, ताकि मेरा अकाउंट सुरक्षित रहे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: ……………………..
अकाउंट नंबर: ……………………
दिनांक: ……/……/…………………
मोबाइल नंबर: ……………………

एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को लिखे

दिनांक: …../……/…………..

सेवा में

श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: एटीएम खो जाने पर बैंक को प्रार्थना पत्र

महोदय,

मैं अनिल कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX1522 और एटीएम कार्ड नंबर XXXXXXXXXXX210 है, जो खो गया है. आज सुबह ही मुझे अकाउंट से पैसा निकालने का मेसेज आया है. हालांकि पैसा निकला नही है, लेकिन इससे लोग कुछ अन्य तरीके से पैसा निकालने की कोशिश कर सकते है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाए, ताकि पैसा निकालने या अकाउंट ख़राब करने की संभावना न रहे.

अतः महोदय से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे एटीएम का सेवा समाप्त करे. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अनिल कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX1522
मोबाइल नंबर: XXXXXXX014

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन लिखे हिंदी में

दिनांक: …../……/…………..

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान, बिहार

विषय: एटीएम कार्ड खो जाने पर बैंक अधिकारिक को सुचना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनीष कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. महोदय, मेरा एटीएम कार्ड कल शाम को मार्किट में कही खो गया है. मेरा बहुत ढूढ़ने पर भी नही मिला. मुझे दर है कि मेरे खाते से कोई पैसा न निकाल ले. क्योंकि, लोगो के पास पैसे निकालने के बहुत से तरीके होते है. मैं चाहता हूँ कि मेरा एटीएम कार्ड बंद कर एक नया एटीएम के लिए अनुरोध करे, ताकि मैं बैंकिंग सेवाओ का लाभ लेता रहूँ.

अतः श्रीमान से विनती है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पहले से चालू एटीएम को बंद कर नया एटीएम जारी करने का अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनीष कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXX0186
ATM Number: XXXXXXXXXX2122
Mobile No: XXXXXXX485

जरुरी दस्तावेज

एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र लिखने पर उसके साथ जरुरी दस्तावेज लगाकर जमा करना पड़ता है, जो इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • एटीएम एटीएम कार्ड डिटेल्स आदि.

निष्कर्ष

एटीएम कार्ड खो जाने पर बैंक शाखा या बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर जानकारी देनी होगी, ताकि कार्ड को ब्लॉक किया सके. एटीएम ब्लॉक करने के बाद शाखा से आवेदन पत्र लिखकर नया के लिए आवेदन कर सकते है. इस लेख में एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन लिखने का तरीका एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्रदान की है जो आपका मदद करेगा. और हाँ अधिक जानकारी के लिए बैंक टोल फ्री नंबर पर कॉल करना न भूले.

सम्बंधित लेख:

सैलरी अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेशन
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखे
बैंक अकाउंट होल्ड होने पर एप्लीकेशन
ट्रांजेक्शन पासवर्ड के लिए एप्लीकेशन
नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन
बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
बैंक से नो ड्यू सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment